herzindagi
high streets in india having highest average rent details

खान मार्केट समेत ये हैं भारत की सबसे महंगी जगह, जानें वजह

खान मार्केट समेत भारत की कुछ जगह बहुत महंगी है। इस आर्टिकल में जानें इन जगहों के बारे में विस्तार से।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-30, 17:10 IST

कुछ जगह का किराया इतना ज्यादा होता है कि लोग सुन हैरान हो जाते हैं। हाल ही में एक रिसर्च रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें भारत के 10 सबसे महंगी जगह के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट में दिल्ली की खान मार्केट समेत कई जगहों का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इस जगहों के बारे में और समझते हैं कि आखिर यहां का किराया ज्यादा क्यों है।

भारत की 10 सबसे महंगी जगह

khan market

भारत की सबसे महंगी जगह खान मार्केट, इसके बाद डीएलएफ गलेरिया, कोलाबा, लिंकिंग रोड़, लोखंडवाला, लोअर परेल, पार्क स्ट्रीट, साउथ एक्सटेंशन, करीगाओ पार्क और कमर्शियल स्ट्रीट आदि शामिल है।

इसे भी पढ़ेंःघर को खूबसूरत और लग्जरी लुक देना है तो इन टिप्स की लें मदद

कितना है किराया

इस जगह का किराया 1 स्कोयर फीट के हिसाब से नीचे दिया गया है।

  • खान मार्केट - 1000 से लेकर 1500 तक
  • डीएलएफ गलेरिया - 800 से लेकर 1200 तक
  • कोलाबा - 450 से लेकर 750 तक
  • लिंकिंग रोड़ - 350 से 1000 तक
  • लोखंडवाला - 350 से 550 तक
  • लोवर परेल- 300 से 500 तक
  • पार्क स्ट्रीट - 300 से 400 तक
  • साउथ एक्सटेंशन - 250 से 450 तक
  • कोरीगाओ पार्क - 250 से 300 तक
  • कमर्शियल स्ट्रीट - 220 से 250 तक

क्यों महंगी हैं ये जगह

dlf galleris expensive rent

खान मार्केट दिल्ली ही नहीं भारत के सबसे पोर्श इलाके में से एक है। यहां आपको ज्वेलरी से लेकर फैशन ब्रांड तक कई बड़े-बड़े शोरूम मिल जाएंगे। यही कारण है कि इस जगह का किराया बहुत ज्यादा है। ठीक इसी डीएलएफ गलेरिया और कोलाबा जैसी जगह भी काफी हाई फाई है। यही कारण है इन जगहों के मार्केट आम लोगों के लिए बहुत एक्सपेंसिव होते हैं। (देखें इन स्टार्स के Expensive शौक)

इसे भी पढ़ेंःये हैं भारत की सबसे महंगी जगहें, ज़रा सोच समझकर यहां जाने का बनाएं प्लान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।