Buddha Purnima Wishes & Quotes 2025: दिल में नेक ख्याल हो और होंठो पर सच्चे बोल, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अपनों को भेजें ये मोटिवेशनल शायरी और संदेश

बुद्ध भगवान ने कभी भी जाति को ऊपर नहीं माना। वह न ही लैंगिक भेदभाव करते थे और न ही किसी भी धर्म को सबसे ऊंचा मानते थे। यही कारण है कि उनके विचारों को लोग आज भी फॉलो करते हैं। इसलिए बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आपको भी लोगों को अच्छे ज्ञान और आगे बढ़ने से जुड़ी मोटिवेशनल शायरी लोगों के साथ शेयर करनी चाहिए।
happy buddha purnima motivational shayari quotes in hindi

बुद्ध भगवान स्वभाव से शांत और करुणामयी थे। वे हमेशा मुस्कुराते हुए लोगों से मिलते और अपनी अच्छी शांत ऊर्जा सबके साथ बांटते थे। जीवन की सुख-दुःख की लहरों में भी वे कभी घबराए नहीं, बल्कि हर चुनौती का सामना करते रहे। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संकट देखे, फिर भी उन्होंने धैर्य के साथ हर कठिनाई को पार किया। यही कारण है कि आज भी लोग उन्हें प्रेरणा स्रोत मानते हैं और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हैं। बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आइए, हम भी अपने मित्रों और प्रियजनों के साथ कुछ ऐसे हिंदी शायरी, मोटीवेशनल कोट्स और हिंदी में स्टेटस संदेश शेयर करें, ताकि उनके मन मजबूत हों और वे जीवन में आगे बढ़ने का साहस पा सकें।

बुद्ध पूर्णिमा विशेज (Buddha Purnima Wishes 2025)

happy buddha purnima motivational shayari quotes in hindi1

1- उड़ान हो बुलंद आपकी, राहों में हो उजियारा,
ठोकरों से डरे नहीं आप, बन जाएंगे सितारा।
बुद्ध पूर्णिमा पर सर्वत्र शांति हो
इसलिए बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

2- हर मंजिल आसान हो जाएगी जब इरादा हो पक्का,
जो चाहे वो पा लेता है, बस रुकना नहीं ना हार मानना।
शांति, प्रेम और करुणा की प्रतीक बुद्ध को याद करते हुए,
बुद्ध पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं।

3- ए दोस्त हार को गले लगाकर तू एक दिन सफलता से मिलेगा,
तेरे इस गिरकर उठने का हुनर तुझे आसमान तक ले जाएगा।
मुश्किलें हों चाहे कितनी भी, तू मुझे दे भरोसा के झुकेगा नहीं,
कर अपने हर इरादों मजबूत, कभी हार नहीं मानेगा
बुद्ध पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं।

बुद्ध पूर्णिमा कोट्स 2025 (Buddha Purnima Quotes 2025)

budhaa purnima wishes

4- बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर,
जो ठान लोगे दिल में, फिर कभी पीछे मुड़कर न देखना।
ठोकरों से डरे नहीं आप, बन जाएंगे सितारा,
बुद्ध पूर्णिमा मंगलमय हो।

5- चलना है तो चलो हवा के संग,
गिरना है तो गहराई में,
पर जो उठ कर फिर चले वही समझो–जीवन की सच्ची रघाई में।
बुद्ध पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं।

6-मतिमान्य मन को साधे, वासनाओं का त्याग करे,
दया-प्रेम की ज्योति में सभी, अपने दुःख-पीड़ा भागे।
बुद्ध पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं।

बुद्ध पूर्णिमा मैसेज (Buddha Purnima Message 2025)

happy buddha purnima motivational shayari quotes in hindi3

7- ब्रह्मचर्य पथ पर चलकर, सर्वत्र शांति लाएं,
बुद्ध पूर्णिमा की मंगल बेला, सुख-समृद्धि मनाए।
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा।

8- तू आज करे मेहनत, तो कल ख्वाबों को पिरोएगा,
थामे इरादा अगर सच्चा, तो मंजिल तुझे खुद बुलाएगी।
हर कदम पर उठने का तुजे जज्बा रखना, थक कर नहीं रुकना है,
सफलता का गवाह बनेगा, जब तू हार से न डरेगा।

9- ठोकरों से सीख लेना तू, खुद की मंजिल को संभाले रखना।
राहें भटकती रही मगर, हौसला कभी न गिरने देना।
सफलता की डगर में बस, खुद पर यकीन बनाए रखना।

इसे भी पढ़ें- Buddha Purnima Quotes & Wishes: जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शांति भरे शुभकामना संदेश

बुद्ध पूर्णिमा स्टेटस (Buddha Purnima Status 2025)

happy buddha purnima motivational shayari quotes in hindi4

10- मुश्किलें हो कितनी भी तेज,
हो इरादा अगर डटकर।
जीतते हैं वही लोग जो हार को भी चले गले लगाकर,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।

11- बुद्ध पूर्णिमा पर दिल को थाम ले,
कह दे तू अकेले चलने से मंजिल दूर नहीं रहती,
इरादे मजबूत हों तो राहें कभी दूर नहीं लगती।
तू आगे बढ़ने का साहस रखें, तो कभी नहीं पलटेगी दुनिया,
मुश्किलें होंगी साथी तेरे, पर तू कभी उनसे कमजोर नहीं होगी

12-उदय हुआ सत्य का दीप, अज्ञान अंधकार मिटे,
करुणा की उज्जवल धारा से, मानवता के द्वार खुले।
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा।

इसे भी पढ़ें- Life Quotes in Hindi: लाइफ में सक्सेसफुल होने में मदद करेंगे ये कोट्स, पॉजिटिविटी से भर देंगी रोम-रोम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP