herzindagi
tahira kashyap  last chemotherapy post

आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने शेयर की कैंसर ट्रीटमेंट की दर्दभरी कहानी

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उन्होंने ऐसे में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कैंसर ट्रीटमेंट की पूरी कहानी शेयर की है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-17, 17:35 IST

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उन्होंने ऐसे में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कैंसर ट्रीटमेंट की पूरी कहानी शेयर की है। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं और इन फोटोज में वो बिना बालों के नजर आ रही हैं। 

लास्ट कीमोथेरेपी के बाद ताहिरा काफी इमोशनल हैं और उन्होंने इस पूरे ट्रीटमेंट के दौरान महसूस होने वाली अपनी थकान का ज्रिक किया है। 

tahira kashyap  last chemotherapy post

 

विग से हुई थकान 

सितम्बर साल 2018 में ताहिरा ने खुद को कैंसर होने की खबर शेयर की थी। इसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा है। लेटेस्ट पोस्ट में फोटो के साथ ताहिरा ने कैप्शन लिखा है- ''हैलो वर्ल्ड, ये मैं हूं.. पुरानी ताहिरा, लेकिन नए अंदाज में। एक्सटेंशन्स से काफी थक चुकी थी इसलिए ये नया लुक कैसा है? मेरे लिए यह खुलकर अपने शब्दों को कहने का मौका है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे सिर पर बाल नहीं रहेंगे। लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।''

tahira kashyap  last chemotherapy post

आयुष्मान का ट्वीट 

आयुष्मान खुराना ने अपनी वाइफ ताहिरा की पोस्ट को रि-ट्वीट किया है और लिखा है, हॉटी। यहां आपको बता दें कि ताहिरा आयुष्मान से उम्र में डेढ़ साल बड़ी हैं और करीब 11 साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी की थी। 

 

आयुष्मान ने ताहिरा के कैंसर ट्रीटमेंट में उनका पूरा साथ दिया है। आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ताहिरा को कैंसर होने की खबर उन्हें तब पता चली थी जिस दिन उनका बर्थडे था और इसके बाद वे दोनों फिल्म देखने गए थे। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए हैं जिसमें आयुष्मान उनकी कैयरिंग कर रहे हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Can’t keep calm!!! Last and final chemo! Fuck yesss!! It’s been some journey. The learning has been immense, some of which, I know, I will realise with time. Thank you to each one who has been praying for me! Lots of love and prayers from my end to each one of you! My heart is bouncing with joy and gratitude🙏 #newyearhereicome #2019❤️ #breastcancerwarrior

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) onJan 5, 2019 at 1:14am PST

 

ताहिरा अपनी फिल्मर का डायरेक्शन शुरू करने जा रही हैं। उनके करीबियों ने बताया कि वे कीमोथेरेपी के साथ-साथ फिल्मर का प्री-प्रोडक्शरन वर्क भी कर रही हैं। ताहिरा अपने साथ ऐसा नहीं होने दे रहीं। वे कीमो करवाने के बाद प्री-प्रोडक्श न वर्क तो कर ही रही हैं और साथ में हफ्ते में दो-तीन लेक्चोर भी ले रही हैं। कीमोथेरेपी के दौरान भी आयुष्मान और ताहिरा काफी एंजॉय करते हुए नजर आए। ताहिरा ने कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर जिस तरीके से पोस्ट किया है इसके बाद उनके फैंस तक यही मैसेज पहुंचा है कि कैंसर से लड़ा जा सकता है और उनके फैंस ने इस पोस्ट पर ताहिरा को रॉकस्टार बताया है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।