मुकेश अंबानी के पास दुनिया भर में कई प्रॉपर्टीज और बिजनेस हैं। वो कितने अमीर हैं उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हमारी शॉपिंग लिस्ट की तरह उनकी में भिंडी, टमाटर, गाजर नहीं, बल्कि दुनिया के बड़े बिजनेस जैसे हैम्लेज न्यूयॉर्क का मैंडरिन ओरिएंटल होटल होता है। हम जहां क्रिकेट मैच की एक टिकट खरीदने के लिए दीवाने हो जाते हैं, वहां मुकेश अंबानी पूरी की पूरी क्रिकेट टीम खरीद लेते हैं। खैर, उनका बखान ना करते हुए मुद्दे पर आते हैं।
एंटीलिया मुकेश अंबानी का घर है इसके बारे में तो सबको पता है, लेकिन क्या आपको पता है कि मुकेश अंबानी के पास दुनिया भर में ऐसी पांच प्रॉपर्टीज हैं जिनकी कीमत अरबों रुपये है। ये बहुत ही आलीशान प्रॉपर्टीज हैं जिनके बारे में शायद आप जानना चाहें।
1. एंटीलिया
कीमत- 2 बिलियन डॉलर (लगभग 15 हजार करोड़ रुपये)
मुकेश अंबानी का मुंबई वाला 'छोटे से' घर के बारे में शायद सभी ने सुना हो। एंटीलिया दुनिया की दूसरी सबसे महंगी प्रॉपर्टी है। एंटीलिया से महंगा सिर्फ बकिंघम पैलेस है जो ब्रिटेन के राज परिवार का आशियाना है। इस 27 स्टोरी बिल्डिंग में हैलिपैड, हेल्थ क्लब, स्पा, जिम, आउटडोर गार्डन, सिनेमा, पार्किंग, जकूजी, योगा सेंटर, डांस स्टूडियो, आइसक्रीम पार्लर, मंदिर और दुनिया भर की सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। एंटीलिया में 600 लोगों का स्टाफ काम करता है और इसका नाम एक ग्रीक आइलैंड के नाम पर रखा गया है।
इसे जरूर पढ़ें- मुकेश अंबानी के पड़ोस में रहते हैं ये 5 अरबपति, सभी के पास है बेशुमार दौलत
2. ब्रिटिश स्टोक पार्क
कीमत- 652 करोड़ रुपये
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने स्टोक पार्क 57 मिलियन पाउंड्स या 652 करोड़ रुपये में खरीदा था। 1908 में यह आलीशान महल एक प्राइवेट रेसिडेंस हुआ करता था और 1908 में इसे ब्रिटेन का पहला कंट्री क्लब बनाने के लिए खरीदा गया था, लेकिन यह क्लब बनने की जगह होटल बन गया। बकहिंगमशायर में मौजूद यह होटल जेम्स वायट ने 1788 में डिजाइन किया था।
इस प्रॉपर्टी में 5 सितारा होटल, तीन रेस्त्रां, लाउंज, स्पा, जिम, 13 टेनिस कोर्ट, गोल्फ कोर्स आदि सब शामिल है। वैसे तो इस जगह का इतिहास 900 साल पुराना है, लेकिन इसे मॉर्डन रूप 1788 में ही मिला है।
3. मैंडरिन ओरिएंटल होटल
कीमत- 810 करोड़ रुपये
न्यूयॉर्क के इस होटल में निवेश के लिए मुकेश अंबानी ने 98.15 मिलियन डॉलर लगभग 810 करोड़ रुपये खर्च किए। न्यूयॉर्क का यह लग्जरी होटल 248 कमरों के साथ शहर का बहुत ही खूबसूरत व्यू देता है। इस डील को पूरा करने के लिए मुकेश अंबानी की तरफ से न्यूयॉर्क की सबसे बेहतरीन लॉ फर्म्स को चुना गया था। इस होटल का आर्किटेक्चर बेमिसाल है।
इसे जरूर पढ़ें- नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में पहुंचे देश-विदेश के स्टार्स, देखे वीडियोज
4. पाम जुमेराह विला
कीमत- 639 करोड़ रुपये
दुबई के पाम जुमेराह में मुकेश अंबानी के पास सबसे महंगी प्रॉपर्टी है। इस दो मंजिला विला में 10 स्पा, एक बार, दो स्विमिंग पूल, पर्सनल बीच मौजूद है और यह दुबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में से एक है। पाम जुमेराह पाम या खजूर के पेड़ के शेप का एक आर्टिफिशियल आइलैंड है जिसे पॉश कालोनी और रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज के लिए बनाया गया है। पाम जुमेराह को आप अंबानी परिवार का हॉलिडे होम समझ सकते हैं।
इसके अलावा, मुंबई कफ परेड स्थित सीविंड अपार्टमेंट भी अंबानी परिवार का ही घर है। हालांकि, इसके मालिक फिल्हाल अनिल अंबानी हैं। मुकेश अंबानी रियल एस्टेट में निवेश करते रहते हैं, लेकिन ऊपर बताई गई प्रॉपर्टीज उनकी सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में शामिल हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों