Surya Aur Guru Ka Maha Sanyog: हर माह ग्रह अपनी राशि, चाल, दिशा और दशा बदलते हैं। इसी कड़ी में 22 अप्रैल 2023, दिन शनिवार को देवगुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन करेंगे। इस परिवर्तन से बृहस्पति और सूर्य का महासंयोग बनेगा।
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस महासंयोग से कुछ राशियों को बहुत लाभ होने वाला है क्योंकि ऐसा महासंयोग 12 साल बाद बनने जा रहा है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस विषय में संपूर्ण जानकारी और साथ ही जानेंगे कि किन राशियों को होगा धन लाभ।
इसे जरूर पढ़ें:Itching On Body Signs: शरीर के इन हिस्सों पर खुजली होना देता है ये संकेत
सूर्य और गुरु के उच्च स्थान पर होने के कारण मेष राशि के जातकों का अप्रैल के महीने से शुभ समय शुर होगा और धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे। नौकरी (नौकरी में प्रमोशन के उपाय) में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे जिससे तरक्की के मार्ग खुलेंगे। आपकी सरल और शुद्ध वाणी के कारण सामने वाले व्यक्ति पर आप अपना प्रभाव दाल पाएंगे।
सिंह राशि (Leo)
सूर्य और गुरु के महासंयोग के कारण भाग्य इनका पूरा-पूरा साथ देगा और हर कार्य में सिंह राशि के जातकों को सफलता मिलेगी। हर प्रकार की नकारात्मकता दूर होगी और व्यक्तित्व में तेज के संचार होगा। सौभग्य जागृत होगा और वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Shani Dev: आखिर क्यों बच्चों पर नहीं पड़ती शनि की काली छाया?
सूर्य और गुरु के महासंयोग के कारण धनु राशि के लोगों को न सिर्फ सुख-सुविधाओं को भोगने का मौक़ा मिलेगा बल्कि विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी। मन चाहे वर से विवाह की बात करने के लिए अप्रैल का महीना अत्यंत शुभ होगा। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और धन अलाभ के योग बनेंगे।
तो सूर्य और गुरु के महासंयोग से इन राशियों को पहुंचेगा अत्यधिक धन लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Pinterest, Freepik, Wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।