बर्तनों की सफाई के लिए लगभग हर घर में स्क्रबर का उपयोग होता है। लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि किचन स्क्रबर/किचन स्पॉन्ज जब पुराना हो जाता है तो आप उसका क्या करती हैं? शायद, आपका जवाब होगा कि पुराना होने पर उसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं। लेकिन अगर आपसे ये बोला जाए कि उस पुराने किचन स्पॉन्ज की मदद से आप कई मुश्किल वस्तुओं और जगहों को साफ करने में इस्तेमाल कर सकते हैं तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
जी हां, आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप किचन स्क्रबर/किचन स्पॉन्ज की मदद से घर के कई मुश्किल कामों को चंद मिनटों में आसान बना सकती हैं। आइए इन हैक्स के बारे में जानते हैं।
जंग निकालने में उपयोग करें
जी हां, पुराने किचन स्क्रबर/किचन स्पॉन्ज की मदद से आप नल, अलमारी या फिर किसी अन्य वस्तु में लगी जंग को हटाने में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस तरह से जंग को निकालने में सैंडपेपर का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह आप किचन स्क्रबर के इस्तेमाल से भी जंग को आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए जंग वाली जगह बेकिंग सोडा, सिरका, नींबू का रस आदि चीजों को लगाकर किचन स्क्रबर से रगड़े।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों के मौसम में टंकी के पानी को ठंडा रखने के आसान टिप्स
बाथरूम टाइल ग्राउट की सफाई करें
कई बार बाथरूम या घर की सफाई करने के बाद भी टाइल ग्राउट में गंदगी मौजूद रहती है जो आसान से निकलती नहीं है। ऐसे में बाथरूम टाइल ग्राउट की सफाई के लिए आप किचन स्क्रबर/किचन स्पॉन्ज की मदद ले सकती हैं। इसके लिए बाथरूम टाइल ग्राउट पर आधा कप सफेद सिरका, 1 चम्मच लिक्विड डिश सोप, 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 कप गर्म का मिश्रण तैयार करके डालें और कुछ देर बाद किचन स्क्रबर से रगड़े।
पालतू के बाल निकाले
आजकल लगभग हर घर में पालतू जानवर होते हैं और जानवर होने की वजह से कपड़ों से लेकर फर्नीचर व कालीन आदि पर पालतू के बाल लगे होते हैं। ऐसे में हर बार वैक्यूम क्लीनर की मदद लेने की जरूरत पड़ती है। लेकिन इस बार आप वैक्यूम क्लीनर नहीं बल्कि किचन स्क्रबर/किचन स्पॉन्ज की मदद से भी सारे बाल को आसानी से हटा सकते हैं। यह एक तरह से प्यूमिक स्टोन की तरह काम करता है।
कपड़े से लिंट को हटाएं
कपड़ों में रोएं आ जाना बहुत आम बात है। कॉटन और अन्य फैब्रिक के कपड़ों में भी अक्सर रोएं या लिंट आने लगते हैं। कई इस समस्या के चलते कपड़े को पहनने का मन भी नहीं करता है। ऐसे में किसी भी ड्रेस जैसे-शर्ट, टी-शर्ट, जींस या ऊनी कपड़े में निकल रहे रोएं/लिंट को आसानी से हटाने के लिए किचन के पुराने स्क्रबर या स्पॉन्ज की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आराम-आराम से कपड़े पर प्रेस करें।
इसे भी पढ़ें:एग्जॉस्ट फैन की स्पीड बढ़ाने के लिए आसान टिप्स एंड हैक्स
इन कामों में भी करें इस्तेमाल
- पुराने किचन स्क्रबर/किचन स्पॉन्ज की मदद से ब्लेंडर ब्लेड की भी सफाई कर सकते हैं।
- सॉफ्ट किचन स्पॉन्ज की मदद से ज्वेलरी को भी साफ सकते हैं।
- गंदे पड़े जूते-चप्पल की सफाई के लिए भी पुराने स्क्रबर या स्पॉन्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- योगा मैट की सफाई के लिए आप पुराने स्क्रबर या स्पॉन्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@alicdn,freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों