herzindagi
 How to Clean  Floor Mats

इन 5 तरीकों से करें फ्लोर मैट की सफाई

 फ्लोर मैट की सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी है। वरना आपका पूरा घर गंदा हो जाएगा। चलिए जानते हैं फ्लोर मैट  की सफाई करने का आसान तरीका।
Editorial
Updated:- 2023-07-26, 18:40 IST

घर को साफ सुथरा रखना चाहते हैं तो आपको घर के दरवाजे पर रखे पायदान को साफ करना काफी ज़्यादा जरूरी है। कई बार फ्लोर मैट के कारण भी हमारा घर गंदा हो जाता है। फ्लोर मैट को समय-समय पर साफ करना काफी ज्यादा जरूरी है। खासकर बरसात के मौसम में फ्लोर मैट जूतों और चप्पलों के कारण गंदा हो जाता है। चलिए जानते हैं फ्लोर मैट को कैसे साफ करें।

रस्सी वाला मैट

रस्सी से बना मैट अगर आपके घर पर है तो इसे साफ करने के लिए आपको इसे धोना होगा। पहले मैट को अच्छे से झाड़ दें, उसके बाद इसे धोकर धूप में सुखाए। तभी यह साफ होगा। धोने से आधे घंटे पहले इसे पानी में भीगोकर रखें।

रबड़ मैट

 quick hacks to clean floor mats

बरसात के दिनों में रबड़ मैट का काफी ज़्यादा इस्तेमाल होता है। इसे साफ करने का काफी आसान तरीका है आप इसे नल के नीचे रखें और ब्रश की मदद से साफ कर लें। रबड़ मैट सूखने में ज़्यादा समय नहीं लेता है।

इसे भी पढ़ें- कार के फ्लोर मैट्स की सफाई करने के आसान हैक्स

कॉटन मैट

कॉटन मैट को आप चाहें तो वाशिंग मशीन की मदद से भी साफ कर सकते है। वाशिंग मशीन में किसी भी तरह का डिटरजेंट डालकर कॉटन मैट को वॉशिंग मशीन में डाल दें और 10 मिनट के बाद मैट को निकाल लें। इससे मैट मिनटों में साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- लकड़ी के फर्नीचर पर इंक के लगे दाग को हटाने के आसान उपाय

इन चीजों से करें फ्लोर मैट की सफाई

  • फ्लोर मैट की सफाई के लिए सिरके का इस्तेमाल करें।
  • कीटाणु को भगाने के लिए नियमों का इस्तेमाल भी सही रहेगा।
  • गर्म पानी और साबुन के घोल से फ्लोर मैट की सफाई करें।
  • नॉर्मल डिटर्जेंट की जगह महंगा वाला डिटर्जेंट आपके महंगे मैट को मिनटों में साफ़ कर देगा।
  • हार्ड बश की जगह सॉफ्ट बश से मैट की करें सफ़ाई।
  • Flurry मैट की सफाई करते समय ब्रश का बिलकुल भी ना करें इस्तेमाल।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 


Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।