देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में कई शहरों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बरसात होने पर तापमान में गिरावट आने की वजह से मौसम तो ठंडा होता है, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान होने लगते हैं। दरअसल, बारिश की वजह से मौसम में नमी बढ़ती है और पूरा शरीर चिपचिपाने लगता है। जिसके चलते घरों में कूलर पंखे से ज्यादा एसी का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इसी मौसम में एसी की हवा सबसे अच्छी लगती है। वातावरण में नमी होने की वजह से एसी की ड्राई कूलिंग में काफी राहत मिलती है और शरीर में चिपचिपापन भी नहीं रहता है।
आपने देखा होगा कुछ लोग बारिश के मौसम में भी पूरे दिन और कई घंटे तक लगातार एसी चलाते रहते हैं। इससे न केवल बिजली का बिल बढ़ जाता है बल्कि मशीनरी पर भी इसका असर पड़ता है। शायद आप में से बहुत लोग नहीं जानते होंगे कि मानसून में AC को एक निश्चित टेम्प्रेचर और कितनी देर चलाना चाहिए। ताकि बिजली की खपत और आपका एसी लंबे समय तक खराब होने से बचा रहे। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि मानसून के मौसम में AC का आईडियल टेम्परेचर कितना होना चाहिए और लगातार इस मौसम में कितनी देर एसी चलाना ठीक होता है। इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
अधिकतर लोगों को नहीं पता होता कि मौसम के हिसाब से एसी का टेम्प्रेचर सेट करने से बिजली बिल की खपत बहुत कम हो जाती है। जिसके चलते सभी को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपको बता दें मानसून सीजन में एसी का टेम्प्रेचर 24 से 27 डिग्री के बीच रखना चाहिए। इससे आपके कमरे में हल्की ठंडक बनी रहेगी। जिससे आपको गर्मी का भी एहसास नहीं होगा। इसके अलावा इस टेम्परेचर पर आपका बिजली का बिल भी बहुत कम आएगा। बारिश में मौसम ठंडा होने की वजह से एसी का टेम्परेचर कम होने पर जल्दी ठंड लगने लगती है। ऐसे में यदि आप इस आइडल टेम्प्रेचर पर एसी को बारिश के मौसम में चलाएंगी तो आपको ठंड नहीं लगेगी।
ये भी पढ़ें: किराये के घर में कौन-सा AC लगवाना चाहिए? Split AC या Window AC...क्या आप भी हैं इस उलझन का शिकार
जिस तरह गर्मी में AC को लगातार नहीं चलाने की सलाह दी जाती है। ठीक उसी तरह मानसून में भी एसी ज्यादा देर तक नहीं चलाए रखना चाहिए। बारिश के मौसम में आप एसी को 2 से 3 घंटे तक ही लगातार चलाएं। अगर रात में आप सोने जा रही है, तो एसी में टाइमर सेट कर दें, ताकि एसी ऑटोमेटिक बंद हो जाए। यदि आप एसी को मानसून में दो से तीन घंटे तक चलाती है, तो उसके बाद फैन की हवा काफी देर तक ठंडी रहती है।
ये भी पढ़ें: क्या आपके एसी में भी दिख रही है बर्फ? फटाफट करें ये काम...वरना टेक्निशियन को देना पड़ जाएगा मोटा खर्चा
बारिश की वजह से मौसम में उमस हो जाती है। जिसके चलते हमेशा मानसून सीजन में एसी को ड्राई मोड पर सेट रखें। इससे कमरे में नमी का स्तर सामान्य रहेगा और आपको चिपचिपापन महसूस नहीं होगा। एसी के रिमोट में मोड़ ऑप्शन पर क्लिक करके आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे। जिनमें से बूंद वाला ऑप्शन ड्राई मोड का होता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।