कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करी थी, तस्वीर के साथ उन्होनें इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें मेटास्टेटिक कैंसर है। इसके बाद अब सोनाली अपनी कुछ और पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन पिक्चर्स में सोनाली अपने बाल कटवाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ ही सोनाली बेंद्रे ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
वीडियो के साथ पोस्ट किया इमोशनल मैसेज
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आजकल न्यूयॉर्क में हैं और वहां कैंसर का इलाज करवा रही हैं। सोनाली का कैंसर हाईग्रेड है और उन्हें यह बात जैसे ही पता चली उसके 6 दिन बाद ही उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करी थीं। एक बार फिर सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरे और वीडियो शेयर किए है इस पर सोनाली बेंद्रे ने एक इमोशनल मैसेज भी टाइप किया है। उन्होनें वीडियो पर अपनी फेवरेट राइटर इजाबेल अलेंदे की लिखी कुछ लाइने शेयर की हैं, ' मेरी फेवरेट राइटर इजाबेल अलेंदे ने लिखा है कि हमें तब तक इस बात का अहसास नहीं होता है कि हम कितने स्ट्रॉन्ग हैं जब तक इस बात को महसूस करने के लिए हमे कोई मजबूर न करे। जब कोई त्रास्दी, युद्ध या जरूरत होती है तो हर व्यक्ति वो काम कर जाता है जिसकी उसने खुद से कभी उम्मीद भी नहीं की होती है। ईश्वर ने मनुष्य के अंदर कठिनाईयों से लड़ने और गिर कर दोबारा खड़े होने की अद्भुत क्षमता दी है।'
लोगों को काहा थैंक्स
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी सोनाली में गजब का कॉन्फीडेंस है। वीडियो पर दिए कैप्शन में सोनाली बेंद्रे ने यह भी लिखा है कि कुछ दिनों से उन्हें लोगों को बहुत प्यार मिल रहा है। इस बात के लिए उन्होंने सभी को थैंक्स कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है, 'मैं उन लोगों थैंक्स कहना चाहती हूं, जो लोग मुझे स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए कैंसर से जूझने की अपनी कहानियां मुझे भेज रहे हैं। आपकी कहानियों से मुझे वाकई बहुत हिम्मत मिल रही है और इस बात का अहसास हो रहा है कि मैं अकेली नहीं हूं। मैं हर दिन एक नई चुनौती का सामना कर रही हूं। इसके साथ ही अपना सफर भी आप सब से शयर कर रही हूं। मैं हर लम्हे को जी रही हूं। अभी लग रहा है कि सब कुछ नहीं खोया है और कुछ पाने की उम्मीद है।'
बाल कटवाटे वक्त सोनाली हो गईं इमोशनल
कैंसर से लड़ रही सोनाली को बीमारी की वजह से अपने बाल कटवाने पड़े हैं। हाला कि वह कटे हुए बालों में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, मगर वीडियों में देखा जा सकता है कि अपने बालों को कटा हुआ देख एक बार सोनाली की आंखों में आंसू आ जाते हैं। मगर सोनाली ने बाल कटने के बाद कई तस्वीरें क्लिक कराई हैं, जिसमें उनके कॉन्फीडेंस और जीने के जज्बे को देखा जा सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों