कोरोना वायरस के कारण इस वक्त भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन है। हर कोई अपने घर के अंदर है और इस दौरान सेलेब्स अपने-अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से लोगों को अपडेट दे रहे हैं कि आखिर वो क्या कर रहे हैं। हमारे बॉलीवुड स्टार्स जितने फेमस हैं उतनी ही फेमस उनकी बीवियां भी हैं और वो खुद किसी सेलेब से कम नहीं हैं। तो इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स और अन्य सेलेब्स की बीवियां क्या कर रही हैं इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी हम आपको दे देते हैं।
गौरी खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने अपने और शाहरुख खान के घर यानी मन्नत के एक कमरे की झलक दिखाई है। इसमें उनका वर्कस्पेस दिख रहा है। दरअसल ये archdigestindia के कैम्पेन के तहत है। ऐसी ही एक तस्वीर सुजैन खान ने भी शेयर की थी।
इसे जरूर पढ़ें- Covid-19: अजय देवगन ने काजोल और न्यासा की हेल्थ को लेकर कही यह बात
घर के अंदर बेहतरीन वर्कस्पेस को दिखाया है गौरी खान ने। यकीनन इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान का घर काफी सुंदर है।
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी घर के अंदर ही बंद हैं। सुजैन इन दिनों ऋतिक के साथ ही हैं। सुजैन ने कुछ समय पहले अपनी बैलकनी से एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें साफ समुद्र और साथ ही साथ उसमें बैठे कबूतरों को दिखाया गया था।
View this post on Instagram
इसके अलावा, सुजैन खान ने गौरी खान की तरह ही अपने काम करने की जगह भी दिखाई थी। उन्होंने आराम की पोजीशन में बैठे हुए अपना काम करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी।
View this post on Instagram
सुजैन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार अपने क्वारेंटाइन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने पैर की चोट से परेशान हैं। वो क्वारेंटाइन के वक्त अपना पैर तुड़वा चुकी हैं और प्लास्टर वाले पैर के साथ उन्होंने फोटो भी शेयर की थी।
View this post on Instagram
ट्विंकल खन्ना की बिटिया ने प्लास्टर में अपनी कलाकारी भी दिखाई है और कुछ गेम्स भी खेले हैं।
इसके अलावा, ट्विंकल खन्ना ने एक बहुत जरूरी मैसेज भी दिया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि कुत्ते और बिल्लियों से कोरोना नहीं फैलता है और उन्हें अलग करना बंद करें।
ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बहुत ही जरूरी मैसेज दिया था। उन्होंने लोगों को डोनेट करने को कहा। दिहाड़ी मजदूर जो इस लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए हैं उनके लिए डोनेशन की अपील की थी।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- #21 Days Challenge: कम खर्च में घर पर रखे सामान से बनाएं ये 21 DIY हैंड क्राफ्ट
मीरा राजपूत क्वारेंटाइन के समय से ही कुछ न कुछ क्रिएटिव करने में लगी हुई हैं। वो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगातार कुछ शेयर कर रही हैं जिसमें ब्यूटी टिप्स से लेकर पेंटिंग तक सब कुछ शामिल है। इसी के साथ, मीरा अपनी शादी की थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
ये तस्वीर उनकी हल्दी सेरेमनी की है।
साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने घर की छत से एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें साफ आसमान और चांद तारे दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
कुछ समय पहले उन्होंने जीवा धोनी का एक वीडियो भी शेयर किया था।
जिस तरह ये सेलेब्स अपना क्वारेंटाइन वक्त बिता रहे हैं वो ये संदेश दे रहे हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमें घर के अंदर ही रहना है। इस तरह आपको भी अपने घर के अंदर रहकर ही कोरोना वायरस से लड़ना है। इसी से हम और हमारे आस-पास के लोग सुरक्षित रहेंगे। घर पर रहें और सुरक्षित रहें और पढ़ते रहें हर जिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।