कार इंश्योरेंस, बीमित व्यक्ति और बीमा कंपनी के बीच एक सिस्टम है। यह पॉलिसी कार को होने वाली आकस्मिक क्षति (Accidental Damage) और दुर्घटना की स्थिति में किसी तीसरे पक्ष के प्रति कानूनी दायित्व को कवर करती है। कार इंश्योरेंस को मोटर बीमा के पैकेज के नाम से भी जाना जाता है।
कार इंश्योरेंस के कई फायदे हैं
- अगर कार चोरी हो जाए, दुर्घटना हो जाए, प्राकृतिक आपदा में कार को नुकसान हो जाए, जैसी कई स्थितियों में यह सुरक्षा देता है।
- इंश्योरेंस वैलिड होने पर पुलिस की ओर से चालान से भी बचा जा सकता है।
- यह उन सभी फाइनेंनसियल लायबिलिटी के खिलाफ जरूरत की कवर भी प्रदान करता है, जो किसी थर्ड पार्टी की चोट, मृत्यु या संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।
- व्यक्तिगत दुर्घटना भी अलग-अलग कार इंश्योरेंस के अंतर्गत आएगी।
- भारत में, सभी मोटर चालित वाहनों के लिए थर्ड पार्टी और लायबिलिटी के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी होना कानूनी तौर पर अनिवार्य है। अगर व्हीकल इंश्योरेंस प्लान के बिना कार चलाते है, तो जुर्माना देना पड़ सकता है।
कार इंश्योरेंस खास तौर पर दो प्रकार के होते हैं
- थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस
- कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस
इनके अलावा कई तरह के एड ऑन इंश्योरेंस खरीदते समय पॉलिसी के साथ लिए जा सकते हैं। जिनमें जीरो डैप, पर्सनल कवर, रोड साइड असिस्टेंट, इंजन प्रोटेक्शन कवर, एनसीबी प्रोटेक्टटर की एंड लॉक रिप्लेसमेंट आदि शामिल हैं।
कार इंश्योरेंस लेते समय इन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए
जरूरतें समझें
कार खरीदते समय अपनी जरूरतों को समझना जरूरी है। अगर आप पुराना वाहन खरीद रहे हैं, तो गाड़ी की उम्र का पता होना चाहिए। कंप्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को समझ लेना चाहिए। कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस एक्सीडेंट के दौरान आपके वाहन को हुए नुकसान को कवर करता है, जबकि थर्ड पार्टी एक्सीडेंट से किसी तीसरी सदस्य को हुए नुकसान को कवर करता है।
इसे भी पढ़ें: Car Insurance लेते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है घाटा
लागत-से-सुविधा अनुपात का मूल्यांकन करें
खरीदारी करने से पहले किसी योजना की लागत-से-सुविधा अनुपात का मूल्यांकन करें। इससे आपको पॉलिसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले पैसे के मूल्य का बेहतर अनुमान मिलेगा।
कैशलेस गैरेज का नेटवर्क
यह सुनिश्चित करें कि आपके बीमाकर्ता के पास कैशलेस गैरेज का बड़ा नेटवर्क है। इससे आपको मरम्मत के लिए पहले से भुगतान करने की परेशानी से राहत मिलेगी।
पॉलिसी से जुड़ी बातों को पढ़ें
पॉलिसी से जुड़ी बातों को अच्छी तरह पढ़ने से आपको कवरेज और क्लेम प्रोसेस की जानकारी मिलती है। इससे आपको अनचाही परेशानियों से बचने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: अगर चोरी हो गई है कार तो ऐसे मिल सकती हैं पूरी रकम
रिन्यू डेट पर ध्यान दें
कार इंश्योरेंस की डेट निकलने के बाद उसे रिन्यू करवाने में जल्दबाजी न करें। अगर आपकी इंश्योरेंस रिन्यू करवाने की डेट निकल गई तो फिर कंपनी एक बार फिर से कार को चेक करेगी। ऐसे में आपका पैसे के साथ समय भी बर्बाद होगा।
नकली कार बीमा पॉलिसी खरीदने से बचने के लिए, आप ये उपाय अपना सकते हैं
- बीमा पॉलिसी ऑनलाइन खरीदें या चेक से भुगतान करें। ऑनलाइन खरीदने से भुगतान सीधे बीमा कंपनी को होता है, जिससे जोखिम कम रहता है। ऑफलाइन खरीदते समय, चेक बीमा कंपनी के नाम पर होना चाहिए, न कि किसी व्यक्ति के नाम पर।
- एप्लिकेशन खुद भरें या सीधे बीमाकर्ता से पॉलिसी खरीदें। कभी भी खाली फॉर्म या चेक पर हस्ताक्षर न करें।
- किसी भरोसेमंद बीमा कंपनी या एग्रीगेटर से सीधे पॉलिसी खरीदें। बिचौलियों की भागीदारी को खत्म करने के लिए सीधे बीमा प्रदाता से पॉलिसी खरीदें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों