Girl gang के घूमने के लिए 'केरल' इंडिया की बेस्ट लोकेशन है। इसकी natural beauty की जितनी तारीफ की जाए, वो कम है। मैं निशा लोटनी जो उत्तराखंड के नैनिताल शहर से हूं या फिर आप यह कह सकते हो कि मैं पहाड़ों और खूबसूरत वादियों के बीच ही बड़ी हूई हूं, लेकिन आज मैं अपनी ट्रेवल डायरी से आपको केरल की खूबसूरती से मिलवाने जा रही हूं।
घूमने, मस्ती करने और छुट्टियां बिताने के लिए तमाम टूरिस्ट जगहों में से केरल सबसे बेहतरीन जगह है। इस टूरिस्ट प्लेस को लगभग हर घूमने वाला अपनी लिस्ट में शामिल करता है।
केरल ना केवल टूरिस्ट स्पॉट है बल्कि ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत और रेतीले समंदर के बेहतरीन किनारें, ऊंची पहाड़ियां और घने खूबसूरत जंगलों के लिए भी मशहूर है।
मैंने अपनी केरला ट्रिप को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए अपना ज्यादातर वक्त यहां के खूबसूरत समंदर के किनारे बिताया। लहरों के उतार और चढ़ाव के साथ खुद को बह जाने दिया। यहां की लहरों में एक धुन है, तरंग है, गीत है जिसे मैंने खूब सुना।
यूं तो हर समंदर की लहरों के पास कुछ नया और कुछ करिश्माई होता है लेकिन यहां की बात ही अलग है। यहां की लहरों से कुछ नया सीखने और करने की प्रेरणा मिलती है। तो चलिए मिलते हैं केरल के इन खूबसूरत किनारों से...
Kovalam Beach तिरुवेंदपुरम के Arabian Sea में है। इस बीच के बारे में जितना वर्णन किया जाए वो कम है। यहां की हवाएं और समंदर की लहरें एक लय में चलती हैं। रोमांचक और कुछ अलग करने वालों को ये beach काफी पसंद आता है। यहां की लहरों पर लोग तैरने आते हैं और खूब एंज्वॉय करते हैं।
Read More: हनीमून पर जा रही हैं केरल तो ये 10 जगहें देखना ना भूलें
कुरमकल पहाड़ियों पर स्थित इस खूबसूरत समंदर का मजा लेने के लिए लोग रात में निकलते हैं। चांदनी रात में इस बीच की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। रात में इसकी खूबसूरती को निहारना, एक असीम शांति का अनुभव दिलाता है।
इस खूबसूरत beach के किनारे कपल्स को बेहद मजा आता है वैसे अपनी girl gang के साथ भी थोड़ा रोमांटिक तो फील किया ही जा सकता है। यहां की रेत चमकीली है, इस पर नंगे पांव चलने का एक अलग ही मजा है।
Read More: जानिए क्या है केरल की अरोमा थेरपी में स्पेशल?
केरल के फेमस beaches में से एक नाम Hawa Beach का भी है। सुबह से लेकर रात तक यहां पर लोगों का मेला लगा रहता है। इस beach पर सुबह मछुआरों की भीड़ इकट्टा होती है। दिन के वक्त यहां लोग लहरों पर सनबाथ लेते हैं जबकि शाम को लोग इसकी प्राकृतिक सुंदरता को निहारने आते हैं।
अगर आप घूमने, मस्ती करने और रिलैक्स होकर कहीं दूर घूमने का प्लान कर रही हैं तो अपना बैग पैक कीजिए और निलक चलिए केरल की हवाओं की सैर करने क्योंकि यहां आकर आप अपने girl gang के साथ बेस्ट टाइम इस्पेंड कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।