दिल वाले दुल्हनियां से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली डरी सहमी से लड़की मंदिरा बेदी आजकल अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चित है। और समय-समय पर अपने फिटनेस के वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। जी हां मंदिरा बेदी हिन्दी फिल्मों की एक फेमस एक्ट्रेस हैं। मंदिरा ने बॉलीवुड के अलावा कई टीवी सीरियल्स जैसे, 'शांति', 'क्योंकि सास भी कही बहू थी', 'जस्सी जैसी कोई नहीं’में भी काम किया है। अपने अब तक के करियर में मंदिरा में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन यहां तक आने के लिए उन्हें अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। हाल ही में उन्होंने पर एक इंटरव्यू में बताया कि किस डर के कारण वह 12 साल तक प्रेग्नेंट होने से घबराती थी। आइए हम भी जानें वह डर कौन सा है।
इसे जरूर पढ़ें: मंदिरा बेदी अपने शो के जरिए महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए बनाना चाहती हैं जागरूक
एक जाने-माने मीडिया हाउस के इंटरव्यू के दौरान मंदिरा ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह 20 साल की थीं तब इस दुनिया में कदम रखा था। 30 की उम्र में मुझमें असुरक्षा की भावना ने घर कर लिया था। लेकिन 40 साल की उम्र के बाद अब मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है और मैं आज खुद से बेहद प्यार करती हूं।
मंदिरा ने यह भी बताया, करियर की शुरुआत में मेरा अंदर एक अजीब सा डर था कि कहीं मेरा करियर खत्म ना हो जाए, क्योंकि बाकी स्टार मुझसे बहुत ज्यादा मेहनत करते थे। मुझे उस समय सबसे ज्यादा डर महसूस हुआ जब मेरी जगह किसी और स्पोर्ट्स एंकर को जगह दे दी गई। लोग मुझसे सवाल पूछते थे कि तुमने क्रिकेट कमेंटटर की जॉब क्यों छोड़ दी। मुझे ये बात अपनाने में काफी समय लगा कि मैंने जॉब नहीं छोड़ी बल्कि मुझे चेंज कर दिया गया था।
1999 में डायरेक्टर राज कौशल से मंदिरा ने शादी की थी। और 12 साल बाद मंदिरा ने एक बेटे को जन्म दिया। शादी के इतने साल बाद प्रेग्नेंसी के सवाल पर उन्होंने बताया कि जब मैं 39 साल की थी तब मैंने एक बेटे को जन्म दिया। मुझे डर था कि अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा। यह सब बेहद मुश्किल था, लेकिन मेरे पति ने मेरा पूरा साथ दिया।
जी हां अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मंदिरा बेदी ने छोटे पर्दे के फेमस शो 'शांति' से की थी। इस शो में मंदिरा शांति की भूमिका निभाई थी। शो में उनकी एक्टिंग से फिल्म के डायरेक्टर इतना प्रभावित हुए थे कि उन्हें फिल्मो के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने इस शो के बाद अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने परमिट सेठी की बहन की डरी सहमी से लड़की की भूमिका निभाई थी।
इसे जरूर पढ़ें: मंदिरा बेदी और उनके बेटे रनिंग और स्विमिंग से रहते हैं फिट
इसके बाद वह एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'क्योँकि सास भी कभी बहु थी' में नजर आईं। एक्टिंग के अलावा वह कॉमेडी शो में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं, साथ ही वह कई रियलिटी शोज की एंकर भी रह चुकी हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों