मंदिरा बेदी यहां बिता रही हैं छुट्टियां, बिदांस अंदाज में आईं नजर, फोटो हुई वायरल

मंदिरा बेदी की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में 47 साल की मंदिरा नजर आ रही हैं बेहद हॉट।

mandira bedi shares her bikini photo main

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी होस्ट मंदिरा बेदी इस समय मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं और उनकी तस्‍वीरों को देखकर लग रहा है कि वो अपना हॉलीडे काफी इंजॉय कर रही हैं। मंदिरा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट पर अपनी छुट्टियों की तस्‍वीर और वीडियों शेयर किया है और देखते ही देखते उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और सुर्खियां बटोर रही हैं।

mandira bedi shares her photo from maldives inside

इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट के लिए कैसा रहा नए घर में जाना, खुद उन्होंने खोला ये राज़

समुद्र किनारे की इस फोटो में मंदिरा बेदी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वायरल हो रही इस फोटो में उन्‍होंने रेड कलर की हॉल्टर नेक बिकनी पहनी रखी है। साथ ही उन्होंने इसी रंग का हेयरबैंड भी लगाया हुआ है और वो बेहद हॉट लग रही हैं। इसमें उनकी परफेक्ट बॉडी और ऐब्स नजर आ रही हैं। मंदिरा की इस फोटो पर उनके फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं। उनकी इस फोटो पर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी कमेंट किया है। जहां मौनी ने उनकी फोटो पर फायर के इमोजी बनाए, वहीं, श्रिया सरन ने लिखा, 'बेब तुम्हारी हॉटेस्ट बॉडी है।'

साथ ही उनकी इस फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए उनसे पूछा, 'क्या आप सच में हो?' तो दूसरे फैन ने कमेंट किया 'आप अपनी बॉडी को कैसे मेनटेन करती हो? 'हर कोई उनके इस पोज को बेहद आकर्षक बता रहा है।जानें मंदिरा बेदी के फिटनेस टिप्स

mandira bedi in maldives vacation inside

वहीं, मंदिरा ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज मैं अपने दिन का भरपूर लुत्फ ले रही हूं। सूरज की रोशनी और नीला समुद्र, इससे ज्यादा खुशनुमा जगह मेरे लिए कोई और नही है।' वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 877k फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस-एंकर मंदिरा बेदी को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है। 47 साल की उम्र में भी वे बिल्कुल फिट हैं।

आपको बता दें कि 90 के दशक में मंदिरा ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल शांति से किया था, जिसमें वो लीड रोल में थीं। उसके बाद वो शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में भी नजर आई थीं। इसके अलावा वो 'सीआईडी' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में भी नजर आ चुकी हैं। मंदिरा ने 'फेम गुरुकुल' और 'इंडियन आइडल' जैसे शो को भी होस्ट किया है।मंदिरा बेदी और उनके बेटे रनिंग और स्विमिंग से रहते हैं फिट

mandira bedi shares her photo from maldives vacation inside

इसे जरूर पढ़ें: फिल्‍मों की जगह अब इन कामों में लग रहा है अनुष्‍का शर्मा का मन

वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो वो जल्द ही अपकमिंग फिल्म साहो में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी डेट आगे बढ़ा कर 30 अगस्त 2019 कर दी गई है। ये एक एक्शन ड्रामा है, जो प्रभास के लिए बड़ा बॉलीवुड डेब्यू साबित होगी। वहीं, एक इंटरव्‍यू में मंदिरा ने बताया कि इस समय उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वो एक तमिल-हिंद द्विभाषिक फिल्म में काम कर रही हैं और अभी एक तमिल फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जो अक्टूबर में रिलीज होगी।मंदिरा बेदी से लें Beach पर स्किन केयर के टिप्स

Photo courtesy- instagram.com(@mandirabedi)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP