बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी का इलाज करवा रही हैं और इस दौरान उनके सारे बाल झड़ गए हैं। इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए वह पहले ही अपने फैंस को बता चुकी हैं। इस मुश्किल भरे दौर में सोनाली की फैमिली तो उनके साथ है ही मगर साथ ही पूरा बॉलीवुड भी उनके साथ है। सोनाली को इस बीमारी से लड़ने और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए बॉलीवुड में मौजूद उनके कई दोस्त कोशिशों पर कोशिशे करते जा रहे हैं। बेस्ट बात तो यह है कि सोनाली भी अपने दोस्तों इस सपोर्ट को सबके आगे जाहिर कर रही हैं। हालही में सोनाली ने एक और पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इस बार उन्होंने पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को थैंक्स बोला है।
Read More: सोनाली का ये इमोशनल मैसेज पढ़ कैंसर जैसी बीमारी से आप भी नहीं मानेंगी हार
सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सोनाली ने एक वीडियो डाला है, वीडियो में सोनाली ने अपने फैंस के साथ एक नया लुक शेयर किया है। इस लुक में उनके सिर पर लंबे घने बाल दिखाई दे रहे हैं। मगर इस पोस्ट पर सोनाली ने एक बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है, ‘हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। क्योंकि खूबसूरत दिखने से हर किसी को खुशी मिलती है। इसलिए वही काम करना चाहिए जो आपको खुशी दे। अगर आपको रेड लिपस्टिक, हाई हील्स और विग पहनने से खुशी मिलती हैं तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है। यह सारी चीजें बेहद साधारण हैं और आप इन्हें पहनेंगी तो आपको कोई भी गलत नहीं बोलेगा।’
Read More: सोनाली ने कैंसर के बारे में बेटे रणबीर को बताया, ऐसा था रिएक्शन
View this post on Instagram
सोनाली ने अपनी पोस्ट पर लिखा है, ‘ जब मैं ने विग पहनने के लिए सोचा तो मुझे खुद पर संदेह हुआ कि मुझ पर विग अच्छा लगेगा या नहीं। मुझे यह भी लगा कि मैं यह सब कुछ अच्छा दिखने के लिए कर रही हूं। मैं हमेशा से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रही हूं और इंडस्ट्री के लोगों से हमेशा अच्छा दिखने की उम्मीद की जाती है। हो सकता है कि यह सोच मुझे बसी हुई है। लेकिन जब मैंने यह सोचना छोड़ दिया कि मैं इंडस्ट्री का हिस्सा हूं तब मुझे लगा कि मैं खुद के लिए भी तो अच्छी दिख सकती हूं। मुझे खुद के लिए भी तो अच्छा दिखना है। इसलिए मेरा जब मन करेगा कि मैं बालों के साथ घूमूं तो मैं बालों के साथ घूमूंगी और जब मेरा मन करेगा कि मैं बिना बाल के रहूं तो मैं बिना बाल के रहुंगी। मेरा स्कार्फ पहनने का मन होगा तो मैं स्कार्फ पहनूंगी। हर किसी को ऐसा ही करना चाहिए और जिसे जब जो पसंद हो वैस ही करना चाहिए। खुद को खुश करने का कोई भी मौका जाने न दें।’
इस पोस्ट में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए @bokheehair के जरिए उनसे कनेक्ट रहने के लिए शुक्रिया भी कहा है, जिसने उनके लिए नया लुक तैयार किया है। वैसे जब से लोगों को पता चला है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर है तब से बॉलीवुड और आम लोग उनको स्ट्रॉन्ग बनाने की कोशिश में लगे हैं। उनके बॉलीवुड के दोस्त भी उनसे मिलने न्यूयॉर्क आ चुके हैं। इंस्टाग्राम पर भी बॉलीवुड के उनके फ्रेंड्स उन्हें उनकी हर पोस्ट पर अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।