आजकल लोग अपने घर को ब्यूटीफुल बनाने के लिए इंडोर से लेकर आउटडोर प्लांट लगाने लगे हैं। क्योंकि बालकनी में लगे पौधे न सिर्फ घर को स्वच्छ बनाने का काम करते हैं बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। हालांकि, लोग अपने घर के अंदर ज्यादा फ्लावर प्लांट जैसे- चमेली, रोज प्लांट आदि लगाना पसंद करते हैं। लेकिन इन पौधों को लगाने के बाद उनकी नियमित तौर पर देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है।
अगर पौधों का ध्यान नहीं रखा जाता, तो पौधे सूख जाते हैं या फिर उसमें फूल नहीं आते हैं, खासतौर पर रोज प्लांट के पौधे में ये समस्याएं आती हैं। इसलिए पौधे की ग्रोथ के लिए खाद, फर्टिलाइजर आदि का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार मार्केट की खाद या फिर फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना पौधों के लिए हानिकारक हो जाता है।
क्योंकि इसमें कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आप प्लांट के लिए नेचुरल खाद का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप घर पर केले के छिलकों की सहायता से नेचुरल खाद बना सकती हैं। हालांकि, ये आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है कि आप केले के छिलके से नेचुरल खाद का तैयार कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-DIY : इन आसान तरीकों से घर पर बनाएं पौधों के लिए कंपोस्ट
इसे ज़रूर पढ़ें-मरते हुए पौधे भी हो जाएंगे हरे भरे, बस उनमें डालें ये एक चीज़
इस तरह आप केले के छिलके की खाद बना सकती हैं और इस्तेमाल कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।