Travel करने का शौक किसे नहीं होता, हर कोई चाहता है नई-नई जगहें घूमना, नए अनुभव लेना और इसके ज़रिये अपने आपको भी explore करना। लेकिन, बहुत से कम लोग होते हैं जिन्हें ये करने का मौका मिलता है। हर कोई अपनी-अपनी ज़िन्दगी में भाग-दौड़ में लगा हुआ है वहीँ, एक प्रोफेशन ऐसा है जो आपको काम करने के साथ घूमने का भी मौका देता है। वैसे तो यह प्रोफेशन ट्रेवल ब्लॉगर का भी हो सकता है मगर, यहाँ हम बात कर रहें हैं एक्टिंग और फ़िल्मी प्रोफेशन की। आपको बता दें कि एक्टिंग प्रोफेशन में अपने शूट्स और कई इवेंट्स के चलते बॉलीवुड स्टार्स को कई जगहों पर घूमने का मौका मिलता है। और ऐसा कहना है इंडस्ट्री में अपने अभिनय और काम का लोहा मनवाने वाली मंदिरा बेदी का।
जी हाँ, मंदिरा का कहना है कि वो अपने प्रोफेशन से इसलिए भी बहुत प्यार करती हैं क्योंकि यह उन्हें दुनिया के कई कोनों को देखने का मौका देता है। मंदिरा ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि वो घूमना बहुत पसंद करती हैं। ख़ास कर Beaches और Mountains! आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि मंदिरा बैग पैक करने में भी एक्सपर्ट हैं। आइये विस्तार में जानते हैं मंदिरा की यह ट्रेवल कहानी-
मंदिरा ने बताया कि वो पेरिस, लन्दन, यूरोप बहुत जगह घूमीं हैं और उन्होंने अपने आपको एक्स्प्लोर करते हुए यह पता लगाया है कि उन्हें beaches और माउंटेन्स बहुत पसंद है। उनका कहना है कि वो हर जगह को एन्जॉय करती हैं अब वो गहरे समुन्दर में गोते खाना हो या फिर ट्रैक करते हुए मीलों की चढ़ाई करनी हो। मंदिरा ने बताया कि उन्हें कॉर्पोरेट इवेंट्स बहुत पसंद है क्योंकि इनकी लोकेशन अक्सर एग्ज़ोटिक जगहों पर होती है। "सच कहूँ, मेरा पहला प्यार है beaches और mountains, मैं कभी इन जगहों से बोर नहीं होती। मुंबई के beaches वैसे नहीं है मगर हाँ, भारत में गोवा के कई beaches मुझे बहुत पसंद है।"
Read more: जब Amsterdam में चोरी हो गया था मंदिरा बेदी का सामान, solo trip के लिए दिए जरूरी tips
मंदिरा ने बताया कि beach को एन्जॉय करना भी आसान नहीं है, यहाँ आपको टैनिंग की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मंदिरा ने अपने अनुभव् के तौर पर टिप्स देते हुए कहा, “beach पर जाने के लिए हमेशा अपने पास ‘सनब्लॉक, मॉइश्चराइजर और एक ख़ास चीज़ जिसे मैं beach ट्रेवल का रामबाण मानती हूँ और वो है, After Sun,यह एक क्रीम होती है जो टैनिंग के लिए बेहद फायदेमंद होती है यह आपके स्किन को हमेशा प्रोटेक्ट करती है, इसे ज़रूर इस्तेमाल करें।“
मंदिरा ने कहा कि वैसे तो वो अक्सर हर जगह घूमीं हैं मगर अब भी उनके बकेट लिस्ट में जापान और इटली शामिल है और वो चाहती हैं कि साल 2018 में वो ये दोनों जगह घूम सकें। मंदिरा ने कहा, "जापान और इटली बहुत ही खूबसूरत है, मैं इनकी पिक्चर्स अक्सर इन्टरनेट पर देखती रहती हूँ। यहाँ के लिए मुझे किसी भी इवेंट या कोई शूट का इंतज़ार नहीं करना, यहाँ मैं खुद ही चली जाउंगी क्योंकि मैं नहीं चाहती कि वहां पहुँच कर कोई भी मुझे काम करने के लिए कहे। मैं चाहती हूँ कि मैं आराम से इन जगहों को एक्सप्लोर करूँ।"
Read more: जानिए ससुराल में कैसा रहा फस्ट ट्रिप जब पंजाबी बेटी बनी केरला की बहु
मंदिरा अपने आपको बैग पैकिंग की एक्सपर्ट मानती हैं और आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि मंदिरा 15 मिनट में भी बैग पैक कर सकती हैं। “यह सबकुछ डिपेंड होता है कि मैं कहा जा रही हूँ और मेरे पास कितना समय हैं। अगर मेरे पास पूरा दिन है तो मैं आराम से धीरे-धीरे पैकिंग करती हूँ। हर एक चीज़ की लिस्ट बनती है और धीरे-धीरे वो सारी चीजें बैग में जाती हैं। इसके अलावा अगर मेरे पास बिलकुल भी समय नहीं है तो मैं 15 मिनट में भी बैग पैक कर सकती हूँ।“
मंदिरा ने हमें बैग पैक करने का एक बेहद इंट्रेस्टिंग और intelligent तरीका बताया है। मंदिरा ने कहा, "याद रखें कि आप bag में सामान foot-to-head के क्रम में रखें। जैसे सबसे पहले शूज़ या फुटवियर, फिर socks फिर जीन्स या पैन्ट्स फिर बेल्ट्स और फिर टॉप्स...इसका फायदा यह है कि venue पर पहुंच कर आप तुरंत तैयार हो सकती हैं। कपड़े निकालते हुए आप उन्हें तुरंत पहन सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास काफी सामान है तो याद रखें कि हमेशा अपने साथ क्रॉस बैग रखें जिसमें आपके सारे छोटे-मोटे सामान आ सकें।"
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।