herzindagi
can you claim for multiple health insurance if i have

एक से ज्यादा ली है हेल्थ पॉलिसी तो इन आसान तरीकों से कर सकते हैं क्लेम

अगर आपके पास दो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है तो आप एक पॉलिसी में कैशलेस सेटलमेंट करा सकते हैं और दूसरे में वसीयत का फायदा उठा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-25, 13:05 IST

आमतौर पर जीएमसी यानी ग्रुप मेडिकल कवर में कम वेटिंग अवधि होती है, इसके तहत पहले दिन से ही कई बीमारियों का इलाज संभव होता है। असल में देखा जाए तो कोरोना के बाद से ही हेल्थ इंश्योरेंस का महत्व काफी बढ़ गया है। यह न सिर्फ बीमारियों पर लगने वाले भारी-भरकम खर्च से बचाता है बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी इमरजेंसी की हालत से निपटने में भी मददगार होता है। हालांकि,यह तभी संभव होता है, जब आपको हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के दावे से जुड़ी बारीकियों की बेहतर जानकारी हो।

how can i claim for multiple health insurance

अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तो अमूमन आपके पास दो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी हो सकती है। एक पॉलिसी कंपनी की ओर से मिली होती है, जिसे ग्रुप मेडिकल कवर (जीएमसी) कहते हैं। वहीं दूसरी, अगर आपने अलग से कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी हुई है। हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम करने के मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आपके पास एक से ज्यादा पॉलिसी है तो क्लेम से जुड़े मामले में क्या करना चाहिए? किस पॉलिसी का पहले इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि क्लेम करने पर आसानी से इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा मिल सके।

इसे भी पढ़ें: Health Insurance लेने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

कैशलेस और रीइंबर्समेंट का मिल सकता है फायदा:

अगर आपके पास दो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है तो आप एक पॉलिसी में कैशलेस सेटलमेंट करा सकते हैं और दूसरे में वसीयत का फायदा उठा सकते हैं। दूसरे मामले में इंश्योरेंस कंपनी के पास रीइंबर्समेंट क्लेम दाखिल करने पर पहली कंपनी से क्लेम सेटलमेंट लेटर की जरूरत पड़ती है। यह प्रक्रिया तभी काम में आती है, जब इलाज कराने में लगने वाला खर्च का बिल पहली पॉलिसी की राशि से अधिक हो। ऐसे में पहली बीमा कंपनी पॉलिसी लिमिट तक क्लेम का निपटारा कर सकती है, दूसरी कंपनी बाकी बचे राशि का भुगतान करेगी।

दो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होने की हालत में पहले जीएमसी का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें आमतौर पर अधिक कवर होते हैं। इसमें पहले दिन से ही मातृत्व यानी मैटरनिटी और पहले से मौजूद का करें इस्तेमाल बीमारियां कवर होती है। जीएमसी पॉलिसी का पहले इस्तेमाल करने से आपके रिटेल पॉलिसी का सम एश्योर्ड बरकरार रहता है।

can i claim for multiple health insurance

दस्तावेज रिव्यू करें:

सही दस्तावेज की कमी से रीइंबर्समेंट सेटलमेंट की प्रक्रिया में देरी होती है। इसलिए क्लेम से जुड़े दस्तावेजों से जुड़ी को सावधानी से रिव्यू करें जरूरी दस्तावेजों में ओरिजनल पेमेंट रिसिप्ट, मेडिकल रिपोर्ट, डॉक्टर से पहला कंसल्टेशन लेटर, डिस्चार्ज समरी, बैंक डिटेल, कैंसिल चेक, फोटो आईडी की एक फोटो कॉपी की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़ें: जानिए किस उम्र से पहले मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने पर मिलते हैं कई सारे फायदे?

हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे:

  • कई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां प्रीवेंटिव हेल्थकेयर सेवाएं देते हैं, जैसे कि नियमित चेकअप और स्क्रीनिंग की सुविधा। इससे आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने और किसी भी गंभीर बीमारी के शुरुआती चरणों में ही पता लगाने में मदद मिलती है।
  • कई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां गंभीर बीमारियों, जैसे कि कैंसर, हृदय रोग और स्ट्रोक के लिए अलग से पॉलिसी कवर करने की सुविधा देते हैं। इससे आपको गंभीर बीमारी से लड़ने में फाइनेंशियल मदद मिलती है।
  • कई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां मैटरनिटी खर्चों, जैसे कि प्रसव से पहले देखभाल, प्रसव के दौरान और प्रसव के बाद देखभाल के लिए पॉलिसी कवरेज की सुविधा देती हैं। इससे गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और अपने बच्चे के स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में चिंता किए बिना डॉक्टर से स्वास्थ्य के बारे में सलाह ले सकती हैं।

claim for multiple health insurance

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।