herzindagi
image

Eid Mubarak Wishes & Quotes 2025: ईद की रौनक में लगेंगे चार चांद, जब दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजेंगे ये खूबसूरत पैगाम

ईद के मुबारक मौके पर आपसे दूर दोस्त और रिश्तेदारों को स्पेशल महसूस कराने के लिए इन खूबसूरत संदेशों को भेजकर उनकी ईद को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-31, 13:11 IST

रमजान के पाक महीने के बाद खुशियों का त्योहार ईद आता है, और अपने सार ढेर सारी प्यार की सौगात लाता है। इस दिन लोग इबादत के बाद अपनों के साथ खुशियां मनाते हैं। इस मौके पर रिश्ते मजबूत होते हैं। लोग एक दूसरे के करीब आते हैं। अगर आप अपने करीबियों और दोस्तों से दूर हैं, तो आप इस खास मौके पर अपनी दुआएं और मुबारकबाद भेजकर उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं। इसके लिए हम आपके लिए लाएं हैं कुछ बेहतरीन ईद मुबारक विशेज और कोट्स।

ईद मुबारक विशेज (Eid Mubarak Wishes 2025)

eid mubarak wishes quotes 2025

हर एक के हाथ में खुशियों की रसीद होगी,
हर चेहरा है मुस्कुरा रहा कि आने वाली ईद होगी।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

इससे पहले की ईद की शाम हो जाए,
मुबारकबाद का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ में शामिल हमारा भी नाम हो जाए,
क्यों न ईद की अभी से ईद की मुबारकबाद हो जाए।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

जमाने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता गालिब,
हमारा चांद दिख जाए,तो हमारी ईद हो जाए।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद के दिन आओं मिलकर करें एक वादा,
प्यार से रहेंगे एक सात हम सदा
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

ईद मुबारक कोट्स (Eid Mubarak Quotes 2025)

2 (4)

इस खौफ के मौसम में एक उम्मीद मुबारक,
सभी अपनों-परायों के लिए ईद मुबारक
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

तेरे हुस्न की तारीफ में, आज शायर ने अर्ज किया है,
आज ईद का चांद, फलक पर नहीं फर्श पर दिखा है।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

जाकर पूछ मुर्शिद, इस ईद में दीदार की कीमत उनसे,
अगर वो जान भी मांगे तो सौदा पक्का कर के आना।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

ऐ चांद उनको मेरा पैगाम देना,
प्यारा सा सलाम कहना,
मुलाकात हो तो खुशी का दिन,
और हंसी का शाम कहना
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

ईद मुबारक मैसेज (Eid Mubarak Message 2025)

Eid Mubarak Message 2025

उधर से चांद तुम देखो, इधर से चांद हम देखें,
निगाहें यूं टकराएं की दो दिलों की ईद हो जाए।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

जिंदगी का हर पर खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद से कम ना हो,
सलामत रहें आप सालों-साल
क्योंकि आप हैं बेमिसाल
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

फलक पे चांद सितारे निकलते हैं हर शब,
सितम यही है कि निकलता नहीं हमारा चांद
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

यह भी पढ़ें-Laylatul Qadr Night: 25वीं शब-ए-कद्र की रात जरूर करें ये 5 काम, कुबूल होगी हर दुआ

ईद मुबारक शायरी (Eid Mubarak Shayari 2025)

EID SHAYARI

मिठाइयों की खुशबू और सेवइयों की मिठास,
ईद का दिन लाए आपके लिए खुशियां खास,
मुबारक हो आपको यह प्यारा सा त्योहार,
रब से मिले आपको खुशियां अपार
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

फूलों सी महकती रहे जिंदगी आपकी,
चांद सितारों से जगमगाए दुनिया आपकी,
ऐसी ईद हो इस बार आपके लिए,
जहां हर दुआ कबूल हो आपकी
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

ईद का दिन है, गले मिल लो यारों,
मिठाइयों का मजा लो, खुशी से खिल जाओ।,
आज का दिन तो सिर्फ प्यार का है,
रब से दुआ है,तुम यूं ही मुस्कुराओ
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

इबादत से दिल को आबाद करना,
और गुनाओं को दिल से आजाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है,
कि हमें भी दुआ में याद करना।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025

यह भी पढ़ें-Morning Affirmation Quotes For Women: सुबह उठकर खुद से करेंगी ये बातें, तो लोग भी पूछेंगे कि कहां से आया यह गजब का कॉन्फिडेंस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।