घर से ऑफिस और ऑफिस से घर इन दोनों चीजों में ही सारा टाइम निकल जाता है। इसके बाद अगर कुछ टाइम बचता है तो वो ट्रेवलिंग में निकल जाता है। यहां ट्रेवलिंग से मतलब मेरा खूबसूरत वादियों में घूमने से नहीं है।
बस और मेट्रो के धक्के, ऑटो और रिक्शे वाले से 10 से 20 रुपये के लिए लड़ने में ही टाइम निकल जाता है। ये है हमारी ट्रेवलिंग...। हर रोज ऐसे ही ट्रेवलिंग करने के बाद मैंने सोचा कि क्यों ना अपने साथ टाइम इस्पेंड करने के लिए ट्रेवलिंग किया जाए, पर हां इस ट्रेवलिंग में भी मुझे थकना नहीं था।
ऐसे ही बैठे-बैठे गूगल देवता से पूछा कि आप ही बताओ कि ट्रेवलिंग में बिना थके कैसे खुद के साथ बेस्ट टाइम इस्पेंड किया जा सकता है। कुछ टाइम रिसर्च करने के बाद गूगल देवता से जवाब मिला कि ट्रेवलिंग के साथ-साथ अगर बेस्ट स्पा मिल जाए तो इससे बेस्ट कुछ और हो ही नहीं सकता है।
इंडिया में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां घूमने के साथ-साथ देशी से लेकर विदेशी तक स्पा कराने के लिए आते हैं। क्या आप जगहों के बारे में जानती हैं? मैं तो नहीं जानती थी कि उत्तराखंड से लेकर हिमाचल में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां जिंदगी में एक बार जरूर स्पा कराने के लिए जाना चाहिए।
गढ़वाल में है ‘Ananda–In the Himalayas’
‘Ananda–In the Himalayas’ यहां देशी से लेकर विदेशी तक स्पा कराने के लिए आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यहां स्पा थेरेपी लेने से आप अपनी सारी थकान कुछ मिनटों में ही भूला देते हैं।
उत्तराखंड के गढ़वाल में यह जगह स्थित है, ऊपर फोटो में आपको जो जगहें नजर आ रही है वो ‘Ananda–In the Himalayas’. इस फोटो को देखने के बाद से ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं कि यहां कितने बेहतरीन अंदाज में स्पा किया जाता होगा।
यहां सवाल बजट का नहीं है। मुझे लगता है कि अगर कुछ हजार खर्च करके मैं धरती पर ही जन्नत को महसूस कर सकती हूं तो भला फिर क्यों ना मैं एक बार ही सही यहां स्पा लेने क्यों ना जाऊं।
Image Courtesy: Khyber Himalayan Resort & Spa
गुलमर्ग में है ‘Khyber Himalayan Resort & Spa’
गुलमर्ग का मतलब होता है ‘फूलों की वादी’। इंडिया में गुलमर्ग एक ऐसी जगह है जहां एक बार अगर आंखे उठाकर किसी चीज को देखो तो एक बार भी आंखें नीचे करने का मन नहीं करता है।
इसी जगह पर Khyber Himalayan Resort & Spa है, जहां कुछ दिन गुजारे जा सकते हैं। इस resort में लगभग 85 कमरें हैं जहां से गुलमर्ग की बेहद ही सुन्दर वादियां नजर आती हैं। इस resort की Ayurvedic therapies and aromatherapy बहुत ही फेमस है।
मैंने तो सोच लिया है इस बार जब भी कश्मीर जाने का प्लान बनेगा तो Khyber Himalayan Resort & Spa की ayurvedic थेरेपी जरूर करवाई जाएगी।
Read More: ऐसी 5 जगहें जिन्हें आप साल भर में कभी भी घूमने जा सकती हैं
Image Courtesy: Wildflower Hall
शिमला से थोड़ी दूरी पर है यह ‘Wildflower Hall’
Wildflower Hall में आपको इंडिया का बेस्ट स्पा कराने का मौका मिल सकता है। यह Oberoi chain का पार्ट है। यह जगह शिमला से 40 मिनट की दूरी पर ही स्थित है।
यहां aromatherapy और Ayurveda based treatments किए जाते हैं, साथ ही इस जगह पर योगा भी कराई जाती है।
अब आप कुछ ही सोच सकती हैं कि शिमला की fresh air में यहां जाकर स्पा कराने के क्या मजा होंगे। आप जब भी शिमला की तरफ ट्रेवल करें, आप यहां जाकर स्पा करा सकती हैं।
Read More: इंडिया के अलावा आप अपने girl gang के साथ इन 4 देशों में कर सकती हैं ट्रिप प्लान
Image Courtesy: The Himalayan Spa Resort
मनाली में है ‘The Himalayan Spa Resort’
मनाली में The Himalayan Spa Resort है, जहां जाकर बेस्ट स्पा कराया जा सकता है। मनाली एक ऐसी जगह हैं जहां पूरे साल ही टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में अगर आप तीन या चार दिन का मनाली ट्रिप प्लान कर रही हैं तो आप The Himalayan Spa Resort ट्राई कर सकती हैं।
मनाली में बर्फ से ढकी वादियों के बीच में अगर अच्छा सा स्पा भी मिल जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है।
Image Courtesy: The Terraces Spa Resort
Kanatal में हैं ‘The Terraces Spa Resort’
मसूरी से ज्यादा दूर नहीं है Kanatal, यहां पर The Terraces Spa Resort है जहां स्पा थेरेपी दी जाती है। इस resort में लगभग 20 कमरें हैं। कमरों का डिजाइन भी बहुत ही सुन्दर है।
यह resort जंगल के बीचो-बीच बना हुआ है जिस कारण यहां काफी शांति रहती है। अगर आप कभी भी मसूरी का ट्रिप प्लान करें तो आप एक बार इस resort में स्पा कराने जरूर जा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों