Shareer Ke In Ango Par Khujli ke Sanket: ज्योतिष शास्त्र में कई सामान्य चीजों को अलग ही महत्व बताया गया है। इन्हीं में से एक है खुजली। यूं तो खुजली होना बहुत ही आम बात है लेकिन ज्योतिष में शरीर के अलग-अलग अंगों में खुजली होने के कई संकेत बताए गए हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि शरीर के किस भाग में खुजली होने का क्या मतलब होता है।
दाएं हाथ में खुजली होना
अगर आपके दाएं हठ में खुजली हो रही है और लगातार हो रही है तो इसका अर्थ है कि जल्द आपको धन लाभ (धन लाभ के उपाय) होगा। अगर नौकरी कर रहे हैं तो आय बढ़ेगी और अगर व्यापार कर रहे हैं तो मुनाफा होगा। अगर कुछ भी नहीं कर रहे हैं तो बैठे-बिठाई मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।
बाएं हाथ में खुजली होना
अगर आपके बाएं हाथ में खुजली हो रही है तो इसका अर्थ है कि आपका धन व्यय होने वाला है। यानी कि न सिर्फ आपका खर्च बढ़ेगा बल्कि आपकी जेब पर भी बोझ पड़ने वाला है। इस परिस्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि बिना कुछ भी धन हानि हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:Hanuman Ji: खुश होते हैं हनुमान जी तो मिलते हैं यह संकेत, ज्योतिष से जानें
आंख में खुजली होना
अगर आपकी आंख में या आंख के आस-पास की जगह में खुजली हो रही है तो समझ जाएं कि आपको पैसा मिलने वाला है। कहीं से नया धन भी आ सकता है और कहीं अगर पैसा अटका हुआ तो वो भी लौटकर आपके पास जल्द ही आने वाला है।
सीने पर खुजली होना
अगर आपके सीने पर खुजली हो रही है तो इसका अर्थ है कि आपको पिता की संपत्ति मिल सकती है या फिर आप खुद अपनी संपत्ति कड़ी कर सकते हैं। वहीं, महिलाओं के सीने पर खुजली होने के पीछे का कारण संतान से जुड़ी कोई परेशानी या संतान (संतान प्राप्ति के लिए स्तोत्र) की बीमारी का संकेत होती है।
होठों पर खुजली होना
अगर आपके होठों पर खुजली हो रही है तो समझ लीजिए आपको जल्द ही स्वादिष्ट भोजन चखने का मौका मिलेगा। या आपको किसी दावत से न्यौता भी आ सकता है। साथ ही, होठों पर खुजली किसी के साथ मीठी वार्ता को भी दर्शाता है।
पीठ पर खुजली होना
पीठ में खुजली होने के अर्थ है किसी भी प्रकार की बीमारी या कष्ट का उत्पन्न होना। हालांकि इसकी अवधि बहुत कम समय के लिए होगी।
इसे जरूर पढ़ें:सपने में खुद को गंजा देखना क्या हो सकता है धन हानि का संकेत, जानें मतलब
पैरों में खुजली होना
पैरों में खुजली होना यात्रा के बनते योग को दर्शाता है। यानी कि आपको कहीं बाहर जानें या घूमने का मौका मिलेगा।
दांए कंधे पर खुजली होना
दांए कंधे पर खुजली होना संतान सुख को दर्शाता है। यानी कि या तो आपको संतान की प्राप्ति होगी या संतान के सभी कष्ट मिट जाएंगे।
तो ये थी शरीर के कुछ खास हिस्सों पर खुजली होने के पीछे के संकेत। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों