herzindagi
image

बारिश होने पर खिड़कियों से घर के अंदर आता है पानी? इन हैक्स से रोकें

बारिश का मौसम एक तरफ जहां सुहावना लगता है, दूसरी तरफ सिरदर्द भी बन जाता है। घर में खिड़कियों से पानी आने लगते हैं। ऐसे में आप ये कुछ टिप्स को अपनाकर अपनी इस समस्या को दूर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-06, 11:00 IST

बरसात के मौसम की ठंडक और हरियाली किसे नहीं पसंद होगी। हर कोई बारिश का बेसबरी से इंतजार करता है, ताकि थोड़ी राहत मिल पाए। लेकिन यह मौसम कई बार सिरदर्द बन कर रह जाता है। ठंडक और हरियाली के साथ गई बार घर में पानी का सैलाब भी लग जाता है। अक्सर तेज बारिश होने पर खिड़कियों से घर के अंदर पानी घुस जाता है, जो सिर्फ फर्श गीला करता है, बल्कि दीवार और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाता है। अगर आप भी इससे परेशान हो जाते हैं, तो घबराएं नहीं। हम आपके लिए कुछ आसान और असरदार जुगाड़ लाए हैं, जिनसे आपक इस समस्या से तुरंत निपट सकते हैं।

खिड़कियों से पानी आए तो अपनाएं ये उपाय

पानी रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि पता करें, पानी आ कहां से रहा है। क्या खिड़की के फ्रेम से पानी आ रहा है, क्या शीशे और फ्रेम के बीच कोई गैप है?

Window waterproofing hacks

जहां से पानी आ रहा है जैस खिड़की के नीचे या किनारे से, तो तुरंत तौलिया या कोई मोटा कपड़ा लगा दें। ये पानी को सोख लेंगे और बाकी जगह पर पानी भी नहीं फैलेगा। हर कुछ देर पर कपड़े से पानी निचोड़ते रहें।

इसके अलावा आप आप पिन्नी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे खिड़की को बाहर से पूरी तरह से ढक दें। इससे पानी सीधे खिड़की पर नहीं गिरेगा।

Prevent water in window

कई बार खिड़की के फ्रेम पर दरारें आ जाती हैं, उनसे भी पानी आने लगता है। ऐसे में जहां कहीं भी दरारें हो वहां पर वाटरप्रूफिंग स्प्रे करें, ताकी पानी का रिसना रुक जाए। खिड़की को अच्छी तरह से सुखाकर वाटरप्रूफिंग स्प्रे करें।

वेटरस्ट्रिपिंग का इस्तेमाल करें। यह गैप्स को पूरी तरह से सील कर देती है, जिससे पानी अंदर हीं आ पाता है। यह रबर या फोम की बनी एक पट्टी होती है, जिसे खिड़की के जोड़ पर लगाया जाता है।

यह भी देखें-Clothes Drying Tips: बारिश के मौसम में बिना प्रेस के इस तरह सुखाएं कपड़े, हो जाएंगे पहनने लायक

Stop window leaks

खिड़की में लगी कांच की फ्रेम को फिक्स करने में पुट्टी का इस्तेमाल होता है, जो एक वक्त के बाद सूख कर निकल जाती है। अगर उस जगह पर गैप्स आ गया है, तो आप पुरानू पुट्टी को हटाकर नई पुट्टी लगाएं।

अगर आप ये सब नहीं करना चाहती हैं, तो अपने खिड़की के ठीक ऊपर एक छोटा सा छज्जा या कैनोपी लगाएं। इससे बारिश का पानी सीधे आपकी खिड़की पर गिरने से बचेगा

इसे जरूर पढ़ें-भागदौड़ के बीच नहीं मिल रहा बाथरूम में जमे कीचड़ को साफ करने का मौका, 10 मिनट वाली इस ट्रिक से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लाइफ हैक्‍स पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।