herzindagi
dowry

'दहेज मांगना बुरी बात नहीं', वायरल वीडियो में देखें दूल्हे की सोच बताती हुई आज के समाज की सच्चाई

आज भी समाज दहेज जैसी कुप्रथा की बेड़ियों से जकड़ा हुआ है। कहने को आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो समाज के नाम पर धब्बा हैं।
Editorial
Updated:- 2022-04-03, 17:40 IST

भले ही दहेज प्रथा को कानून ने अपराध घोषित कर दिया है। लेकिन, आज भी दहेज प्रथा से संबंधित कई खबरे सुनने को मिलती हैं। कहीं किसी लड़की को दहेज न देने के चलते जला कर मार दिया जाता है तो कहीं बिना दहेज के शादी रोक दी जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा बना एक शख्स दहेज न मिलने पर शादी करने से मना करता है। दूल्हे का कहना है कि लड़की के परिवार वालों ने जितना वादा किया था उससे कम दहेज दिया जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो को लेकर दूल्हे पर गुस्सा दिखाते नजर आ रहे हैं।

दूल्हे ने कहा दहेज मांगना है सामान्य

View this post on Instagram

A post shared by NDTV (@ndtv)

बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा दूल्हा बिहार का रहने वाले है और दूल्हा एक शिक्षक का बेटा है और वह खुद एक सरकारी नौकर है। इस वीडियो में दूल्हा कह रहा है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह शादी नहीं करेगा और बारात वापस चली जाएगी।। इसके साथ ही दूल्हे ने कहा कि दहेज मांगने में क्या बुराई है। अभी भी बेहद सामान्य है दहेज मांगना, मुझे नहीं मिला इसलिए आप लोग मुझे जानते हैं, लेकिन अगर मिल जाता तो आप नहीं जानते।

स्टेज पर पहुंचने के बाद दूल्हे ने कहा कि अगर वह उनकी डिमांड पूरी नहीं करेंगे तो वह बारात अभी वापस लेकर चले जाएंगे। इसके साथ ही दूल्हे ने कहा कि उन्हें अपनी हैसियत के हिसाब से ही शादी करनी चाहिए थी। उनका कहना है कि वह सरकारी नौकरी करते हैं ऐसे में उनकी मांग तो पूरी करनी चाहिए। ऐसे में दूल्हे की बात पर दुल्हन कहती है कि जितना मांगा उतना दिया और बस 1 लाख ही तो बाकि हैं। लेकिन, इस पर दूल्हा कहता है कि अभी सोने की चेन और अंगूठी भी नहीं दी है और वह कहता है कि जब तक उसे यह सब नहीं मिलेगा वह तब तक शादी नहीं करेगा।

वायरल वीडियो पर निकला लोगों का गुस्सा

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो पर पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा कमेंट करती हैं कि मास्टर पिता और सरकारी दूल्हा दोनों को जेल जाना चाहिए, दहेज लेना हमारे देश में अपराध है। वहीं रमन कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- ये लड़की उसै थप्पड़ क्यों नहीं मार रही? ऐसे लोगों की शादी बेकार है।राजेश नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- अब तक ऐसे लड़के को जेल में डाल देना चाहिए। (जानें NoDowry Shaadi की सीमा सिंह के बारे में)

इसे भी पढ़ें:बेटे की मौत के बाद सास ने बहू को लिखा-पढ़ाकर की उसकी दूसरी शादी, बनीं मिसाल

दण्डनीय अपराध है दहेज

बता दें कि दहेज मांगने की प्रथा को दण्डनीय अपराध के रूप में शामिल करने के लिए भारतीय आपराधिक कानूनों में व्यापक रूप से संशोधन किए जा चुके हैं। धारा 304बी को भारतीय दंड संहिता, 1860 ("आईपीसी") में जोड़ा गया, जिसने दहेज मांगने और उसके लिए प्रताड़ित करने को एक विशिष्ट अपराध घोषित किया है, जिसमें न्यूनतम 7 साल की कैद और अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है। (ट्विटर पर ब्लू टिक क्या होता है)

इसे भी पढ़ें:बेटियों ने पेश की मिसाल, मां को भूल गए भाई तो खुद किया अंतिम संस्कार

इस बात से बिल्कुल भी यकीन नहीं होता है कि आज के जमाने में भी लोग और वो भी पढ़े लिखे लोग दहेज जैसी कुप्रथा को बढ़ावा दे रहें हैं। हम चाहे कितना भी कह लें लेकिन, जब तक लोगों की दहेज के प्रति सोच नहीं बदलेगी तब तक लड़कियों के साथ ऐसा होता ही रहेगा और सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होगा हमें लोगों को जागरूक करने की भी आवश्यकता है ताकि जहां कही भी ऐसा कुछ हो रहा हो लोग इसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं।

तो दहेज प्रथा पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।