Jasmine Plant: मुरझाए हुए मोगरे में डालें ये ठंडी खाद, फूलों से लद सकती है डाली

अगर आपके गार्डन में लगे मोगरे के पौधे भी मुरझा रहे हैं, तो आप फिर से हरा भरा बनाने के लिए इसमें ठंडी खाद डाल सकती हैं। 

banana peel fertilizer for jasmine plant

मोगरा अपनी सुगंध और खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है। लेकिन, कभी-कभी इसकी अच्छी देखभाल न होने के कारण या अधिक गर्मी की वजह से मोगरे के पौधे मुरझाने लगते हैं। यही नहीं, इसमें फूल आने भी बंद हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप मोगरे के पौधे में समय-समय पर खाद डालते रहें। गर्मियों में खासकर इसमें ठंडी खाद डालना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको मोगरे के पौधे में डाले जाने वाली ठंडी खाद के बारे में बताते हैं। ।

मोगरे को हरा भरा बनाने के लिए ठंडी खाद

how to make jaimine plant flourish

चाय पत्ती से बनाएं खाद

खाद बनाने के लिए सबसे पहले इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को इकट्ठा करके सुखा लें। फिर, सूखी चाय पत्ती को गमले की मिट्टी में मिलाएं। दरअसल, इसमें मौजूद पोषक तत्व मिट्टी को समृद्ध बनाते हैं और मुरझाए हुए पौधे जान डालने का काम करते हैं।

केले का छिलका

गर्मी के मौसम में मोगरे के पौधे की अच्छी केयर के लिए केले का छिलका बेहद कारगर साबित हो सकता है। इससे खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले छिलके को छोटे टुकड़ों में काट लेना है। इसके बाद, 4-5 दिनों तक छिलकों को धूप में पूरी तरह सूखने दें। तब तक सुखाएं जब तक छिलकों से पूरी नमी न चली जाए। फिर, इस सूखे हुए छिलके को मिक्सर या ग्राइंडर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें। अब, इस पाउडर का छिड़काव आप मोगरे के पौधे में कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि आप पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है केले के छिलके को पीसने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

गुड़ भी खाद के रूप में आ सकता है काम

what is the best fertilizer for jasmine plant

मोगरे के पौधे के लिए ठंडी खाद के तौर पर गुड़ भी काम आ सकता है। इसके लिए आपको गिलास गर्म पानी में एक चम्मच गुड़ घोलकर उसे मोगरे के पौधे में डालना है। दरअसल, गुड़ में मौजूद प्राकृतिक शर्करा मिट्टी में सूक्ष्मजीवों को बढ़ावा देती है, जो पौधे के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में भी पौधों में चाहिए ज्यादा फल और फूल तो अपनाएं ये आसान गार्डनिंग हैक्स

नीम की खली भी है मोगरे के लिए फायदेमंद

यह नीम के बीजों से निकाला गया एक प्राकृतिक कीटनाशक और उर्वरक होता है। इसमें नाइट्रोजन और नीम का तेल होता है, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद करता है और पौधों को कीटों से भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें-मोगरा के पौधे में डालें बस एक चीज, भर-भर के आने लगेंगे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP