herzindagi
easy ways to dissolve hair

इस एक घोल से मिनटों में खिसक जाएंगे बाथरूम की नाली में फंसे बाल, घर पर ऐसे करें तैयार

Bathroom Drain Cleaning Hacks: बाथरूम की नाली में बाल जम जाना एक आम समस्या है। इससे नाली जाम हो जाती है और पानी धीरे-धीरे बहता है। इस समस्या से निपटने के लिए अक्सर लोग केमिकल प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से इससे छुटकारा पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-18, 11:57 IST

सभी के घरों में बाथरूम का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है। अब ऐसे में बाथरूम नली में बाल से लेकर पेपर, पॉलीथीन वगैरह अक्सर फंस जाते हैं जिन्हें साफ करने में दिक्कत होती है। लेकिन, कई बार बाल फंसे होने के कारण नाली बुरी तरह जाम होती है, जिसे साफ करने के लिए केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करना पड़ता है या सफाई-कर्मी की मदद लेनी पड़ती है। अब ऐसे में ठीक-ठाक पैसा खर्च हो जाता है। लेकिन, इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ मिनटों में जाम नाली को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

बेकिंग सोडा और सिरका के घोल से साफ करें नाली

What dissolves hair in a bathroom drain

बाथरूम की नाली को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस प्रोसेस को हफ्ते में 2 बार जरूर करें। चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें घोल-

  • आधा कप बेकिंग सोडा
  • आधा कप सिरका
  • उबलता हुआ पानी

कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले नाली में बेकिंग सोडा डालें।
  • इसके बाद ऊपर से सिरका डालें। थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब नाली में उबलता हुआ पानी डालें। कुछ देर बाद, नाली को ठंडे पानी से धो लें।
  • बेकिंग सोडा और सिरका मिलकर एक रासायनिक प्रतिक्रिया करते हैं जो बालों को ढीला कर देता है और उन्हें नाली से निकालना आसान बना देता है।
  • ध्यान रखें कि उस दौरान नाली में पानी न डालें।

इसे भी पढ़ें-झाड़ू की इस ट्रिक से बिना मेहनत करें एक साथ दो काम, बेड से लेकर बॉक्से के नीचे हो जाएगी फटाफट सफाई

नमक और उबलता हुआ पानी

How do you get deep hair out of a drain

  • आधा कप नमक
  • उबलता हुआ पानी

कैसे करें इस्तेमाल

  • बाथरूम साफ करने के लिए सबसे पहले जाम नाली में नमक डालें।
  • इसके बाद इसमें उबलता हुआ पानी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • बता दें नमक बालों को सख्त बना देता है, जिससे उन्हें आसानी से निकाला जा सकता है।

डिशवॉश साबुन और गर्म पानी

How to clean a bathroom drain clogged with hair

  • डिशवॉश साबुन
  • गर्म पानी

कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले नाली में डिशवॉश साबुन डालें।
  • इसके बाद गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • डिशवॉश साबुन में मौजूद तेल नाली में जमा हो गए बालों को ढीला कर नाली से निकलने में मदद करता है।

बाथरूम की नाली में जमे बाल को हटाने के लिए आप कोका-कोला कोल्ड ड्रिंक का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए इसे नाली में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है। इस कोल-ड्रिंक में मौजूद कार्बोनिक एसिड बालों को तोड़ने में मदद करता है।

अगर आपके घर में बाथरूम की पाइप लाइन प्लास्टिक की बनी हुई है,तो इन घोलों का इस्तेमाल करने से पहले पाइप निर्माता से पूछ लें।

इसे भी पढ़ें-Bathroom Basin Cleaning: आपके बाथरूम सिंक में लगे जिद्दी पीले दागों को दूर करेंगे ये हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।