सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कुछ अजब-गजब वीडियो लोगों को बहुत गुदगुदाते हैं तो कुछ हैरान कर देते हैं। इन दिनों हैरतअंगेज छात्राओं के प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो बहुत शर्मनाक है। दरअसल ये तमाम वीडियो पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाथरूम के हैं, जहां एक छात्रा ने लगभग 60 लड़कियों का नहाते वक्त वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर डाल दिया।
वारदात के बाद 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की और 2 लड़कियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्राओंने देर रात प्रदर्शन भी किया। इसके बाद भी कॉलेज का प्रशासन चुप्पी साधे रहा और फिर मामला गर्म हुआ। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
क्या है मामला?
मोहाली स्थित गर्ल्स हॉस्टल का है, जिसमें एक छात्रा अन्य लड़कियों की नहाते वक्त वीडियो बनाया करती थी और इन वीडियो को अपने एक पुरुष दोस्तों को भेजती थी। बताया जा रहा है कि इन वीडियो को छात्रा के दोस्त ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया और इसके बाद वारदात का खुलासा हुआ।
इसे ज़रूर पढ़ें-Delhi में हर दिन 2 लड़कियों का होता है रेप, राजधानी के बारे में ये बातें हैं बहुत डरावनी
छात्राओं ने की आत्महत्या की कोशिश
इंटरनेट पर वायरल वीडियो के बाद लगभग 8 छात्राओंने खुदकुशी करने की कोशिश की। हालांकि, अभी किसी की मरने की खबर नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि 2 की हालत गंभीर है। छात्राओंके अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है। (ये हैं गर्ल्स हॉस्टल में होने वाली सबसे यादगार चीजें)
कालेज प्रबंधन ने नहीं लिया कोई एक्शन
#WATCH | So far in our investigation, we have found out that there is only one video of the accused herself. She has not recorded any other video of anyone else. Electronic devices and mobile phones have been taken into custody and will be sent for forensic examination: Mohali SP pic.twitter.com/wv5dKYzYCr
— ANI (@ANI) September 18, 2022
बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी का प्रबंधन स्टूडेंट्स पर मामला दबाने के लिए दबाव बना रहे हैं। छात्राओंका कहना है कि इस वारदात की शिकायत जब कालेज प्रबंधन से की, तो प्रबंधन ने कुछ भी कार्रवाई नहीं की और मामला दबाने के लिए दबाव बनाया।
पूर्व सीएम ने सख्त कार्रवाई करने की मांग
The #chandigarhuniversity incident is shameful. Those responsible must be given exemplary punishment.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 18, 2022
The dignity & safety of our daughters should be of topmost priority.
Hope police gets into action and sets an example against the culprits.
इस वारदात के बाद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ये घटना न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि हैरतअंगेज कर देने वाली है। कैप्टन ने आगे कहा कि इस घटना में जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उन्हें सख्त सजा दी जानी चाहिए।
केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी सजा देंगे
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2022
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें। इसके बाद से ही लगातार लोगों का गुस्सा फूट रहा है।
इसे ज़रूर पढ़ें-व्हीलचेयर पर खाना डिलीवर करती इस लड़की का वीडियो देख आप भी बजाएंगे तालियां
हॉस्टल मैनेजर रितु रनौट की शिकायत पर मामला दर्ज
बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला हॉस्टल मैनेजर रितु रनौट की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए शिमला रवाना हो गई है क्योंकि आरोपी शिमला का रहने वाला है, जिसका नाम सन्नी है। (शादी के बाद दुल्हन का चेहरा देख क्यों बेहोश हो गया दूल्हा)
हम आपको इस मामले की अपडेट देते रहेंगे। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों