herzindagi
Sonali bendre told her son ranbir about cancer

सोनाली ने कैंसर के बारे में बेटे रणबीर को बताया, ऐसा था रिएक्‍शन

सोनाली बेंद्रे ने जब अपने बेटे रणबीर को अपनी बीमारी के बारे में बताया तो कैसा था उसका रिएक्‍शन, जानने के लिए आर्टिकल पर क्लिक करें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-20, 10:55 IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के द्वारा सूचित किया था कि उन्‍हें कैंसर की बीमारी है और वह न्‍यूयॉर्क में उसका इलाज करवा रही हैं। इसके बाद सोनाली ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में वीडियो और कुछ तस्‍वीरें डाली थीं जिसमें वह अपने बाल कटवा रही हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने एक लेटर लिखा था, जिसमें उन्‍होंने बताया था कि कैंसर के इलाज की वजह से उन्‍हें अपने बाल कटवाने पड़ रहे हैं। अब सोनाली ने एक और तस्‍वीर एक लेटर के साथ इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की है। इस तस्‍वीर में वह अपने बेटे रणबीर के साथ दिख रही हैं। 

Read More: ये 5 लापरवाही जिसके चलते सोनली बेंद्रे आज कैंसर से लड़ रही हैं जिंदगी की जंग, ये गलती आप मत करना

Sonali bendre told her son ranbir about cancer

सोनाली ने बेटे के लिए लिखा लेटर 

सोनाली ने इस बार अपने बेटे रणबीर के लिए लेटर लिखा है। लेटर में उन्‍होंने ने बताया है कि जब पहले बार उन्‍होंने अपने बेटे को अपनी बीमारी के बारे में बताया था तो उसका रिएक्‍शन क्‍या था। सोनाली ने लेटर में लिखा, ’12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले जब रणबीर का जन्‍म हुआ तो मेरी जिंदगी में वो सबसे महत्‍वपूर्ण हो गया। मेरे दिल पर बस उसका ही राज चलता है। बस उसकी खुशी और देखभाल करना ही मेरे और गोल्‍डी के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण काम है। मगर जब मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है तो मेरे और गोल्‍डी के लिए सबसे मुश्किल बात थी कि हम रणबरी को कैसे इस बारे में बताएं। मगर हम दोनों ने आजतक उससे कभी कोई बात नहीं छुपाई और जिस तरह से हमने उसकी परवरिश की है उस लिहाज से भी हम उससे कुद नहीं छुपा सकते थे। फिर हमने तय किया कि हम उसे इस बारे में बताएंगे और जब हमने उसे इस बारे में बताया तो उसने इस बात को बेहद परिपक्‍वता के साथ लिया और तुरंत ही मुझे स्‍ट्रॉन्‍ग बनाने की कोशिश करने लगा। तब से रणबीर कई बार ऐसा काम करता है कि मुझे लगता है कि वो बड़ा और समझदार हो गया है । कई बार तो वह मुझे बताता है कि मुझे क्‍या करना चाहिए।’

Read More: मुस्‍कुराते हुए कैंसर से लड़ रही हैं सोनाली बेंद्रे, बाल कटवाते हुए वीडियो किया पोस्‍ट

Sonali bendre told her son ranbir about cancer

सोनाली की सलाह 

सोनाली बेंद्रे ने अपने लेटर में यह भी कहा है कि जब कभी भी इस तरह के गंभीर हालात बने तो अपने बच्‍चों से कभी कुछ नहीं छुपाना चहिए। बल्कि उन्‍हें स्थितियों के बारे में सब कुछ बताना चहिए। इससे वह भी स्‍ट्रॉन्‍ग बनेंगे ओर आप भी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।