herzindagi
how to get an income certificate

क्या आप जानती हैं कैसे बनता है Income Certificate? सिर्फ इन तीन चीजों की पड़ती है जरूरत

आय प्रमाण पत्र का यूज कई तरह की अलग-अलग सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति, शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और अन्य आर्थिक लाभ पाने के लिए किया जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-06, 16:46 IST

आय प्रमाण पत्र जिसे इनकम सर्टिफिकेट भी कहते हैं, एक बेहद जरूरी सरकारी दस्तावेज है। यह किसी व्यक्ति या परिवार की सालाना आय को प्रमाणित करता है। इसका यूज कई तरह की अलग-अलग सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति (scholarship), शिक्षण संस्थानों (educational institutions) में प्रवेश और अन्य आर्थिक लाभ पाने के लिए किया जाता है।

इसे बनाने के प्रोसेस को और भी आसान करते हुए सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के विकल्प दिए हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि कैसे बनता है इनकम सर्टिफिकेट, कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं, कब तक आ जाता है इनकम सर्टिफिकेट और कहां इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे बनता है आय प्रमाण पत्र?

आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया राज्य के अनुसार थोड़ी अलग हो सकती है, लेकिन सामान्य तौर पर इसमें ये चरण होते हैं:

Income Certificate online apply

  • अपने राज्य की ई-डिस्ट्रिक्ट (e-District) वेबसाइट या संबंधित सरकारी पोर्टल पर जाएं।
  • अगर आप नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग-इन करें।
  • 'आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें' के विकल्प को चुनें।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी, जैसे नाम, पता, पारिवारिक आय, व्यवसाय आदि सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और आवेदन शुल्क (जो कि बहुत कम होता है) का भुगतान करें।
  • आवेदन जमा होने के बाद आपको एक रसीद या आवेदन संख्या (Application Number) मिलेगी जिसे संभालकर रखें।

यह भी पढ़ें: क्या सभी के लिए जरूरी होता है Certificate Of Indian Citizenship? यहां जानें नियम और क्या है पूरा प्रोसेस

ऑफलाइन कैसे बनता है आय प्रमाण पत्र?

अगर आप ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं आय प्रमाण पत्र के लिए तो ऐसे में आपको ये प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा:

  • अपने नजदीकी तहसील, जन सेवा केंद्र (CSC) या राजस्व कार्यालय में जाएं।
  • वहां से आय प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करें।
  • फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • जमा करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी।

आय प्रमाण पत्र के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

अगर आप इनकम सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो ऐसे में कुछ डाक्यूमेंट्स आपको देने पड़ेंगे, जैसे:

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट।
  • निवास प्रमाण: राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल या आधार कार्ड।
  • स्व-घोषणा पत्र (Self-Declaration Form): यह एक फॉर्म होता है जिसमें आवेदक अपनी और अपने परिवार की सालाना आय का विवरण खुद भरकर देता है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो: आवेदक की हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
  • अन्य दस्तावेज: सरकारी नौकरी वालों के लिए सैलरी स्लिप, पेंशनधारियों के लिए पेंशन दस्तावेज और किसानों के लिए खसरा-खतौनी की कॉपी या पटवारी की रिपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है।
  • राशन कार्ड की कॉपी

यह भी पढ़ें: क्या आपकी बिल्डिंग की लिफ्ट का हुआ है रजिस्ट्रेशन? यहां जानें कैसे और कहां से पा सकती हैं इसकी पूरी जानकारी

कितने दिन में मिलता है आय प्रमाण पत्र?

  • आय प्रमाण पत्र जारी होने में लगने वाला समय अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकता है, लेकिन सामान्य तौर पर यह 7 से 15 दिनों के भीतर बनकर तैयार हो जाता है।
  • कुछ राज्यों में यह प्रक्रिया 7 दिन में पूरी हो जाती है जबकि कुछ में 15 दिन से भी ज्यादा का समय लग सकता है।

How many documents required for income certificate

आय प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे पता करें?

अगर अप्लाई करने के बाद आपको यह पता लगाना है कि आपके इनकम सर्टिफिकेट का प्रोसेस कहां तक पहुंचा है तो उसके लिए:

  • जिस पोर्टल या वेबसाइट से आपने आवेदन किया था उसी पर दोबारा जाएं।
  • 'आवेदन की स्थिति जानें' या 'Track Application Status' के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको जो आवेदन संख्या मिली थी उसे दिए गए बॉक्स में डालें।
  • 'सर्च' या 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
  • आपके आवेदन की वर्तमान स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी जैसे- 'पेंडिंग', 'सत्यापन के लिए भेजा गया' या 'जारी कर दिया गया'।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।