herzindagi
indian transgender wedding photographer

भारत की पहली समलैंगिक वेडिंग फोटोग्राफर कौन है, जानें?

फोटोग्राफर के दुनिया में ऐसे बहुत कम ही लोग है जो वेडिंग फोटोग्राफर में शोहरत कमा पाते हैं। जब वही फोटोग्राफर भारत की पहली समलैंगिक वेडिंग फोटोग्राफर हो तो समाज में उसका चर्चा होने लगता है।
Editorial
Updated:- 2019-11-21, 13:23 IST

फोटोग्राफी करना किसे पसंद नहीं है। हर कोई एक खुबसुरत फोटो अपने कैमरो में कैद करना चाहता है चाहे वो फोटो किसी प्रकृति नजारे का लेना हो या किसी शादी या किसी अन्य फंक्शन का। 'वेडिंग फोटोग्राफी' भी इन्हीं में एक ऐसा फोटोग्राफर है जिसपे सबकी नजर रहती है कि फोटोग्राफर कैसा फोटो निकालता है। हालांकि फोटोग्राफर के दुनिया में ऐसे बहुत कम ही लोग है जो वेडिंग फोटोग्राफ़र में शोहरत कमा पाते हैं। लेकिन जब वही फोटोग्राफर भारत की पहली समलैंगिक वेडिंग फोटोग्राफर हो तो समाज में उसका चर्चा और अधिक होने लगती है। मोनिशा अजगावकर भारत की मशहूर समलैंगिक 'वेडिंग फोटोग्राफ़र' है। कुछ लोग उनकी गिनती भारत के बेहतरीन 'वेडिंग फोटोग्राफ़र्स' में करते है लेकिन उनके जीवन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।  

इसे भी पढ़ें: एस्थर डुफ्लो और अभीजीत बनर्जी को मिला नोबेल, अर्थशास्त्री को सिर्फ 'Wife' का तमगा मिलने से तमतमाया ट्विटर

कौन है मोनिशा अजगावकर-

first indian transgender wedding photographer inside inside two

मुंबई में पली बढ़ी 30 साल की मोनिशा अजगावकर जब जेजे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में पढ़ाई कर रही थीं तभी उन्हें एहसास हो गया था कि वो समलैंगिक है। पर तब वो समाज और परिवार की प्रतिक्रिया के लिए तैयार नहीं थीं। इसलिए इस बात को उन्होंने राज़ रखा। इस बात को कुछ करीबी लोग ही जानते थे। लेकिन कुछ साल पहले जब उनके समलैंगिक होने का जिक्र किसी खबर में कहीं छपा तो उनके परिवार को इसके बारे में पता चला। तब से वो अकेली ही रहती है और परिवार से कोई बातचीत नहीं होती है। मोनिशा अजगावकर ‘द फोटो डायरी’ नाम की एक फर्म भी चलाती है जो कमर्शियल और शादी की फोटोग्राफी में माहिर है। इसके अलावा वो एक LGBTQ एक्टिविस्ट भी है। 

 

फोटोग्राफी की दूनिया-

 

 

 

View this post on Instagram

So this happened now @thephotodiary3 Won IFA THAILAND 2019 (International fame awards) for Best Candid Photographer in Mumbai 🥳🥳 So many difficulties I have faced this year and so many hurdles and I know I won’t give up and this award just to say Many more to come 🌻 It’s was an honoured feeling by getting an award from @team_kangana_ranaut 🙌🙌 Thanks @juns_shaikh for being the great support 🤗

A post shared by Monisha ajgaonkar (@monishatpd) onSep 16, 2019 at 7:27am PDT

भारत में आज मोनिशा अजगावकर को पहला समलैंगिक वेडिंग फोटोग्राफर माना जाता है। उनके बेहतरीन फोटोग्राफर के चलते आज उनके पास कई प्रोजेक्ट है जिसे लेकर उत्साहित है। लेकिन मोनिशा ने एक वार्ता में कहां था कि भारत में आज भी समलैंगिकता को लेकर गलत अवधारण है जिसे बदलने में समय लगेगा। उनका कहना है कि भारत में जिस तरह से LGBTQ कम्युनिटी के लोगों के प्रति रुख है उसे देख कर डर लगता है। यही वजह है कि मोनिशा अजगावकर प्यार और बेहतर ज़िंदगी के लिए अब कनाडा शिफ्ट होना चाहती है। वो शादी करना चाहती है। वो कहती हैं कि कनाडा में LGBTQ लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं है।

इसे भी पढ़ें: इंडियन कॉफी हाउस के 61 साल के इतिहास में पहली बार इन दो महिलाओं को मिली नौकरी

क्या कहना है LGBTQ पर मोनिशा अजगावकर का- 

 first indian transgender wedding photographer inside inside four

 

मोनिशा कहती है जब एक साल पहले धारा 377 को ख़त्म करने की ख़बर आई तो बहुत रोना आया था। मोनिशा अजगावकर आगे कहती है। पर मुझे ख़ुशी है कि इस एक साल में कई लोग सामने आए। मैं ऐसी कई महिलाओं को जानती हूं जो आज भी समलैंगिक होने के बावजूद शादी में बंधे हुई हैं और अपने आप को पराया समझते हैं पर सामने आने से कतराती है। उनका मानना है कि अभी इसे सही होने से समय लगेगा। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।