बारिश के कारण गीले हो गए हैं मोजे, तो इन तरीकों से मिनटों में सुखाएं

बारिश के दिनों में अक्सर कपड़े गीले हो जाते हैं, साथ ही अचानक बारिश या सड़कों में भरे पानी के कारण कई बार मोजे गीले हो जाते हैं। मोजे के कपड़े मोटे होते हैं इसलिए ये जल्दी नहीं सुखते हैं।

 
how to dry socks in dryer

बारिश के मौसम में कपड़े गीले होना और ना सुखना सबसे आम समस्या में से एक है। कई बार ऐसा होता है कि सड़कों में भरे पानी के कारण जूते और मोजे गीले हो जाते हैं। जूतों को पोंछ कर सुखाया जा सकता है लेकिन नायलॉन और ऊन के कपड़े से बने मोजे को आसानी से नहीं सुखाया जा सकता है। साथ ही यदि बारिश के दिनों में यदि हम कपड़े धोकर भी रखते हैं, तो मोजे को सुखाना आसान नहीं है। ऐसे में मानसून में यदि मोजे नहीं सूख रहे हैं तो बताए गए तरीकों को अपनाएं और फटाफट सुखाएं।

माइक्रोवेव में मोजे सुखाएं

माइक्रोवेव में मोजे सुखाना सुनकर अजीब लग रहा है लेकिन ये मोजे सुखाने के लिए बढ़िया हैक हो सकता है। माइक्रोवेव में आप खाना गर्म करने से लेकर डिशेज बनाने का काम फटाफट कर सकते हैं। आप माइक्रोवेव में एक प्लेट ले और उसमें गीले मोजे को डालकर टाइमर सेट करें। थोड़ी देर बाद देखेंगे कि आपका गीला मोजा सुख गया होगा।

हेयर ड्रायर में सुखाएं मोजे

how to dry socks without dryer

हेयर ड्रायर से आप गीले बालों को सुखाने के अलावा कपड़े और मोजे को भी सुखा सकते हैं। मोजे को हेयर ड्रायर से सुखाने के लिए मोजे को साफ करके वॉशिंग मशीन के ड्रायर में पहले सुखा लें, फिर हेयर ड्रायर ऑन करके मोजे पर चलाएं। हेयर ड्रायर की गर्म हवा से फटाफट आपके मोजे सुख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट पैंट पर लग गया है दाग? इन चीजों से करें साफ

आयरन से सुखाएं गीले मोजे

आयरन से आप कपड़े प्रेस करने के साथ साथ गीले मोजे भी सुखा सकते हैं। इसके लिए करना कुछ नहीं है बस मोजे को अच्छे से निचोड़ लें और टावल या सूती के कपड़े में लपेट लें। अब गीले मोजे के ऊपर गरम गरम आयरन चलाएं, कुछ देर में देखेंगे कि आपका गीला मोजा सुख गया है।

टॉवल से सुखाएं गीले मोजे

sock dryer tips and tricks

टॉवल की मदद से भी आप गीले मोजे को सुखा सकती हो। टावल में गीले मोजे को लपेटे और फिर अच्छे से निचोड़ें। मोजे को टावल में लपेटकर निचोड़ने से मोजे के एक्स्ट्रा पानी टावल में एब्जॉर्ब हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से करें फ्लोर मैट की सफाई

वॉशिंग मशीन के ड्रायर में सुखाएं मोजा

how to dry socks fast

वॉशिंग मशीन के ड्रायर में 2-3 कॉटन के कपड़े और टावल डालें फिर उसमें गीले मोजे डालकर ड्रायर ऑन करें। मोजे के पानी टावल में एब्जॉर्ब होकर जल्दी सूख जाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit - Shutterstock, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP