herzindagi
withdraw cash from ATM using UPI

Cash Withdrawal With UPI App: यूपीआई ऐप के इस्तेमाल से आसानी से निकाल सकते हैं एटीएम मशीन से कैश

आप QR Code स्कैन करके एटीएम से कैश निकाल पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको इन जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसके लिए क्या करना होगा आइए जानते हैं सबसे आसान तरीके।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-09, 18:50 IST

आपने एटीएम से कैश निकालने के लिए आपने कई आसान तरीके सीखें होंगे, यहां तक कि Digital India में आप कार्ड के बिना पेमेंट के बारे में जानते होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि अब आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के भी आप मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। 

कई बार ऐसा होता है कि आपको कैश की जरूरत होती है और आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं और एटीएम पर पहुंचकर आपको याद आता है कि आप कार्ड तो घर ही भूल गए हैं तो आप बिना ATM Card के भी कैश पैसे निकाल सकते हैं। 

can i withdraw cash using upi from atm machine

इसे भी पढ़ें: सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम

आप QR Code स्कैन करके एटीएम से कैश निकाल पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको इन जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसके लिए क्या करना होगा आइए जानते हैं सबसे आसान तरीके। दरअसल कार्डलेस कैश की सुविधा के लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ती है, वहीं क्यूआर कोड की सुविधा पाने के लिए आपको क्यूआर कोड के जरिए पैसे निकालने की सुविधा देती है.

यूपीआई ऐप से एटीएम से कैश कैसे निकाले?

यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके एटीएम से कैश निकालना एक आसान और सुरक्षित तरीका है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक यूपीआई ऐप इंस्टॉल करना होगा। कुछ लोकप्रिय यूपीआई ऐप्स हैं:

  • BHIM ऐप
  • PhonePe ऐप
  • Google Pay ऐप

can  withdraw cash using upi from atm machine

यूपीआई ऐप से एटीएम से कैश निकालने के लिए, आपको इन चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में यूपीआई ऐप खोलें।
  • UPI एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड कोई भी यूजर यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल कर सकता है।
  • इसमें एटीएम UPI Cardless Cash या QR Cash ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • "कैश निकासी" विकल्प चुनने के बाद जितना अमाउंट निकालना चाहते हैं, अमाउंट डालकर एंटर कर लें।
  • यहां अमाउंट डालने के बाद मशीन आपके सामने क्यूआर कोड जेनरेट हो जाएगी।
  • फिर अपने फोन में मौजूद किसी भी UPI ऐप (PhonePe, Paytm और Google Pay आदि) के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।
  • क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • क्यूआर कोड स्कैन करें या एटीएम मशीन पर दिखाई देने वाले यूपीआई आईडी को दर्ज करें।
  • पेमेंट होने के बाद एटीएम से कैश निकल जाएगा।

withdraw cash using upi from atm machine

यूपीआई ऐप के जरिए एटीएम से कैश निकालने के फायदे

  • यह एक सुरक्षित और आसान तरीका है।
  • आप अपने घर या ऑफिस से बाहर भी कैश निकाल सकते हैं।
  • आप किसी भी बैंक के बिना एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अब UPI की मदद से ऐसे निकाल सकते हैं एटीएम से पैसे

यूपीआई ऐप से एटीएम से कैश निकालने के नुकसान

  • आपको एक यूपीआई ऐप इंस्टॉल करना होगा।
  • आपको अपना यूपीआई पिन याद रखना होगा।
  • आपको एटीएम मशीन में क्यूआर कोड स्कैन करना होगा या यूपीआई आईडी दर्ज करनी होगी।

यूपीआई ऐप से एटीएम से कैश निकालना एक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका है। यूपीआई ऐप से आप एक बार में केवल 10 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो अक्सर कैश निकालते हैं या जो अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को साथ नहीं रखना चाहते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।