ऐसी 5 जगहें जिन्हें आप साल भर में कभी भी घूमने जा सकती हैं

यदि आप घूमने की शौकीन हैं और आप ट्रेवलिंग के लिए किसी विशेष मौसम और टाइम को नहीं देखती हैं तो आइए आपको बताते हैं ऐसी 5 जगहों के बारे में जहां आप पूरे साल में कभी भी घूमने के लिए जा सकती हैं।

travel anytime places big

ये तो आपको पता होगा कि गर्मियों के दिनों में किन जगहों पर घूमने के लिए जाया जाता है, लेकिन क्या आपको ये पता है कि ऐसी कौन सी जगहें हैं जहां पूरे साल कभी भी घूमने के लिए जाया जा सकता है।

यदि आप घूमने की शौकीन हैं और आप ट्रेवलिंग के लिए किसी विशेष मौसम और टाइम को नहीं देखती हैं तो आइए आपको बताते हैं ऐसी 5 जगहों के बारे में जहां आप पूरे साल में कभी भी घूमने के लिए जा सकती हैं।

ये हिल स्टेशन साल भर घूमा जा सकता है

दार्जलिंग ईस्ट इंडिया का एक शानदार हिल स्टेशन है। यहां गर्मियों में तो आप जा ही सकती हैं और यहां साल भर में भी आप कभी भी घूमने जा सकती हैं। यहां की पहाड़ियां और वादियां आपकी ट्रिप को शानदार बना देंगी। दार्जिंलिंग को ‘पहाड़ो की रानी’ भी कहा जाता है इसलिए यहां घूमने के लिए लोग साल भर आते हैं।

अगर आप दार्जिंलिंग जाए तो टाइगर हिल देखने ना भूलें। यह दार्जिलिंग शहर से 14 किलोमीटर दूर 8482 फीट की ऊचाई पर स्थित है। इस हिल पर चढ़ाई करने में सबसे ज्यादा एंजॉय होता है।

दार्जिंलिंग की टॉय ट्रेन भी ट्राई करना ना भूलें। यह जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक 78 किलोमीटर के लम्बे ट्रैक पर टेढ़े-मेढ़े रास्तो से होकर गुजरती है और इस बीच आपको खूबसूरत नजारें भी नजर आएंगे।

अगर हम यहां दार्जिलिंग की बात कर रहे हैं तो इस जगह से जुड़ी एक बात आपको बता दें कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दार्जिलिंग और कलिंगपोंग की पहाड़ियों से सुरक्षा बलों की चार और कंपनियां हटाने की अनुमति दे दी है। साथ ही सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से एजी ने कहा है कि दार्जिलिंग में हालात अब काबू में हैं और हाईवे भी क्लियर हो चुका है।

travel anytime places Inside

Image Courtesy: Wikimedia

महाराष्ट्र की ये दो जगहें साल भर में कभी भी घूमे

महाराष्ट्र के ऐसे दो खूबसूरत हिल स्टेशन जो अपनी खूबसूरती और आकर्षक गुफाओं की वजह से पूरे वर्ल्ड में फेमस हैं उन्हें आप साल भर में कभी भी घूम सकती हैं।

यहां बात हो रही है लोनावला और खंडाला की। मुंबई से पूना जाते समय खंडाला पहले आता है और पूना से मुंबई आते हुए लोनावला पहले आता है। लोनावला और खंडाला में कारला और बेडसा जैसी फेमस गुफाएं हैं।

आपको आमिर खान का गाना तो याद होगा 'आती क्या खंडाला’। खंडाला बेहद ही शांत और छोटा हिल स्टेशन है इसलिए इसे कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है। वहीं दूसरी तरफ लोनावला अपने प्राकृतिक दृश्यों और आकर्षक गुफाओं की वजह से टूरिस्टों को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करता है। कारला गुफा खंडाला के मुख्य आकर्षणों में से एक है। यह गुफा 15 मीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी है। वहीं दूसरी तरफ भाजा की गुफा लोनावला के आकर्षणों में से एक है। इस गुफा के अंदर 18 गुफाएं हैं जो भिन्न भिन्न शैली में बनी हुई हैं।

travel anytime places Inside

Image Courtesy: Wikimedia

इस जगह साल भर रहता है सुहाना मौसम

तमिलनाडु की संस्कृ ति और सुंदरता टूरिस्टों का मन मोह लेती है। यहां टूरिस्टों के लिए बहुत कुछ खास और बेहतरीन है। यहां Kodaikanal और Kotagiri जैसी जगहें अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के कारण टूरिस्टों को लुभाती हैं। तमिलनाडु में Yercaud एक अन्यa फेमस हिल स्टेकशन है जबकि Kolli Hills और Valparai ऐसे हिल स्टेीशन हैं जो बेहद सुंदर हैं लेकिन ज्यादा टूरिस्टों की भीड़ यहां नहीं दिखती है इसलिए आप शांति के लिए इन हिल स्टेशन पर जा सकती हैं।

travel anytime places goa

Image Courtesy: Wikimedia

यहां साल भर रहता है रोमांटिक मौसम

गोवा में साल भर रोमांटिक मौसम रहता है इसलिए यहां आप पूरे साल में कभी भी घूमने जा सकती हैं। गोवा के चर्च बेहद फेमस हैं। गोवा के इतिहास में पुर्तगालियों के लंबे समय तक रहने की वजह से यहां के चर्च बहुत ही सुन्दर हैं। गोवा के कुछ फेमस चर्च हैं जैसे सेंट कैथेड्रल चर्च, सेंट ऑगस्टीन चर्च और बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस हैं। ज्यादातर लोग इन फेमस चर्च को देखने के लिए आते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP