बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला ने कुछ दिनों पहले मां बनी हैं और इन दिनों वो मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। ब्रूना ने 31 अगस्त को नन्ही परी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने इजाबेला रखा है। वहीं, मां बनने के बाद उन्होंने बेटी के जन्म को लेकर अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 का घर की पहली तस्वीरे देखें, कैसा दिखेगा इस बार ये हाउस
ब्रूना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने मां बनने के अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा किया है। इस पोस्ट में ब्रूना बताया कि कैसे उन्होंने पानी के अंदर बेटी को जन्म दिया है। ब्रूना ने पति और बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए केप्शन में लिखा है, "अपनी प्रेग्नेंसी से पहले ही मैंने ये सोच लिया था कि मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर ही जन्म दूंगी। मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा दुनिया में बिना किसी दवाई के आए। वो बस नेचुरल तरीके से ही इस दुनिया में कदम रखे। ऐसे में मैंने एक शांत और सुकून वाली जगह के बारे में सोचा, जहां मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर नेचुरल तरीके से जन्म दे सकूं और मेरे साथ सिर्फ वो लोग हों जो मुझे अच्छा महसूस करवा सके। मैं लकी रही कि मुझे ये सभी कुछ मिला।"
ब्रूना ने आगे लिखा, "मैंने अपने बच्चे को गर्म पानी के अंदर अपने पति, मां और डॉक्टर की मदद से जन्म दिया और मैंने खुद को इस दिन के लिए पहले से तैयार किया था। इसके लिए मैंने नियमित एक्सरसाइज किया, सही मात्रा में खाना खाया, मेडिटेशन किया और इसके बारे में हर छोटी सी छोटी जानकारी लेकर खुद को तैयार किया। मैं चाहती थी कि मैं शनिवार के दिन अपने बच्चे को दुनिया में ला सकूं। मैं ये भी चाहती थी कि लेबर पेन 4 घंटे से ज्यादा का न हो। साथ ही, मैं ये भी चाहती थी कि मैं पानी के अंदर अपने बच्चे को और बिना दवाओं के ला सकूं और मेरे साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ।"मंदिरा बेदी इस 1 डर के कारण 12 साल तक नहीं हुर्ई थीं प्रेग्नेंट।
ब्रूना का मानना है कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पहले से काफी बेहतर हो गई है। इस बारे में उन्होंने कहा, "मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हूं और मैं वाकई में अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार किसी और से नहीं कर सकती।"ये हैं वो 5 कारण जिस वजह से प्रेग्नेंसी टाइम में जरूर पीना चाहिए आम पन्ना।
ब्रूना ने ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर भी कुछ बाते बताई है। वो एक हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन 'मिसिंगआई' के साथ जुडुी हुई है और उनका कहना है कि उनमें आयोडीन की कमी नहीं है और इस वजह से वह अपनी बेटी को अच्छे से ब्रेस्ट फीडिंग करा पाती हैं। ब्रूना हैशटैग मिसिंगआई कैम्पेन की हिस्सा हैं जो महिलाओं के शरीर में आयोडीन की कमी और इसके कारणों पर बात करती है। ब्रूना से इसी कैम्पेन में पूछा गया कि क्या वो भी इस समयस्या से जूझ रही हैं तो उन्होंने कहा, ''नहीं...मैं बिल्कुल भी इस समस्या से नहीं जूझ रही हूं। इसी वजह से मैं अच्छे से ब्रेस्ट फीडिंग करा रही हूं।"
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर भांजी समायरा की इस आदत से खफा हैं, बहन करिश्मा को दी ये सलाह
आपको बता दें कि ब्रुना मूल रूप से एक ब्रजेलियन अभिनेत्री हैं। वो अडल्ट कॉमेडी फिल्म ग्रांड मस्ती में मैरी और फिल्म आई हेट लव स्टोरी में जीजेल की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल फिल्म बिल्ला II में भी काम किया है। इसके अलावा वो अनुभव सिन्हा की फिल्म कैश में एक आइटम गीत भी कर चुकी हैं। वहीं, ब्रुना टीवी शो डांसिंग क्वीन और टीवी स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं।बढ़ती उम्र में भी आप बन सकती हैं मां अगर अपनाएंगी एक्सपर्ट टिप्स।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों