अगर आपका YouTube चैनल हैक हो जाए तो जानिए क्या करें

यूट्यूब चैनल हैक हो गया है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसे रिकवर कर सकती है। 

 

what to do when your youtube channel is hack

यूट्यूब चैनल के जरिए आजकल लोग लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ो रुपये की कमाई करते हैं। ऐसे में अगर आपका यूट्यूब चैनल हैक हो जाए, तो घबराएं नहीं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने हैक हुए यूट्यूब चैनल को कैसे रिकवर कर सकती है।

तुरंत पासवर्ड बदलें

जैसे ही आपको यह पता चलता है कि आपका चैनल हैक हो गया है तो सबसे पहले अपने गूगल खाते का पासवर्ड बदलें। कई बार हमारी गलती के कारण भी हमारा यूट्यूब चैनल हैक हो जाता है। हैकर्स आपके करीबी हो सकते हैं इसलिए आपको हमेशा पासवर्ड ऐसा रखना चाहिए जो किसी को पता ना लग सकें।

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन

how to protect your youtube account from hackers

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाना काफी ज्यादा जरूरी है। यह सुनिश्चित करेगा कि आपके खाते में लॉगिन करने के लिए सिर्फ पासवर्ड ही नहीं, बल्कि आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी भी भेजा जाए। ऐसे में हैकर्स अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाएगे।

इसे भी पढ़ें :YouTube चैनल की अच्छी ग्रोथ के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, हफ्ते भर में दिखेगा असर

यूट्यूब चैनल हैक होने पर क्या करें

अगर आपका भी यूट्यूब चैनल हैक हो गया है तो आपको तुरंत गूगल सपोर्ट से संपर्क करना चाहिए। इसके लिए आपको यूट्यूब सहायता केंद्र पर जाना होगा। वहां आपको Get support का आप्शन चुनना होगा। यहां आपको अपनी कंप्लेंट रजिस्टर करनी होगी। इसके बाद यूट्यूब की तरफ से आपसे कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। डॉक्यूमेंट सबमिट करने के 24 घंटे के बाद ही यूट्यूब की तरफ से आपको मदद मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :Blogging और Youtube से कैसे कर सकते हैं घर बैठे कमाई, यहां देखें ईजी टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP