Shardiya Navratri Ki Shubhkamnaye: शारदीय नवरात्रि परसों यानी 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं। मां की भक्ति, वन्दना और अराधना से सजा यह पर्व नौ दिनों तक चलता है। देवी मां भक्तों की प्रार्थना सुनती हैं और उनके मन की मुराद पूरी करती हैं। कहते हैं कि जो मां की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, मां उसकी झोली खुशियों और आशीर्वाद से भर देती हैं। नवरात्रि के नौ दिन हर घर-मंदिर में मां के नाम के जयकारे गूंजते हैं और मां की भक्तों पर असीम कृपा होती है।
मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा अपने भक्तों को सुख, शांति और ज्ञान आदि का वरदान देती हैं। इन पावन दिनों में मातारानी की विधि अनुसार, पूजा-अर्चना की जाती है और मां की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत भी रखे जाते हैं।
नवरात्रि के शुरू होने पर अगर आप अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक के जरिए शायरी भेजकर बधाई संदेश देना चाहते हैं, तो आप माता रानी के ये लेटेस्ट शुभ संदेश भेज सकते हैं।
नवरात्रि शायरी (Navratri Shayari 2024)
1. मां की भक्ति में डूबा है सारा संसार
मां की महिमा का नहीं है कोई पार
अपने भक्तों पर मां करती हैं महिमा अपरंपार
हे मां! तेरी जय हो बारम्बार
हैप्पी नवरात्रि 2024!
2. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं
3. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
नवरात्रि में हर दिन रहे खुशियां अपार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
हंसी-खुशी स्वागत करें मां दुर्गे को हम
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. मां का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है।
5. हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुख से सामना
हैप्पी नवरात्रि 2024!
6. हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर अबकी बार घोड़े पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई,
प्रेम से बोलो जय माता दी।
मां दुर्गा शायरी (Maa Durga Shayari)
7. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी नवरात्रि 2024!
8. मां दुर्गा आई आपके द्वार
करके 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
हैप्पी नवरात्रि 2024!
9. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
10. देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
हैप्पी नवरात्रि 2024!
11. मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो
हैप्पी नवरात्रि 2024
इसे भी पढ़ें-नवरात्रि में माता रानी के स्वागत में फूलों के साथ इन चीजों की मदद से सजाएं अपने घर का मंदिर
12. लाल रंग से सजा मां का दरबार,
आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
अपने पावन दमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्योहार।
13. मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां करती सबका उद्धार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
हैप्पी नवरात्रि 2024
इसे भी पढ़ें-इन भक्तिमय कोट्स, मैसेज और कैप्शन से दें अपनों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
14. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
नवरात्रि की शुभकामनाएं
15. लाल रंग से सजा मां का दरबार,
आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्योहार।
शारदीय नवरात्रि की बधाई
16. मां वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
शारदीय नवरात्रि 2024 की बधाई
17. आप और आप के परिवार को
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनाएं
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें !
इसे भी पढ़ें-शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर इन संदेशों से अपनों को दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों