ब्लैक नंबर प्लेट: लग्जरी नहीं, सिर्फ इन खास गाड़ियों को मिलती है यह पहचान! जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि किन कारों को काली नंबर प्लेट मिलती है और आप इस नंबर प्लेट पाने के लिए किस तरह आवेदन कर सकते हैं।
black number plate registration process

सड़कों पर आपने सफेद, पीली, नीली, और हरी रंग की नंबर प्लेट्स देखी होंगी। लेकिन, इन सभी रंगों वाली नंबर प्लेट्स के बीच कभी-कभी काले रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी भी नजर आ जाती है। आमतौर पर लोग इस ब्लैक नंबर प्लेट वाली गाड़ी को किसी VVIP या VIP व्यक्ति से जोड़ते हैं, पर ऐसा नहीं है। यह नंबर प्लेट निजी वाहनों से बिल्कुल अलग होती है और इसके पीछे कई खास नियम हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि किन खास गाड़ियों को यह पहचान मिलती है, और अगर आपको अपनी कार के लिए ये ब्लैक नंबर प्लेट चाहिए तो आप इसके लिए किस तरह अप्लाई कर सकती हैं।

किन गाड़ियों को मिलती है ब्लैक नंबर प्लेट?

भारत में काली नंबर प्लेट उन कमर्शियल वाहनों को मिलती हैं जिन्हें किराए पर खुद चलाने (Self-Drive Rental) के लिए उपलब्ध कराया जाता है। ये गाड़ियां अक्सर बड़े शहरों में या लग्जरी होटलों द्वारा संचालित होती हैं, जहां लोग बिना ड्राइवर के कार किराए पर लेकर खुद चला सकते हैं।

car

इस ब्लैक नंबर प्लेट वाली कार को चलाने के लिए कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। इसे कोई भी सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस धारक आराम से चला सकता है। इस नंबर प्लेट कोपाने के लिए आपको सबसे पहले एक वैध व्यवसाय के रूप में रजिस्टर होना होगा।

काली नंबर प्लेट के लिए आवेदन का प्रोसेस

  • सबसे पहले एक वाहन खरीदें और इसके बाद RTO जाएं।
  • यहां पर वाहन पंजीकरण फॉर्म भरें। इस फॉर्म में स्पष्ट जानकारी दें कि इस कार का इस्तेमाल सेल्फ-ड्राइव रेंटल के लिए किया जाएगा।
  • वाहन के इनवॉइस, बिक्री प्रमाण पत्र, व्यवसाय के मालिक का पैन कार्ड, आधार कार्ड, व्यवसाय के पंजीकृत पते का प्रमाण, व्यवसाय पंजीकरण दस्तावेज आदि अटैच करें।
  • इसके बाद वाहन बीमा प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC), और अस्थायी पंजीकरण (यदि लागू हो) जैसे दस्तावेज़ जमा करें।
car fees

फीस भरें

  • पंजीकरण और नंबर प्लेट के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी दस्तावेजों और वाहन के निरीक्षण के बाद, आपको नंबर प्लेट जारी कर दी जाएगी।

नोट: RTO के बदलते नियमों के तहत आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव हो सकता है। इस बात की सटीक जानकारी आपको अपने स्थानीय RTO ऑफिस से मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें-भारत में 9999 जैसे स्पेशल नंबर प्लेट लेने के लिए कितने रुपये चुकाने होते हैं? जानें क्या है प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP