जब आपके पास कार होती है, तो आपको कई तरह की मुश्किलों को सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ता है। इन्हीं में से एक सिचुएशन तब आती है, जब आपकी कार को किसी जानवर से नुकसान पहुंचता है। चाहे जंगल के रास्तों में ड्राइविंग के दौरान अचानक कोई जंगली जानवर आपकी कार के सामने आ जाए या फिर शहरी इलाकों में आवारा कुत्ते या मवेशी आपकी कार को नुकसान पहुंचा दें, ऐसी घटनाएं आम हो सकती हैं।
भारत में आवारा जानवरों की संख्या काफी ज्यादा है और ऐसे में कई बार कार के सामने कुत्ते, गाय, या दूसरे जानवर आ जाते हैं और चाहे आप कितनी भी सावधानी बरत लें, लेकिन कभी-कभी दुर्घटना टल नहीं पाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आपकी कार को किसी जानवर से नुकसान पहुंचता है, तो क्या इंश्योरेंस क्लेम किया जा सकता है?
इसे भी पढ़ें - Car Insurance Tips: कार इंश्योरेंस कराते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान
हां, अगर आपके पास Comprehensive Insurance है, तो यह आपकी कार को जानवरों से हुए नुकसान को कवर करेगा। भारत की सड़कों पर कार चलाने वाले लोगों को हमेशा Comprehensive Insurance लेना चाहिए, जो आग, चोरी, रोड एक्सीडेंट और जानवरों द्वारा किए गए नुकसान को भी कवर करता है। अगर आपने यह पॉलिसी ली हुई है, तो आप क्लेम कर सकते हैं।
भारत की सड़कों पर आपको कई तरह के जानवर दिखा दे सकते हैं, जिसमें कुत्ते, बिल्लियां, गाय, भैंस, सुअर जैसे जानवर शामिल हैं। कभी-कभी ये जानवर आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा देते हैं। जानवरों द्वारा कार को होने वाले नुकसान के प्रकार भी कई हैं।
अगर आपकी कार कहीं लंबे समय तक पार्क रहती है, तो कोई जानवर उस पर हमला कर सकता है। इससे गाड़ी को खरोंच, डेंट या गंभीर नुकसान हो सकते हैं।
कई बार हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान, अगर कोई जानवर अचानक से समाने आ जाता है और टक्कर हो जाती है, तो कार को भारी नुकसान पहुंचता है। कई बार पक्षी भी कार की विंडस्क्रीन से टकरा जाते हैं, जिससे दरार पड़ सकती है।
कभी-कभी कार के अंदर भी चूहे वायरिंग और इंजन को चबा लेते हैं। इतना ही नहीं, कार की सीट और इंटीरियर को भी नुकसान पहुंचा देते हैं।
इसे भी पढ़ें - क्या होता है Zero Depreciation, क्यों कार इंश्योरेंस लेते समय इसे लेना फायदेमंद?
Comprehensive Car Insurance का प्रीमियम थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन यह एक्स्ट्रा खर्च आपकी कार और उसकी सुरक्षा के लिए फायदेमंद साबित होता है। Comprehensive Car Insurance कार में होने वाले हर तरह के नुकसान को कवर करता है। इसके अलावा, अगर आपकी कार पूरी तरह से डैमेज हो गई है और मरम्मत संभव नहीं है, तो बीमा कंपनी आपको Insured Declared Value के अनुसार मुआवजा भी देती है।
अगर कार एक्सीडेंट में ड्राइवर या पैसेंजर विकलांग हो जाता है, तो पूरा मुआवजा मिलता है। इतना ही नहीं, अगर पॉलिसीहोल्डर की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है, तो उसकी फैमिली को वित्तीय सहायता दी जाती है।
अगर आपकी कार से किसी को चोट या नुकसान पहुंचता है, तो बीमा कंपनी उसका खर्च उठाती है। इस इंश्योरेंस के जरिए बीमाहोल्डर सर्विस सेंटर में अपनी कार की मरम्मत करवा सकता है। बाद में, बीमा कंपनियां इसका भुगतान कर देती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।