Online Earning Money Tips: डिजिटल युग में लगभग हर कोई ब्लॉगिंग और यू-ट्यूब के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं। ये प्लेटफॉर्म बच्चे और यंगस्टर के साथ-साथ महिलाओं को भी बराबर मौका देता है। अगर आप होम मेकर्स हैं और घर बैठे कुछ अर्निंग करने की सोच रही तो आप ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकती हैं। आप ब्लॉगिंग और यू-ट्यूब का सहारा लेकर खूब कमाई कर सकती हैं।
जानकारी के लिए बता दें, ब्लॉग एक डिजिटल आर्टिकल होता है, जिसे आप अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करती हैं। दरअसल, ब्लॉग के जरिए आप किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी दे सकती हैं। वहीं, यू-ट्यूब पर भी आप कुछ ट्रेंडिंग या ऑडिएंस की जरुरत अनुसार वीडियोज डाल कर पैसे कमा सकती हैं। इसे पढ़ने और देखने के लिए आपके जितने फॉलोअर्स बढ़ेंगे आपको उतना ही फायदा होगा। लेकिन, इसकी शुरुआत करने से पहले चैनल या वेबसाइट को स्ट्रॉन्ग बनाना बेहद जरुरी है, तभी आपकी अच्छी अर्निंग हो पाएगी। तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन कमाने के तरीके-
ब्लॉगिंग से कैसे करें कमाई? (How To Earn Money From Blogging)
- बलॉगिंग स्टार्ट करने से पहले अपनी पसंद का कोई खास विषय चुनें, जिसपर आपकी पकड़ अच्छी हो और आप उसके बारे में अच्छा लिख सकें।
- अब, सबसे पहले एक अच्छा डोमेन खरीदें, जिसको अपने कंटेंट के अनुसार स्पेशल नाम दें।
- इसके बाद एक सही वेबसाइट जैसे वर्डप्रेस या ब्लागस्पॉट डॉट कॉम को चुनें। हालांकि, आप शुरुआत में सबसे आसान एप ब्लॉगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। काम सीखने के बाद ही वर्डप्रेस पर जाएं। क्योंकि ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने के पैसे नहीं लगते हैं, लेकिन वर्डप्रेस के लिए आपको थोड़े खर्च करने पड़ेंगे।
- वेबसाइट का सही चयन करने के बाद अपने ब्लॉग को अच्छे तरीके से डिजाइन करें। कोशिश करें कि डिजाइन आसानी से और जल्दी लोड होने वाले ही चुनें। आप चाहें तो प्री-डिजाइन टेम्पलेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- ध्यान रहे ब्लॉग लिखना जब भी शुरु करें उसके बाद से उसमें रेगुलर बने रहें। साथ ही, एक फिक्स्ड टाइम पर अपने आर्टिकल्स पब्लिश करते रहें। गैप ज्यादा लेने से आपको नुकसान हो सकता है। इसके अलावा कंटेंट सारे ओरिजनल होने चाहिए। कहीं से भी कॉपी पेस्ट न करें।
- ब्लॉग का कोई अच्छा सा लोगो बनाएं और उसे एक अच्छे ब्रांड का रूप दें। इसके बाद हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उसे शेयर कर उसकी मार्केटिंग करें।
- ब्लॉग अपलोड के पहले सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO) की मदद जरुर लें। इससे पहले SEO के बारे में विस्तार से पढ़ लें।
- अर्निंग के लिए गूगल एडसेंस में अकाउंट बनाएं। फिर, धीरे -धीरे एफिलिएट मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग सेल्स, ईमेल मार्केटिंग आदि के माध्यम से अपनी कमाई बढ़ाएं। आप चाहें तो अपने ब्लॉग दूसरी वेबसाइट्स को भी बेच सकती हैं।
यूट्यूब से कैसे करें आमदनी? (How To Earn Money From Youtube)
- यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना चैनल बनाएं। चैनल नाम का ध्यान रखें कि उस नाम का कोई दूसरा चैनल न हो। चैनल बनाने के बाद अपना ओरिजनल कंटेंट डालना शुरू करें। ध्यान रहे कंटेंट कहीं से भी चोरी या कॉपी किया हुआ न डालें। क्यूंकि यूट्यूब आपका चैनल बंद भी कर सकता है।
- यूट्यूब की मोनेटाइज(घर बैठे कैसे कमाएं)पॉलिसी को एक्टिवेट करें। फिर, रेगुलर अपनी वीडियोज डालते रहें। कोशिश करें कि कंटेंट को छोटा और इंट्रेस्टिंग रखें ताकि व्यूज ज्यादा मिलें और व्यूअर्स को मजेदार भी लगे।
- अपलोडेड वीडियोज को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोट करें ताकि आपकी व्यूज बढ़ें और अर्निंग भी अच्छी हो।
- इसके बाद एफिलिएट मार्केटिंग की हेल्प लें। यहां से उनके प्रोडक्ट का प्रमोशनल विडियो बनाएं। विडियो के साथ अपने डिस्क्रिप्शन में उस सामान को खरीदने का लिंक भी दें। बता दें, उस लिंक के जरिए सामान खरीदने पर(वर्क फ्रॉम होम जॉब टिप्स) आपको भी कमीशन मिलती है।
- अपने वीडियोज के लिए अच्छा SEO बनाएं। किवर्ड्स ऐसे डालें जो व्यूअर्स के अनुसार हो।
- आप चाहें तो अपने वीडियो दूसरे चैनल्स को बेच भी सकते हैं। व्यूज बढ़ने से आपको स्पॉन्सर्स भी मिल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, ये स्पॉन्सर्स आपको विडियो बनाने के पैसे देंगे। साथ ही, आपसे प्रमोशन भी करवा सकते हैं।
- गूगल एड्सेंस से अपना अकाउंट जरुर जोड़ें। एड्सेंस में अकाउंट डिटेल्स डालकर अकाउंट अप्रूव करना होगा।
- इसके बाद हर महीने आपके अकाउंट में पैसे आने लगेंगे। लेकिन, एड्सेंस के अकाउंट से पैसे तभी ट्रांसफर होते हैं जब उसमें $100 (करीब 7 हजार रुपये) से ज्यादा पैसे होंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों