बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उन्होंने ऐसे में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कैंसर ट्रीटमेंट की पूरी कहानी शेयर की है। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं और इन फोटोज में वो बिना बालों के नजर आ रही हैं।
लास्ट कीमोथेरेपी के बाद ताहिरा काफी इमोशनल हैं और उन्होंने इस पूरे ट्रीटमेंट के दौरान महसूस होने वाली अपनी थकान का ज्रिक किया है।
विग से हुई थकान
सितम्बर साल 2018 में ताहिरा ने खुद को कैंसर होने की खबर शेयर की थी। इसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा है। लेटेस्ट पोस्ट में फोटो के साथ ताहिरा ने कैप्शन लिखा है- ''हैलो वर्ल्ड, ये मैं हूं.. पुरानी ताहिरा, लेकिन नए अंदाज में। एक्सटेंशन्स से काफी थक चुकी थी इसलिए ये नया लुक कैसा है? मेरे लिए यह खुलकर अपने शब्दों को कहने का मौका है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे सिर पर बाल नहीं रहेंगे। लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।''
आयुष्मान का ट्वीट
आयुष्मान खुराना ने अपनी वाइफ ताहिरा की पोस्ट को रि-ट्वीट किया है और लिखा है, हॉटी। यहां आपको बता दें कि ताहिरा आयुष्मान से उम्र में डेढ़ साल बड़ी हैं और करीब 11 साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी की थी।
Hottie! ❤️ https://t.co/MMqVPTM9W0
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) 16 जनवरी 2019
आयुष्मान ने ताहिरा के कैंसर ट्रीटमेंट में उनका पूरा साथ दिया है। आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ताहिरा को कैंसर होने की खबर उन्हें तब पता चली थी जिस दिन उनका बर्थडे था और इसके बाद वे दोनों फिल्म देखने गए थे। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए हैं जिसमें आयुष्मान उनकी कैयरिंग कर रहे हैं।
ताहिरा अपनी फिल्मर का डायरेक्शन शुरू करने जा रही हैं। उनके करीबियों ने बताया कि वे कीमोथेरेपी के साथ-साथ फिल्मर का प्री-प्रोडक्शरन वर्क भी कर रही हैं। ताहिरा अपने साथ ऐसा नहीं होने दे रहीं। वे कीमो करवाने के बाद प्री-प्रोडक्श न वर्क तो कर ही रही हैं और साथ में हफ्ते में दो-तीन लेक्चोर भी ले रही हैं। कीमोथेरेपी के दौरान भी आयुष्मान और ताहिरा काफी एंजॉय करते हुए नजर आए। ताहिरा ने कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर जिस तरीके से पोस्ट किया है इसके बाद उनके फैंस तक यही मैसेज पहुंचा है कि कैंसर से लड़ा जा सकता है और उनके फैंस ने इस पोस्ट पर ताहिरा को रॉकस्टार बताया है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों