इस मार्केट में 114 नावों पर सब्जियां, फल, मछली, मांस, अनाज, चावल, तेल और चाय की बिक्री की जाएगी और यह मार्केट सातों दिन 24 घंटे खुला रहेगा।
कोलकाता में जल्द ही राज्य का पहला फ्लोटिंग मार्केट खुलने जा रहा है। कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (KMDA) ने ईएम बाईपास की चौड़ीकरण के दौरान विस्थापित होने वाले हॉकरों के पुनर्वास के लिए शहर के साउथ किनारे पर फ्लोटिंग बाजार तैयार कर रहा है। लगभग 9 करोड़ की लागत से पाटुली के पास एक जलाशय में मार्केट स्थापित किया जाएगा।
KMDA के अधिकारियों के अनुसार इस मार्केट में सब्जियां, फल, मछली, मांस, अनाज, चावल, खाद्य तेल और चाय की बिक्री 114 नावों पर होगी और यह मार्केट सातों दिन 24 घंटे लोगों के लिए खुला रहेगा। साथ ही उनका कहना है कि गरिया के निकट पाटुली में कई हॉकरों को ईएम बाईपास की चौड़ीकरण की वजह से विस्थापित कर दिया गया था और उनके पुनर्वास को लेकर विचार किया जा रहा था। इसी कारण फैसला लिया गया कि एक ऐसा मार्केट तैयार किया जाए जो विशेष हो इसीलिए फ्लोटिंग मार्केट तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
यहां आपको बता दें कि ईएम बाईपास की चौड़ीकरण के लिए 3 साल पहले ही उक्त मार्केट को हटाने का निर्णय लिया गया था।
Image Courtesy: Pxhere
कोलकाता में फ्लोटिंग मार्केट तैयार करने के लिए 114 नावों की जरूरत है जिसमें से KMDA ने 32 नाव खरीद ली हैं और अन्य इस महीने के अंत तक खरीदी जानी हैं। हर नाव की लंबाई 10 फीट होगी जो विशेष रूप से तैयार की जा रही है। नाव पर दो स्टॉल होंगे।
इंडिया में श्रीनगर की डल झील और केरल में फ्लोटिंग मार्केट है और अगर पूरे वर्ल्ड की बात की जाएं तो फेमस फ्लोटिंग मार्केट बैंकॉक और सिंगापुर में हैं।
Read More: जानिए कश्मीर के इस पोस्ट ऑफिस में क्या है अनोखा?
Image Courtesy: Pxhere
कोलकाता के फ्लोटिंग मार्केट का लुक पटाया के फ्लोंटिंग मार्केट से कुछ मिलता जुलता होगा।
इस फ्लोटिंग मार्केट के किनारे पर सुलभ शौचालय भी बनाए जाएंगे। इस मार्केट में 200 से अधिक हॉकर्स को इस मार्केट में पुनर्वास किया जाएगा। शहरी विकास व नगर पालिका मामले के मंत्री फिरहाद हकीम ने मीडिया को बताया कि एक बार वो थाईलैंड गए थे जहां उन्होंने फ्लोटिंग मार्केट देखा था। उसे देखने के बाद ही उन्होंने कोलकाता में भी ऐसा ही मार्केट तैयार करने का प्लान बनाया। यह मार्केट थाईलैंड और इंडोनेशिया की तरह नहीं होगी पर कुछ मिलता जुलता जरूर होगा। यह मार्केट इंडिया की अन्य मार्केट्स की तरह होगी, सिर्फ फर्क इतना होगा कि यहां दुकान तैरने वाली नावें होंगी। अगर इस मार्केट का प्लान सफल रहा तो अन्य राज्यों में भी इस तरह की मार्केट्स खोली जाएंगी।
Read More: इंडिया की फेमस मार्केट्स देखने के लिए इन 7 जगहों पर जाना ना भूलें
Image Courtesy: Pxhere
श्रीनगर की डल झील पर बनी अस्थाई फ्लोटिंग मार्केट बहुत ही ज्यादा फेमस है। जम्मू और कश्मीर टूरिज्यम की official website के अनुआसार इस फ्लोटिंग मार्केट को इंडिया का फेमस सब्जी मार्केट भी माना जाता है जो अब तक इंडिया में अपनी तरह अनोखा मार्केट है।
यहां झील के किनारे पर ही अधिकतर सब्जियां उगाई जाती हैं और सुबह 5 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक यह मार्केट चलता है।
Image Courtesy: Pxhere
डल झील के अलावा केरल backwaters पर फ्लोटिंग मॉल बना हुआ है। Alapuzha में आपको फ्लोटिंग शॉपिंग मॉल नजर आ जाएगा। यह फ्लोटिंग शॉपिंग मॉल सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है और सुरक्षा कारणों के चलते एक समय में बोर्ड पर 20 लोगों को जाने की अनुमति है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।