herzindagi
bollywood star wives during quarantine

गौरी खान, सुजैन से लेकर ट्विंकल खन्ना तक, Quarantine के वक्त स्टार Wives ऐसे बिता रही हैं अपना समय

कोरोना वायरस से बचने के लिए इस वक्त भारत लॉकडाउन पर है। इस दौरान सेलेब्स की पत्नियां क्या कर रही हैं ये भी जान लीजिए।
Editorial
Updated:- 2020-04-02, 11:52 IST

कोरोना वायरस के कारण इस वक्त भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन है। हर कोई अपने घर के अंदर है और इस दौरान सेलेब्स अपने-अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से लोगों को अपडेट दे रहे हैं कि आखिर वो क्या कर रहे हैं। हमारे बॉलीवुड स्टार्स जितने फेमस हैं उतनी ही फेमस उनकी बीवियां भी हैं और वो खुद किसी सेलेब से कम नहीं हैं। तो इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स और अन्य सेलेब्स की बीवियां क्या कर रही हैं इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी हम आपको दे देते हैं।

गौरी खान का वर्क फ्रॉम होम-

गौरी खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने अपने और शाहरुख खान के घर यानी मन्नत के एक कमरे की झलक दिखाई है। इसमें उनका वर्कस्पेस दिख रहा है। दरअसल ये archdigestindia के कैम्पेन के तहत है। ऐसी ही एक तस्वीर सुजैन खान ने भी शेयर की थी।

इसे जरूर पढ़ें- Covid-19: अजय देवगन ने काजोल और न्यासा की हेल्थ को लेकर कही यह बात

घर के अंदर बेहतरीन वर्कस्पेस को दिखाया है गौरी खान ने। यकीनन इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान का घर काफी सुंदर है।

 

 

 

View this post on Instagram

@archdigestindia ・・・ The dynamic Gauri Khan (@gaurikhan) very graciously opens the doors to her private workspace inside Mannat, and tells us how it feels to be working from home during these unique times. # "I am lucky to have an office at home, which is a private area filled with memories and my essentials.The most ideal workspace should be silent as it directly influences your productivity and flexibility, and the warmth of your home. My workspace inspires me and since I am with my family, it just becomes the most perfect sanctuary." # If you too have designed and styled a home office, share it with us! Simply post it on your Insta feed, tag us and use our hashtag #LetsMakeItWork We're waiting to see how you’re making this work! #architecturaldigest #ADIndia #letsmakeitwork #stayathome #staysafe #wfh #gaurikhan

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) onMar 31, 2020 at 3:38am PDT



सुजैन खान का काम और आराम-

ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी घर के अंदर ही बंद हैं। सुजैन इन दिनों ऋतिक के साथ ही हैं। सुजैन ने कुछ समय पहले अपनी बैलकनी से एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें साफ समुद्र और साथ ही साथ उसमें बैठे कबूतरों को दिखाया गया था।

 

 

 

View this post on Instagram

And on other breaking news,the once in a lifetime, pigeon conference on the shores went well yesterday. 😅#pictureswewillneversee #Juhubeachlockdown #lookaroundthisishistoric #March2020 #nofilters

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) onMar 26, 2020 at 9:47pm PDT



इसके अलावा, सुजैन खान ने गौरी खान की तरह ही अपने काम करने की जगह भी दिखाई थी। उन्होंने आराम की पोजीशन में बैठे हुए अपना काम करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) onMar 27, 2020 at 3:49am PDT



सुजैन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार अपने क्वारेंटाइन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

 

3. ट्विंकल खन्ना का एक्सिडेंट-

ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने पैर की चोट से परेशान हैं। वो क्वारेंटाइन के वक्त अपना पैर तुड़वा चुकी हैं और प्लास्टर वाले पैर के साथ उन्होंने फोटो भी शेयर की थी।

 

 

 

View this post on Instagram

And taking advice from @karankapadiaofficial the kids have played Tic-Tac-Toe on my cast. Silver lining-Never been a better time to break a leg because where was I going to go anyway :) #TheUpsideOfLockDown

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) onMar 29, 2020 at 9:10pm PDT



ट्विंकल खन्ना की बिटिया ने प्लास्टर में अपनी कलाकारी भी दिखाई है और कुछ गेम्स भी खेले हैं।

star twinkle khanna and important message

इसके अलावा, ट्विंकल खन्ना ने एक बहुत जरूरी मैसेज भी दिया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि कुत्ते और बिल्लियों से कोरोना नहीं फैलता है और उन्हें अलग करना बंद करें।

4. ताहिर कश्यप की पहल-

ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बहुत ही जरूरी मैसेज दिया था। उन्होंने लोगों को डोनेट करने को कहा। दिहाड़ी मजदूर जो इस लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए हैं उनके लिए डोनेशन की अपील की थी।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) onMar 29, 2020 at 2:25am PDT



इसे जरूर पढ़ें- #21 Days Challenge: कम खर्च में घर पर रखे सामान से बनाएं ये 21 DIY हैंड क्राफ्ट

 

5. मीरा राजपूत का थ्रोबैक-

मीरा राजपूत क्वारेंटाइन के समय से ही कुछ न कुछ क्रिएटिव करने में लगी हुई हैं। वो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगातार कुछ शेयर कर रही हैं जिसमें ब्यूटी टिप्स से लेकर पेंटिंग तक सब कुछ शामिल है। इसी के साथ, मीरा अपनी शादी की थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर कर चुकी हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Down memory lane.. It’s the bittersweet memories that are etched most strongly in one’s heart. Missing the moment, missing the company, missing the celebration ❤️

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onMar 26, 2020 at 1:36am PDT



ये तस्वीर उनकी हल्दी सेरेमनी की है।

6. साक्षी धोनी का आराम-

साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने घर की छत से एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें साफ आसमान और चांद तारे दिख रहे हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Home ❤️ #nofilter

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) onMar 29, 2020 at 8:19am PDT



कुछ समय पहले उन्होंने जीवा धोनी का एक वीडियो भी शेयर किया था।

जिस तरह ये सेलेब्स अपना क्वारेंटाइन वक्त बिता रहे हैं वो ये संदेश दे रहे हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमें घर के अंदर ही रहना है। इस तरह आपको भी अपने घर के अंदर रहकर ही कोरोना वायरस से लड़ना है। इसी से हम और हमारे आस-पास के लोग सुरक्षित रहेंगे। घर पर रहें और सुरक्षित रहें और पढ़ते रहें हर जिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।