जब हम किसी के नाम की बात करते हैं तब उससे उसकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। नाम का पहला अक्षर या पूरा नाम आपके व्यक्तित्व की विशेषताओं को तो बताता ही है और आपके भविष्य के बारे में भी बहुत कुछ बयां करता है।
इसी वजह से नाम और उसका मतलब बहुत ज्यादा मायने रखता है। पिछले कुछ दिनों से हम नाम के पहले अक्षर से उस व्यक्ति के व्यक्तित्व की खूबियों के बारे में बहुत कुछ बता रहे हैं आइए आज उसी क्रम में ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें अंग्रेजी के M अक्षर से शुरू होने वाले लोगों की पर्सनैलिटी के बारे में बताते हैं।
आगे आपका नाम M से शुरू होता है तो आप स्वभाव से कोमल और संवेदनशील तो हैं ही साथ ही, आप दूसरों को बहुत जल्द अपनी ओर आकर्षित करने वाली भी हैं। आप स्वभाव से धैर्यवान हैं और दूसरों की बातें ध्यान से सुनते हैं। इसके साथ ही आपके भीतर अनगिनत खूबियां हैं जो आपको दूसरों से अलग बनाती हैं।
स्वभाव से संवेदनशील होते हैं
आपका नाम M अक्षर से शुरू होता है तो आप बहुत ज्यादा संवेदनशील हैं और आपका भावुक स्वभाव आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है। लेकिन कई बार लोग आपको एक आसान लक्ष्य के रूप में देखते हैं और आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।
आप उन लोगों में से हैं जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। आप अपने जुनूनी और चौकस स्वभाव की वजह से विपरीत लिंग को हमेशा आकर्षित करते हैं। आप कितनी भी जल्दबाजी में क्यों न हों लेकिन दूसरों की समस्याओं को ध्यान से सुनकर उनका समाधान खोजते हैं।
इसे भी पढ़ें: आपका नाम K अक्षर से शुरू होता है तो कुछ ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी
ज्ञान का खजाना होते हैं M अक्षर वाले
आप व्यावहारिक मामलों में अच्छे निर्णय लेने या सामान्य ज्ञान का प्रयोग करने में सक्षम हैं। आप सहज होने के बजाय अधिक सोचने के लिए हमेशा इच्छुक होते हैं। इन सबके बावजूद आप जीवंत, सम्मोहक, ईमानदार, दयालु और सहनशील प्रवृत्ति के हैं।
आपका सबसे अच्छा गुण आत्म-बलिदान का है। आप हमेशा अपने काम को दूसरों के लिए उपयोगी बनाना पसंद करते हैं। आपका ज्ञान न सिर्फ अपने क्षेत्र में बल्कि अन्य जगहों पर भी विशिष्ट होता है।
लीडरशिप क्वालिटी होती है
आपके भीतर का ये गुण आपको हमेशा सबसे आगे रहने में मदद करता है। आप हमेशा एक अच्छी टीम बनाने में विश्वास रखते हैं। आपके भीतर ऐसे गुण हैं जो अपनी टीम बनाने में मदद करते हैं।
अगर आप कोई बड़ा काम करते हैं तो टीम के सभी लोगों की सलाह लेकर निर्णय लेना पसंद करते हैं और काम में सफल होते हैं। आपको एक बेस्ट लीडर कहा जा सकता है और आप हमेशा इसी गुण की वजह से कोई भी काम सफलता से करते हैं।
इसे भी पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के L अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपनी पर्सनैलिटी
सोचने की क्षमता
आपकी सोचने और काम करने की क्षमता दूसरों से अलग होती है जो आपके लक्ष्य को पाने में मदद करती है। आपकी क्रिएटिविटी हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है। आप जिस काम को शुरू करते हैं उसे सफलता से पूरा करने में भरोसा रखते हैं।
ये आपका एक विशेष गुण ही है जो आपको आगे बढ़ाता है। अगर आपको पहले से ही लगता है कि आप किसी काम को बखूबी नहीं निभा सकते हैं तो उसकी जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।
पार्टनर के लिए कर्तव्यनिष्ठ
आप उनमें से हैं जो अपने पार्टनर को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और उसके लिए सब कुछ बलिदान करने को तैयार रहते हैं। आप कभी भी प्यार में धोखा नहीं देते हैं। लेकिन कई बार लोग आपकी इस बात का फायदा उठाकर आपको अपने फायदे के लिए धोखा दे देते हैं। आप किसी को भी प्यार करते हैं तो हमेशा निभाते हैं और अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।
अगर आप उनमें से हैं जिनका नाम M से शुरू होता है तो ये आपके व्यक्तित्व की खूबियां हो सकती हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों