Health Insurance लेने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Health Insurance लेने से पहले कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए। इससे आप एक अच्छी डील कर पाएंगे। 

 
points to keep in mind when buying health insurance

आज के दौर में स्वास्थ्य के साथ थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। यही कारण है कि लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेना पसंद करते हैं। आपने भी अपना या पूरे परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा होगा। वही बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लिया है। आज हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिससे ध्यान में रख कर ही आपको हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए।

सभी ऑफर के बारे में जानें

health insurance

हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त इस बात को ध्यान में रखें कि आपके पास ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। आपके लिए कौन सा ऑफर बेस्ट रहेगा इसे आपको अपनी सुविधा के हिसाब से ही चुनना है। कई बार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऑफर भी दिए जा रहे होते हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं।

इंश्योरेंस में क्या-क्या हो रहा है कवर

कई बार लोग अपनी बीमारी को देखते हुए भी इंश्योरेंस लेते हैं। ऐसी परिस्थिति में ध्यान रखें कि हर इंश्योरेंस में हर तरह की बीमारी के इलाज की सुविधा नहीं होती है। साथ ही खर्च की भी सीमा अलग-अलग होती है। आपको इंश्योरेंस लेते वक्त इस बात को दिमाग में रखना है। (हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी)

हॉस्पिटल लिस्ट देखें

tips for health insurance

हेल्थ इंश्योरेंस के तहत आप किस हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते हैं इस बारे में भी जानकारी ले लें। कई बार हॉस्पिटल की लिस्ट में दिए अस्पताल का नाम बहुत दूर होता है जिस वजह से इलाज करवाने में परेशानी होती है। यही कारण है कि पहले से ही हॉस्पिटल लिस्ट चेक कर लेना अच्छा विकल्प होता है। (ट्रैवल इंश्योरेंस से बनाएं अपने सफर को सुरक्षित)

इसे भी पढ़ेंःजानिए किस उम्र से पहले मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने पर मिलते हैं कई सारे फायदे?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP