क्या आपको पता है केले के छिलके को पीसने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

अगर केला खाने के बाद आप छिलका फेंक देते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करेंगे।

 

uses of banana peel at home

केला एक ऐसा फल है जो सस्ता होने के साथ-साथ आपके सेहत का भी ख्याल रखता है। इस फल को लोग लगभग हर दिन अपनी डाइट में शामिल करते हैं। केले के छिलके का प्रयोग लोग फेस मास्क के तौर पर भी करते हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको केले के छिलके से होने वाली सफाई के बारे में बताने वाले हैं। इसका प्रयोग आप अपने घर में कई तरह से कर सकते हैं।

केले के छिलके को पीसकर बनाएं ऐसा पेस्ट

Easy tips to use banana peels

केले के छिलके को पीसकर आप ऐसा खाद बना सकते हैं, जो आपको पौधों को हमेशा हरा-भरा रखने में मदद करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि केले के छिलकों से बनने वाली खाद एक अच्छी गुणवत्ता वाली होती है। क्योंकि इसमें

फास्फोरस, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं।

  • केले के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको केले के छिलके का पेस्ट तैयार करना है।
  • इसे आप मिक्सी में पीस सकती हैं।
  • पेस्ट तैयार होने के बाद आप इसे एक डिब्बे में बंद करके रख दें।
tips to use banana pee
  • ध्यान रखें कि इस पेस्ट को एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखना है।
  • 6 से 7 दिन होने के बाद आप इस पेस्ट में पानी मिलाएं और इसका एक पतला पानी तैयार करें।
  • अब आप जब भी पौधों को पानी दें, तो कभी-कभी इस पानी को स्प्रे की मदद से पौधों पर छिड़कें।
  • इससे पौधा जल्दी ग्रो करता है और हरा-भरा रहता है।
  • आप केले के छिलके को सुखाकर भी इसका पेस्ट तैयार कर सकती हैं।

केले के छिलकों की मदद से दूर हो जाएगी चिकनाहट

uses for banana peels in the garden

अगर आप बर्तनों पर तेल की चिकनाहट या सिंक की चिकनाहट की वजह से परेशान है, तो केले के छिलके से आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। लेकिन इस प्रक्रिया को करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

केले का छिलका छूने में गिलगिला सा होता है। इसलिए इससे पेस्ट तैयार करने के बाद आपको इसमें कुछ ऐसी चीजों को डालना होगा, जिससे बर्तनों की चमक बनी रहे।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले केले के छिलके का पेस्ट तैयार करना है।
  • इसमें आप एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच नमक मिलाएं। (संतरे के छिलके को पानी में उबालने से आसान हो जाएगा ये काम)
  • अब गैस पर 2 ग्लास पानी डालें और इस पेस्ट को पानी में मिला दें।
  • 10 मिनट तक पानी को उबालने के बाद गैस बंद करें और आप इसमें तेल वाले बर्तनों को डाल दें।
uses for banana peels
  • कुछ देर तक बर्तनों को पानी में ही रहने दें।
  • इसके बाद जब आप इन बर्तनों को धोएंगे, तो देखेंगे कि बर्तनों से चिकनाहट पूरी तरह से गायब हो गई है।
  • इसी तरह सिंक से चिकनाहट खत्म करने के लिए आप इस पानी को सीधा सिंक पर चारों तरफ डालें।
  • ध्यान रखें कि केले के छिलका का पानी गाढ़ा नहीं होना चाहिए।

चमड़े का बैग और जूता साफ करें

uses banana peels

  • केले के छिलके के पेस्ट से आप अपने बैग और जूतों को बिना धोएं चमका सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक केले के छिलके का पेस्ट तैयार करना है और इसे बर्तन में निकाल लेना है।
  • इसके बाद आप इसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं।(सफेद मोजे नीचे से हो गए हैं काले तो ऐसे करें साफ)
  • अब आप कपड़े या सॉफ्ट ब्रश की मदद से बैग या जूते को साफ करें।
  • इससे जूतों और बैग की चमक फिर से पहले जैसी हो जाएगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP