वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का वाट्सएप एप के बिना किसी काम को कर पाना मुश्किल हो गया है। ऑफिस के काम से लेकर बच्चों के स्कूल के मैसेज सारा कुछ वॉट्सऐप पर आते हैं। ऐसे में इस ऐप की जरूरत रोजमर्रा की जिंदगी में काफी बढ़ गई है। हम सभी बिना सोचे-समझे वॉट्सऐप पर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी एक छोटी सी गलती आपका वॉट्सऐप अकाउंट को बैन कर सकती हैं। जी हैं वॉट्सऐप अकाउंट को बैन। प्लेटफॉर्म हर महीने लाखों अकाउंट्स पर बैन करता है। चलिए जानते हैं वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो।
लोकप्रिय मेसेजिंग एप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं। ऐसे में अगर किसी पर्सन का वॉट्सऐप बैन हो जाए तो किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसके बारे में सोच पाना थोड़ा मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरवरी महीने में 76 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया गया है।
किसी और के नाम पर मैसेज करने पर
वाट्सएप पर चैट करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है। अगर आप किसी और पर्सन के नाम पर, प्रोफाइल फोटो और पहचान के साथ मैसेज करते हैं तो यह वॉट्सऐप की कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करना होता है। किसी ऑर्गनाइजेशन, ब्रांड और सेलिब्रिटी की पहचान करने पर आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- WhatsApp पर अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे फोटो और वीडियो, जानें कैसे?
अनजान व्यक्ति को मैसेज करने पर
अगर अनजान नंबर पर बिना किसी वजह ढेरो मैसेज भेज रहे हैं और वह के कांटेक्ट लिस्ट से कोई नाता नहीं रखते हैं तो उस स्थिति मैसेज को स्पैम कैटेगरी में रखा जाता है। इसके साथ ही मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अकाउंट बैन कर सकता है।
यूजर्स द्वारा रिपोर्ट करने पर बैन होगा वॉट्सऐप
अगर आपके खिलाफ कई सारे वॉट्सऐप यूजर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अकाउंट ब्लॉक रिपोर्ट करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको व्हाट्सएप ब्लॉक हो सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रिपोर्ट करने वाले आपके कनेक्ट के हैं या नहीं।
धमकी भरे मैसेज करने पर ब्लॉक होगा वॉट्सऐप
अगर आप किसी को धमकी भरे मैसेज करते हैं तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। इसके अलावा भड़काऊ, घृणा से भरे या अन्य आपत्तिजनक मेसेज या वीडियो भेजते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, मैसेज पढ़ने के लिए नहीं करना होगा स्क्रॉल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों