आज के समय में व्हाट्सएप एक पॉपुलर मैसेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो अक्सर यूजर्स की सुविधाओं को देखते हुए समय-समय पर नए फीचर्स अपडेट करता रहता है। हालांकि कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें व्हाट्सएप की कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। इन्हीं में से एक है- व्हाट्सएप कॉल्स के दौरान मोबाइल डेटा की खपत को कम करने वाला सीक्रेट फीचर। जी हां, आप मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए बात भी कर सकते हैं और आपका मोबाइल डेटा भी कम खपत होगा। पर, अब आप यह सोच रही होंगी कि आखिर यह कैसे संभव है, तो इस पर आपको ज्यादा जोर डालने की जरूरत नहीं है। चलिए हम आज आपको व्हाट्सएप के इसी सीक्रेट फीचर के बारे में बताते हैं।
क्या है व्हाट्सएप का सीक्रेट फीचर?
दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले में से एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के इस सीक्रेट फीचर का नाम है- Use less data for calls. आपको बता दें, बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं है, जबकि यह फीचर आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है। तो चलिए आगे जानते हैं यह कैसे काम करता है।
कैसे काम करता है व्हाट्सएप का नया फीचर?
- व्हाट्सएप कॉल के दौरान अपने मोबाइल डेटा को ज्यादा खपत होने से बचाने के लिए आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करना है।
- ऐप खोलने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ आपको थ्री डॉट्स दिखाई देंगे, उस पर टाइप करें।
- इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सेटिंग्स पर आने के बाद यहां से आपको स्टोरेज एंड डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Use less data for calls का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करना है।
- यह सेटिंग यहीं पर कंप्लीट हो जाती है।
- इसके बाद आप जब भी कहीं कॉल पर बात करेंगे, तो आपका डेटा ज्यादा खर्च नहीं।
WhatsApp की प्रोफाइल फोटो के लिए प्राइवेसी फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने सुरक्षा के लिहाज से एक नया फीचर उन सभी यूजर्स के लिए लेकर आया है, जिसमें लोग अपनी प्रोफाइल फोटो सुरक्षित रख सकते हैं। कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल फोटो की स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। यह फीचर अभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। यह खास फीचर यूजर्स की निजी जानकारी की हिफाजत करने के मकसद से लाया गया है, ताकि कोई भी इंसान आपकी फोटो की स्क्रीनशॉट लेकर किसी और के साथ शेयर न कर पाए।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp New Feature: अब UPI के लिए यूजर्स यहां से कर सकेंगे स्कैन, नहीं खोलना पड़ेगा पर्सनल चैट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों