इंडिया अपनी नेचुरल ब्य़ूटी के लिए जाना जाता है पर साथ ही यहां की कुछ ऐसी फेमस और अनोखी मार्केट्स हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप जब भी इन मार्केट्स के आसपास ट्रेवल करेंगी तो यहां घूम कर आना जरूर चाहेंगी।
इम्फाल (ईमा मार्केट)
Image Courtesy: Outlook India
ईमा मार्केट को मदर्स मार्केट भी कहा जाता है। इम्फाल की इस मार्केट में लगभग 30,000 से अधिक लेडिज एक लाइन में बैठती हैं और हस्तशिल्प, जूट की टोकरियां, कपड़े, मछली, किराने का सामान आदि बेचती हैं।
Read More: ये हैं इंडिया के टॉप 5 बेस्ट स्पा resorts
जयपुर (जौहरी मार्केट)
Image Courtesy: Flickr
अगर आप जयपुर ट्रेवल कर रही हैं तो ज्वैलरी के लिए जौहरी मार्केट ट्रेवल कर सकती हैं। यह मार्केट हवा महल के पास ही है।
सूरत (महिन्द्रापुरा डायमंड मार्केट)
Image Courtesy: pixabay
महिन्द्रापुरा डायमंड मार्केट सूरत का एक ऐसा मार्केट है जहां डायमंड आपको किसी सामान्य सामान की तरह बिकते हुए नज़र आ जाएंगे।
कोचि (ज्यू टाउन)
कोचि किला का ज्यू टाउन मार्केट अपने मसालों के लिए बहुत फेमस है। यहां के मसालों की खुशबू आपको इनकी छोटी-छोटी दुकानों की तरफ खींच लेगी।
Read More: कोलकाता से पहले इंडिया के इन दो राज्यों में हैं फेमस प्लोटिंग मार्केट्स
यूपी (कनौज मार्केट)
Image Courtesy: Amazingindiablog
यूपी के कनौज मार्केट में आपको कई तरह की इत्र मिल जाएंगे। साथ ही इस मार्केट से आप गुलाब जल भी खरीद सकती हैं।
मुंबई (दादर फूल मार्केट)
Image Courtesy: Cloudfront
वैसे तो मुंबई में कई फेमस मार्केट हैं पर यहां की दादर फूल मार्केट टूरिस्ट को बहुत पसंद आती है। फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए ये मार्केट तोहफे से कम नहीं है।
हैदराबाद (लाद मार्केट)
Image Courtesy: Swadesh Unnatisilks
चारमीनार स्मारक के पास स्थित हैदराबाद के इस मार्केट में चूडियां, कीमती पत्थर और मोती मिलते हैं। ये मार्केट छोटी-छोटी गलियों में फैला हुआ है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों