herzindagi
image

टॉयलेट-सिंक में भर गया है पानी और जम गई है गंदगी, तो बस अपना लें ये देसी जुगाड़.. चकाचक दिखेगा बाथरूम

टॉयलेट सिंक में पानी भरने और गंदगी जमने से अगर आप भी परेशान हैं और आपको बार-बार इसे साफ करने का मौका नहीं मिल पाता है, तो चलिए हम आपको यहां सबसे आसान तरीका बताते हैं। इसके लिए आपको बाजार से महंगे केमिकल वाले क्लीनर लाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, इस देसी जुगाड़ से मिनटों में ब्लॉकेज भी साफ हो जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 15:03 IST

घर के बाथरूम में टॉयलेट और सिंक का ब्लॉक होना या उनमें गंदगी जम जाना आम बात है, लेकिन यही चीजें अगर बार-बार होती रहे तो यह परेशान करने वाली समस्या हो सकती है। पानी का रुकना, बदबू आना और गंदगी का जमावड़ा देखने में तो बुरा लगता ही है, साथ में, यह बीमारियों और बैक्टीरिया के पनपने का कारण भी बन सकता है। ऐसी स्थिति में, हम अक्सर बाजार से महंगे और तेज केमिकल वाले ड्रेन क्लीनर खरीदने के बारे में सोचते हैं, जो हमारी जेब पर भारी पड़ते हैं। कभी-कभी तो ये क्लीनर पाइप्स को भी नुकसान पहुंचा देते हैं। अगर आपके टॉयलेट की हालत कुछ ऐसी ही हैं और आप एक किफायती, सुरक्षित और प्रभावी तरीका ढूंढ रही हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको एक ऐसा आसान और असरदार तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपका बाथरूम बिना किसी झंझट के फिर से चकाचक और साफ दिखेगा। दरअसल, हम आपको एक ऐसा देसी जुगाड़ बताएंगे जिसे आप अपने घर में मौजूद सामान्य चीजों से ही आसानी से अपना सकती हैं। यह तरीका जमी हुई गंदगी और ब्लॉकेज को हटाने में मदद करेगा। साथ ही, आपके बाथरूम को भी चमकदार और स्वच्छ बनाएगा। तो आइए इन आसान और असरदार घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं।

टॉयलेट-सिंक की सफाई का अनोखा देसी जुगाड़

अक्सर हम जिसे कचरा समझकर फेंक देते हैं, वही चीजें कभी-कभी कमाल का काम कर जाती हैं। ऐसी ही एक चीज है- बासी चायपत्ती यानी इस्तेमाल की हुई चायपत्ती, जिसे हम आमतौर पर कूड़ेदान में डाल देते हैं। यह चायपत्ती टॉयलेट सिंक की सफाई में चमत्कारी रूप से काम कर सकती है। यह सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल ही नहीं है, बल्कि आपकी सेहत और जेब दोनों के लिए फायदेमंद भी है। दरअसल, बासी चायपत्ती में प्राकृतिक टैनिन्स और नेचुरल ऑयल्स मौजूद होते हैं, जो इसे एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लीनर बनाते हैं। इसका उपयोग करके आप बिना किसी केमिकल के अपने बाथरूम को चमकदार और बदबू-मुक्त बना सकती हैं।

Toilet cleaner

इसे भी पढ़ें- टॉयलेट सीट चमकाने का मिल गया सस्ता और जादुई तरीका, मिनटों में गायब होंगे जिद्दी दाग

टॉयलेट की सफाई में कैसे करें इस्तेमाल बासी चायपत्ती का इस्तेमाल

  • टॉयलेट में जमे पुराने दाग-धब्बे और बदबू से छुटकारा पाने के लिए बासी चायपत्ती एक प्रभावी उपाय है।
  • सबसे पहले, इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें। यह सुनिश्चित करें कि चायपत्ती पूरी तरह से सूख जाए ताकि उसमें किसी तरह की नमी न रहे।
  • सूखी हुई बासी चायपत्ती को टॉयलेट ब्रश पर लें और इसकी मदद से टॉयलेट के अंदरूनी हिस्सों और दाग-धब्बों वाली जगह पर अच्छी तरह रगड़ें।
  • चायपत्ती के कण हल्के अपघर्षक के रूप में काम करते हैं और दाग-धब्बों को ढीला कर हटाने में मदद करते हैं। साथ ही, इसमें मौजूद प्राकृतिक खुशबू से टॉयलेट में मौजूद किसी भी तरह की बदबू भी दूर हो जाती है। कई लोगों ने यह तरीका अपनाया है और पाया है कि यह बिना केमिकल वाले क्लीनर के मुकाबले ज्यादा असरदार और सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ें- टॉयलेट की स्मेल ने कर दिया है नाक में दम, यह वायरल हैक कर सकता है बदबू दूर करने में मदद

सिंक-सिंक की सफाई में कैसे करें इस्तेमाल?

Natural Toilet cleaner

  • रसोई या बाथरूम के सिंक में जमी चिकनाई, मैल और बदबू को हटाने के लिए भी बासी चायपत्ती का उपयोग किया जा सकता है। 
  • यदि आपके रसोई के सिंक में चिकनाई या मैल जम गई है और उससे बदबू आ रही है, तो सिंक में थोड़ी सी सूखी बासी चायपत्ती सीधे डाल दें।
  • चायपत्ती डालने के बाद, कुछ देर लगभग 5-10 मिनट इंतजार करें। फिर, एक ब्रश या स्क्रबर की मदद से सिंक की सतह को अच्छी तरह रगड़ें। इसके बाद पानी से धो लें।
  • चायपत्ती में मौजूद तेल चिकनाई को तोड़ने में मदद करते हैं, जिससे जमी हुई चिकनाई और मैल आसानी से निकल जाती है। इसके अलावा, सिंक से आने वाली अप्रिय बदबू भी काफी हद तक कम हो जाती है। खासतौर पर लोहे या स्टील के सिंक में इसका असर और भी बेहतर देखा गया है, क्योंकि यह उन्हें चमकदार बनाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- बेसिन या फर्श ही नहीं, नींबू के छिलकों से साफ कर सकते हैं अपने घर का टॉयलेट भी.. बिना खर्च मिनटों में हो जाएगा काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।