फिल्टर से पानी की लीकेज को रोकने के लिए टिप्स एंड हैक्स

अगर आपके फिल्टर से पानी टपक रहा है, तो इस लेख में बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स आपके काम आ सकते हैं।

how to fix water leaking from filter spout tips

जब हम और आप किचन की सफाई करते हैं और नल से पानी टपक रहा होता है, तो उसे आसानी से ठीक कर लेते हैं। लेकिन जब फिल्टर से पानी टपक रहा होता है तो उसे सही नहीं करते हैं। कई बार आलास के चलते या ठीक नहीं करने आता है, इस वजह से भी उसे ठीक नहीं करते हैं। इस वजह से दिनभर फिल्टर से पानी टपकते रहता है। कई बार फिल्टर का नल ब्लॉक भी हो जाता है और फिल्टर से पानी अधिक लीक करने लगता है।

ऐसे में अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो अब आपको किसी प्लंबर को बुलाने की कोई जरूरत नहीं और न ही अधिक बिल बनवाने की ज़रूरत है। क्योंकि, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके फिल्टर से टपक रहे पानी की समस्या को ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

how to fix water leaking from filter spout inisde

किसी भी फिल्टर को ठीक करने के लिए सबसे पहले यह चेक करें कि उसके नल से पानी क्यों लीक हो रहा है। अमूमन फिल्टर से पानी टपकने के दो कारण हो सकते हैं। पहला कि नल टुटा गया हो या दूसरा कि फिल्टर नल का जॉइंट ढीला हो गया हो। ऐसे में अगर फिल्टर का नल टूट गया हो तो आपको उसे बदलने की ज़रूरत पड़ सकती है। अगर लीक हो रहा है तो आप उसे आसानी से ठीक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में एक्‍वेरियम को ठंडा रखने के लिए फॉलो करें टिप्स

वाटरप्रूफ टेप का करें उपयोग

how to fix water leaking from filter spout inside

अगर फिल्टर जॉइंट से पानी लीक का रहा है तो आप वाटरप्रूफ टेप के इस्तेमाल से उसे आसानी से ठीक कर सकते हैं। यह टेप आपको किसी भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर आसानी से मिल जाएगा। इसका उपयोग करने से पहले लीक होने वाली जगह को अच्छे से सुखा लें और वाटरप्रूफ टेप से उस जगह को अच्छे से कवर करके टेप को लपेट दीजिए। इसके बाद नल को फिर से फिल्टर में लगाकर टाइट कस दीजिये।(वॉशिंग मशीन लीकेज ठीक करें)

जॉइंट से लीक करें तो क्या करें?

अक्सर देखा जाता है किसी भी जॉइंट से पानी लीक करता है। किचन का नल हो या फिर फिल्टर का नाम हो, इन दोनों ही स्थान से अमूमन पानी लीक करने लगता है। ऐसे में अगर जॉइंट से पानी लीक कर रहा है तो आप उसके ठीक करने के लिए धागे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फिल्टर से नल को खोकर कुछ देर धूप में रख दें। अब नल की चूड़ियों में धागा को अच्छे से लपेट लीजिए और फिर से फिल्टर में लगाकर अच्छे से टाइट कर दीजिये।(स्टेनलेस स्टील सिंक की सफाई)

इसे भी पढ़ें:पुराने किचन स्क्रबर से दूर करें अपनी रोजमर्रा की ये समस्‍याएं

कवर का इस्तेमाल करें

how to fix water leaking from filter spout inside

अगर फिल्टर से तेज पानी नहीं टपक रहा तो आप उस समस्या को दूर करने के लिए नल कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि फिल्टर से बूंद-बूंद टपक रहे पानी को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर ये फिल्टर में पहले से मौजूद नहीं है तो आप इसे बाज़ार से भी खरीद सकते हैं। 5-10 रुपये में आसानी से मिल जाता है। नीचे मौजूद तस्वीर को देखकर भी समझ सकते हैं कि किस चीज की जिक्र हो रही है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@imimg)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP