Wash Basin Cleaning East Tips: बाथरूम में टॉयलेट पॉट के बाद अगर कोई चीज सबसे ज्यादा गंदा होता है, तो वह है- वॉश बेसिन। अक्सर लोग बाथरूम टाइल्स और टॉयलेट सीट की सफाई तो कर लेते हैं, लेकिन वॉश बेसिन की सफाई रह जाती है। ऐसे में, बेसन पर धीरे-धीरे दाग जकड़ता चला जाता है और यह पीला पड़ जाता है, जो कि देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।
कई लोग तो वॉश बेसिन के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए बाजार से तरह-तरह के क्लीनर लाकर उसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह काफी महंगा होता है और पूरी सफाई भी ठीक से नहीं हो पाती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है और आप कम खर्च और कम मेहनत में इसके दागों को आसानी से छुड़ाना चाहते हैं, तो आपको ये घरेलू नुस्खा आजमाने की जरूरत है। वॉश बेसिन पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए यहां हम एक जबरदस्त घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं। अगर आप यह ट्राई करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल से आइडिया ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वॉश बेसिन के पीलेपन से छुटकारा पाने का उपाय।
बेसिन को साफ करने के लिए इन चीजों से घर पर तैयार करें क्लीनर
- नींबू- 1 पीस
- नमक- आधी चम्मच
- शैंपू-1 पाउच
- इनो- 1 पाउच
बेसिन साफ करने के लिए क्लीनर बनाने की विधि
- बेसिन को चकाचक बनाने के लिए रेडीमेड प्रोडक्ट से काफी बेहतर है, कि आप घर पर ही मौजूद चीजों से क्लीनर तैयार कर लें।
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में एक रुपया वाला शैंपू का एक पाउच खोल कर डालना है।
- इसके बाद, इसी में आपको इनो का सबसे छोटा पाउच खोल कर मिला देना है।
- अब, एक नींबू को काटकर उसका रस निचोड़ लें।
- इस मिश्रण में 1 कप पानी भी डाल दें।
- इन सभी चीजों को डालने के बाद, एक लकड़ी की मदद से अच्छी तरह इसे मिक्स कर लें।
- अब, देसी जुगाड़ वाला जबरदस्त और देसी क्लीनर बनकर तैयार हो गया है। आप इसका अपने गंदे और पीले बेसिन को साफ करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
होममेड बेसिन क्लीनर का कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले अपने बेसिन के ऊपर पानी गिराकर इसे हल्का गिला कर लें।
- फिर, घर में तैयार इस होममेड क्लीनर को बेसिन के ऊपर हर जगह डालें।
- इसके बाद, टूथब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह रगड़ें। आप चाहें तो कपड़े धोने वाली ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- रगड़ते हुए ही आपको बेसिन पर जादू देखने को मिल जाएगा। पहले से जकड़े जिद्दी दाग एकदम से गायब होते हुए दिखेंगे।
- इसी तरह पूरे एरिया में ब्रश की मदद से रगड़कर आप अपने बाथरूम के बेसिन को चमका सकते हैं।
- अंत में साफ पानी गिराकर इसे धो लें। आपके द्वारा तैयार किए गए इस जादुई क्लीनर का कमाल आपको दिख जाएगा।
- घर का बेसिन बिल्कुल नए जैसा चमचमाता हुआ नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें-Toothpaste को 4 अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके ऐसे साफ करें बाथरुम का बेसिन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों