भारत में जब हम कभी 0001, 0786 या VIP जैसी नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार देखते हैं, तो सोचते हैं कि मुझे ऐसी नंबर प्लेट कैसे मिलेगी? इन वीवीआईपी नंबर प्लेट्स को प्राप्त करना सिर्फ एक वाहन की पहचान नहीं, बल्कि एक स्टेटस और प्रतिष्ठा का प्रतीक बन जाता है। ऐसे नंबर प्लेट्स सिर्फ दिखने में आकर्षक नहीं होते, बल्कि ये आपकी शख्सियत और सोशल स्टेट्स को भी दर्शाते हैं। अगर आप इन खास नंबर प्लेट्स के मालिक बनना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी।
आमतौर पर इन नंबर प्लेट्स की कीमत राज्य और डिमांड पर निर्भर करती हैं, जो अक्सर नीलामी में कई लाखों तक पहुंच जाती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि VVIP नंबर प्लेट की कीमत, आवेदन कैसे करें और कौन इसे पा सकता है।
VVIP नंबर प्लेट क्या होती है?(What is VVIP Car Number Plate)
यह खास नंबर प्लेट एक स्पेशल रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जिसमें खास और स्टेट्स वाला माना जाता है। इन खास नंबर प्लेटों में सिंगल डिजिट, पॉपुलर नंबर्स, दोहराए जाने वाले नंबरर्स और लकी नंबर होते हैं।
- सुपर एलीट नंबर प्लेट जैसे 0001
- सिंगल डिजिट नंबर प्लेट जैसे 0003, 0005, 0007, 0009
- सेमी-फैंसी नंबर प्लेट जैसे 0100, 0101, 0700, 9999, 4444, 8000
- लकी नबंर प्लेट जैसे 0786, 0010 से 0099 तक
आमतौर पर इन नंबर प्लेट्स की मांग बहुत होती है, लेकिन इनको पाने की कीमत बहुत ज्यादा होती है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी अपनी गाड़ी पर लगवा सकते हैं BH Series Number Plate? फायदे के साथ जान लीजिए प्रोसेस भी
भारत में VVIP नंबर प्लेट के लिए आवेदन कैसे करें?(How to Get VVIP Car Number Plate)
नंबर प्लेट की उपलब्धता चेक करें
आवेदन से पहले, आपको चेक करना होता है कि जिस नंबर प्लेट की आप इच्छा रखते हैं, वह उपलब्ध है या नहीं। भारत के कुछ राज्यों में ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आप VVIP नंबर प्लेट को चेक कर सकते हैं, जबकि कुछ राज्यों में नीलामी के जरिए नंबर प्लेट प्रदान की जाती हैं।
दिल्ली, मुंबई जैसे राज्यों में आप खास नंबर प्लेट पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर नंबर प्लेट की उपलब्धता को चेक कर सकते हैं। जबकि, कई राज्यों में नजदीकी RTO ऑफिस में जाकर आपको पूछताछ करनी होती है।
आवेदन फॉर्म भरें
जब आप नंबर प्लेट उपलब्धता को चेक कर लेते हैं,तो अगल कदम होता है कि आप एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
इस फॉर्म में आपको पर्सनल डिटेल्स, गाड़ी का नंबर, मॉडल, कलर जैसे कई विवरण भरने होते हैं। फिर, आईडी प्रूफ और पता प्रमाण पत्र देना होता है।
आप किस VVIP नंबर प्लेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे लिखना होता है। वहीं, अगर आप नीलामी के जरिए नंबर प्लेट पा रहे हैं, तो आपको सबसे पहले ऑक्शन फॉर्म को भरना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें- गाड़ी की नंबर प्लेट से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, आपको एप्लीकेशन फीस देनी होती है। VVIP नंबर प्लेट के लिए फीस डिमांड और पॉपुलैरिटी पर निर्भर होती है।
कुछ राज्यों में पॉपुलर VVIP नंबर प्लेट के लिए ऑक्शन प्रोसेस होता है और आप यहां बोली लगा सकते हैं।
नीलामी में भाग लें
RTO नीलामी का नोटिस जारी करता है, जिसमें ऑक्शन डेट और उपलब्ध नंबर प्लेट्स की लिस्ट होती है। वहीं, नीलामी के दौरान आपको अपनी फेवरेट नंबर प्लेट के लिए बोली लगानी होती है।
अगर आपकी बोली सबसे ज्यादा होती है, तो खास नंबर प्लेट आपको अलॉट कर दी जाती है और आपको नंबर प्लेट की कीमत को चुकाना होता है।
नंबर प्लेट प्राप्त करें
ऑनलाइन एक बार एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद, आपको नंबर प्लेट जारी कर दी जाती है। राज्य के अनुसार, यह नंबर प्लेट RTO से आप प्राप्त कर सकते हैं या आपके पते पर भेज दी जाती है। अगर आपने ऑक्शन में नंबर प्लेट को खरीदा है, तो आपको RTO ऑफिस लेने के लिए बुलाया जा सकता है।
भारत में वीवीआईपी नंबर प्लेट की कीमत(VVIP Car Number Plate Cost in India)
VVIP नंबर प्लेट्स की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है और यह हर राज्य से भिन्न हो सकती है।
- सुपर एलीट नंबर 0001 प्लेट की कीमत 5 लाख रुपये
- सिंगल डिजिट 0003, 0005, 0007, 0009 वगरह की नंबर प्लेट्स की कीमत 3 लाख रुपये
- सेमी-फैंसी 0100, 0101, 0700, 9999, 4444, 8000 जैसी नंबर प्लेट्स की कीमत 1 लाख रुपये
- लकी नंबर 0786, 0010 से 0099 जैसी नंबर प्लेट्स की कीमत 2 लाख रुपये
- बता दें कि यह कीमतें अनुमानित हैं और ये राज्य और मांग के हिसाब से बदल सकती हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों