Surya Aur Guru Ka Maha Sanyog: हर माह ग्रह अपनी राशि, चाल, दिशा और दशा बदलते हैं। इसी कड़ी में 22 अप्रैल 2023, दिन शनिवार को देवगुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन करेंगे। इस परिवर्तन से बृहस्पति और सूर्य का महासंयोग बनेगा।
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस महासंयोग से कुछ राशियों को बहुत लाभ होने वाला है क्योंकि ऐसा महासंयोग 12 साल बाद बनने जा रहा है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस विषय में संपूर्ण जानकारी और साथ ही जानेंगे कि किन राशियों को होगा धन लाभ।
- ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे जहां सूर्य पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में गुरु और सूर्य (क्यों होते हैं सूर्य के रथ में 7 घोड़े) के मिलन का योग उत्पन्न होगा। जिसके तहत मेष राशि में सूर्य उच्च रहेंगे जबकि गुरु अपने मित्र सूर्य के साथ शुभ स्थान पर विराजमान होंगे।

- इस दौरान कुछ राशियों को बहतु लाभ भी मिलेगा। नौकरी में इंक्रीमेंट, व्यवसाय में तरक्की या वैवाहिक जीवन के सुख जैसे क्षण आपके जीवन में दस्तक देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य भाग्य और आत्मा के कारक माने जाते हैं जिससे तेज, बल, पराक्रम, साहस आदि व्यक्ति को प्राप्त होता है।
- वहीं, गुरु के उच्च स्थान पर होने से व्यक्ति में ज्ञान, धर्म, न्याय, नीति का संचार होता है। व्यक्ति का धर्म-कर्म में अधिक मन लगता है और सत्कर्मों के कारण उसे समाज में बहुत मान और प्रतिष्ठा मितली है। साथ ही, बुद्धि भी तीव्र होती है।
मेष राशि (Aries)
सूर्य और गुरु के उच्च स्थान पर होने के कारण मेष राशि के जातकों का अप्रैल के महीने से शुभ समय शुर होगा और धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे। नौकरी (नौकरी में प्रमोशन के उपाय) में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे जिससे तरक्की के मार्ग खुलेंगे। आपकी सरल और शुद्ध वाणी के कारण सामने वाले व्यक्ति पर आप अपना प्रभाव दाल पाएंगे।
सिंह राशि (Leo)
सूर्य और गुरु के महासंयोग के कारण भाग्य इनका पूरा-पूरा साथ देगा और हर कार्य में सिंह राशि के जातकों को सफलता मिलेगी। हर प्रकार की नकारात्मकता दूर होगी और व्यक्तित्व में तेज के संचार होगा। सौभग्य जागृत होगा और वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Shani Dev: आखिर क्यों बच्चों पर नहीं पड़ती शनि की काली छाया?
धनु राशि (Sagittarius)
सूर्य और गुरु के महासंयोग के कारण धनु राशि के लोगों को न सिर्फ सुख-सुविधाओं को भोगने का मौक़ा मिलेगा बल्कि विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी। मन चाहे वर से विवाह की बात करने के लिए अप्रैल का महीना अत्यंत शुभ होगा। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और धन अलाभ के योग बनेंगे।
तो सूर्य और गुरु के महासंयोग से इन राशियों को पहुंचेगा अत्यधिक धन लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Pinterest, Freepik, Wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों