‘20 जनवरी, 2016’ इस दिन एक लव स्टोरी अपनी मंजिल तक पहुंची जैसा '2 States’ फिल्म के एंड में होता है, भला ऐसा होता भी क्यों नहीं..यह लव स्टोरी इस फिल्म की तरह शुरू भी तो हुई थी बस फर्क इतना था कि इस रियल लाइफ लव स्टोरी में लड़का पंजाबी नहीं बल्कि लड़की पंजाबी थी और लड़का साउथ से।
जैसे ही मेरी शादी की डेट डिसाइड हुई मेरे पेरेंट्स ने पंजाबी स्टाइल में मेरी शादी की तैयारियां शुरू कर दी। उनकी इस excitement को मैं समझ सकती थी आखिरकार उनके घर की पहली शादी थी और वो भी एक लौती बेटी की। जैसे ही शादी के invitation के लिए लिस्ट बननी शुरू हुई तब जाकर मुझे फील होना शुरू हो गया कि मैं एक पंजाबी फैमली को छोड़ एक साउथ इंडियन फैमली में जा रही हूं।
आपको relative का आइडिया तो होगा ही उनका शादी में कितना जरूरी काम होता है, मेरी शादी में भी मेरे कुछ relative वो काम कर रहे थे। उन्होंने मुझे कहना शुरू कर दिया था कि मुझे ‘Ile Pille’ सीखना शुरू कर देना चाहिए। साथ वो ही relative मेरे पेरेंट्स को भी सलाह दे रहे थे कि कैसे उन्हें अपनी बेटी की शादी में पंजाबी culture से जुड़े तमाम रिती-रिवाजों को निभाना चाहिए और कोई भी साउथ इंडियन रिवाज follow नहीं करना चाहिए, आखिरकार भला कैसे 5 से 10 मिनट के ritual से कोई शादी हो सकती है?
मेरे पेरेंट्स मेरी शादी में इस तरीके से पैसा बहा रहे थे कि menu card में लगभग 599 फूड आइट्मस शामिल होने जा रही थी, ये सब होना बिल्कुल उस मुहावरे की तरह था कि भाटिया जी को शादी में सर्दियों की स्पेशल डिश गाजर का हलवा छोड़ सूजी का हलवा ही खाने का मन है।
Read More:केरल जाने से पहले जरूर पढ़े इस girl gang का personal experience
इन तमाम सलाह-मशवरा के बाद फाइनली ये डिसाइड हुआ कि मेरी शादी पंजाबी और मलयाली दोनों तरीको से होगी लेकिन मेरी पंजाबी फैमली और मैं भी सुबह 8 बजे की शादी की बात को थोड़ी आसानी से digest नहीं कर पा रहे थे। आप ही सोचिए भला एक पंजाबी शादी और वो भी सुबह 8 बजे! मेरी बेस्ट फ्रेंड का कहना था कि मेरी शादी में अच्छा-खासा एक ‘Theatrical Punjabi Scene’ बना था।
इन सब बातों के बीच में मेरे फादर को एक बात क्लियर थी कि उन्हें कुछ suggestions पूरी तरह ignore करने होंगे। सही भी था क्योंकि मेरे पेरेंट्स के अरमान वाली शादी वाली लाइन के counter responses में सोच ही नहीं पाई।
फाइनली शादी हो गई, यहां से शुरू हुई असली journey एक inter-community newly-wed couple की।
लड़को का क्या है, वो तो manage कर ही लेते हैं पर हां वुमेन के पास बात करने के लिए बहुत कुछ होता है।
ऐसे ही आज मेरे पास भी कुछ खट्टी-मिठ्ठी travel tales हैं जिन्हें मैंने बहुत ज्यादा एंजॉय किया अपनी शादी के बाद।
पहली चीज जो बिल्कुल क्लियर थी कि मुझे मेरे husband के साथ Onam पर केरल जाना ही है, वैसे तो मेरे Father-in-law बहुत बिंदास रहते हैं और मेरी Mother-in-law बहुत ही ज्यादा pretty है पर traditional. ऐसे में उन्हें हमसे उम्मीद थी कि हम एक मंदिर जाएं और तमाम रिती-रिवाजों को निभाए। मैं और मेरे husband classic examples है opposites का। वो atheist और मैं secularly spiritual. आखिर में हमारे religious और spiritual सोच एक-दूसरे से मेल नहीं खाती है।
Read More:कोलकाता से पहले इंडिया के इन दो राज्यों में हैं फेमस फ्लोटिंग मार्केट्सअब सवाल यह था कि कैसे केरल की एक ट्रिप प्लान की जाए बिना मंदिरों का दौरा करे। वैसे यह केरल ट्रिप हमारी शादी के बाद की पहली ट्रिप थी, अब आप खुद ही सोच सकते हैं कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा था?
अब आप इस बारे में कुछ मत सोचिए क्योंकि मैं और मेरे husband शादी के दूसरे साल में केरल में Onam सेलिब्रेट करने के लिए गए थे। वैसे आपको बता दूं कि शादी के बाद का फस्ट Onam मिस करना बहुत ही बुरा था क्योंकि उन दिनों सिर्फ ऑफिस की स्टोरी लिखने में ही वक्त गवाया।
फाइनली मेरे husband ने मेरे ‘Sasuraal’ की ट्रिप प्लान की और मेरे in-laws अचानक हमारे केरल पहुंचने पर बहुत ज्यादा खुश हुए। एक ट्रेवलर के नजरिए से मैं ये बोल सकती हूं कि ये मेरी बेस्ट केरल ट्रिप थी इसलिए नहीं क्योंकि वो मेरा sasuraal था बल्कि city life से थोड़े टाइम के लिए ब्रेक मिल गया था।
मैं तो आपको यही कहूंगी कि एक बार ही सही आपको God’s Own Country जरूर जाना चाहिए। मेरे कुछ ऐसे interesting experience हैं, अगर आप केरल जाएं तो आपको इन्हें जरूर अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहिए।
- Munnar की चॉकलेट: इस हिल स्टेशन को ‘Heaven on Earth’ कहा जा सकता है। यहां चाय और कॉफी के plantations, साथ ही homemade chocolate के क्या कहने! शिमला, मसूरी और कसोल जैसे हिल स्टेशन से हम दिल्ली वाले थक-हार चुके हैं लेकि सच में Munnar बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसकी खूबसूरती आपको उसका कायल बना देगी। यहां की हवा में कुछ और ही बात है। यहां Attukal और Cheeyappara ऐसे waterfalls हैं जिसकी फोटो आप non-stop क्लिक करती रहेंगी।
- Backwaters में हाउसबॉट: अगर आप केरल गए हैं और Backwaters नहीं गए तो आपका केरल ट्रिप अधूरा है। Backwaters में हाउसबॉट पर रहना एक अलग ही experience है। हमने हाउसबॉट बुक किया और वहीं अलग तरीके की फीश बनाई। हाउसबॉट में रहना और केरल के टेस्टी फूड को एंजॉय करना ये experience जिंदगी भर याद रहेगा।
- Kozhikode की yummy biryani: : इस सिटी के architecture को देख Dutch और British का मजबूत प्रभाव नजर आता है लेकिन मेरा खास फोकस यहां के मालाबार फूड की तरफ था, यह खाना बहुत ही टेस्टी होता है। इस सिटी को Calicut भी कहा जाता है और यहां की Dum Biryani, Chatti Pathiri और Dal Halwaके टेस्ट को भुलाया नहीं जा सकता है।
- Guruvayur, the spiritual spot: Guruvayur, Thrissur District में है और जब हम पूरा परिवार साथ में थे तो भला इस जगह को कैसे याद नहीं करते? यह मंदिर देखने में भी बहुत ज्यादा सुन्दर है और एक साथ में कई शादियां इस मंदिर में होती हैं। White और gold कलर की साड़ी में एक साथ कई लड़कियों को देखना केरल की एक और खूबसूरत तस्वीर दिखाता है।
- तो ये थी कुछ special highlights पर इससे कहीं ज्यादा बहुत ही खूबसूरत memories में अपने साथ लेकर दिल्ली आ गई। Mannapuram और Varkala beach इन सब spots ने भी मेरी केरला ट्रिप को यादगार बना दिया। मेरे लिए केरला ट्रिप से ज्यादा खूबसूरत ट्रिप कोई और नहीं हो सकता था और वो बेस्ट ट्रेवल पार्टनर के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों